Loading election data...

Coronavirus Update: पटाखों पर जारी रहेगा बैन, एक्टिव कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या बनी वजह

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण यानी एनजीटी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के उन राज्यों और शहरों में पटाखों पर बैन की अवधि बढ़ा दी है जहां हवा की गुणवत्ता खराब है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 4:20 PM

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण यानी एनजीटी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के उन राज्यों और शहरों में पटाखों पर बैन की अवधि बढ़ा दी है जहां हवा की गुणवत्ता खराब है. दिवाली के समय पटाखों पर लगाया गया बैन उन शहरों और राज्यों में जारी रहेगा जहां वायु प्रदूषण की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब या अति गंभीर श्रेणी में आता है.

एक्टिव मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता की वजह

जानकारी के मुताबिक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कोरोना महामारी के बीच कोरोना के बढ़ते एक्टिव मरीजों की संख्या को देखकर ये फैसला लिया है. सर्दियों की शुरुआत हो गई है. राजधानी दिल्ली सहित बाकी राज्यों में जहां वायु प्रदूषण की समस्या ज्यादा है, वहां फॉग और स्मॉग की वजह से उपजी नमी ने कोरोना संक्रमण की समस्या को बढ़ा दिया है.

दीवाली के समय से जारी है पटाखों लगा बैन

दीवाली के समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित तकरीबन 18 राज्यों को एनजीटी ने नोटिस जारी किया था. इसमें इन राज्यों से कहा गया था कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाया गया है बताएं. इसी आलोक में राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों ने पटाखों की खरीद, बिक्री और उनके बिकने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कुछ राज्यों ने पटाखे जलाने का समय नियत कर दिया था, वहीं कुछ राज्यों ने केवल ग्रीन पटाखों की खरीद और बिक्री की अनुमति दी थी.

दिल्ली सहित इन राज्यों में गंभीर वायु प्रदूषण

इस वक्त भारत में तकरीबन आठ राज्य कोरोना के एक्टिव मरीजों की बढ़ती संख्या से परेशान हैं. इनमें दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र सहित कुछ दक्षिण भारतीय राज्य हैं. सर्दियों का मौसम है. घना कोहरा और प्रदूषण की वजह से कोरोना संकट और गंभीर हो गया है. आने वाले समय में क्रिसमस और न्यू ईयर है. इन दोनों मौकों पर जमकर आतिशबाजी की जाती है. शायद यही वजह है कि एनजीटी ने पटाखों की बिक्री और खरीद पर लगा बैन बढ़ा दिया है.

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version