मनी लॉन्ड्रिंग केस : डी के शिवकुमार नहीं होंगे ईडी के सामने पेश ? बतायी ये वजह
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि उनकी ओर से कुछ दस्तावेज जांच एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत किये जा चुके हैं लेकिन, ईडी की ओर से कुछ और दस्तावेज मांगे गये हैं, जिन्हें वे जांच अधिकारी के समक्ष पेश करेंगे.
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार और उनके सांसद भाई डी के सुरेश को सोमवार (सात नवंबर) को पेश होने के लिए समन भेजा था. हालांकि खबर आ रही है कि आज वे ईडी के जांच अधिकारी के समक्ष पेश नहीं होंगे.
मामले को लेकर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि वे ईडी के सामने पेश नहीं हो पाएंगे. इसकी वजह भी उनकी ओर से बतायी गयी है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता के जन्मदिन कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं जिस वजह से वे पेश होने में असमर्थ हैं. पिछले दिनों शिवकुमार ने इस बाबत मीडिया से बात की थी और कहा था कि नेशनल हेराल्ड एंड यंग इंडिया मामले के जांच अधिकारी (आईओ) अब बदल चुके हैं. मुझे और मेरे भाई को एक समन मिला है जिसमें हमें सात नवंबर को कुछ दस्तावेजों के साथ पेश होने की बात कही गयी है.
I will not appear before ED tomorrow, will be participating in a party worker's birthday event, says Karnataka Congress chief DK Shivakumar https://t.co/oQ4R4kkWr9
— ANI (@ANI) November 6, 2022
अलग-अलग मामले दर्ज
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि उनकी ओर से कुछ दस्तावेज जांच एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत किये जा चुके हैं लेकिन, ईडी की ओर से कुछ और दस्तावेज मांगे गये हैं, जिन्हें वे जांच अधिकारी के समक्ष पेश करेंगे. उनके मुताबिक ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं.
Also Read: National Herald case: सोनिया गांधी की बढ़ी मुश्किलें, जानें क्या है नेशनल हेराल्ड केस
कानूनी लड़ाई से पीछे हटने वाला नहीं : शिवकुमार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ईडी और सीबीआई ने मेरे खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया है. मैंने यह कहते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है कि ऐसा नहीं किया जा सकता. हमें देखना होगा कि कानून क्या कहता है. शिवकुमार ने आश्चर्य जताया कि जांच एजेंसियां उनके पीछे क्यों पड़ी हैं ? उन्होंने कहा कि मैं कानूनी लड़ाई से पीछे हटने वाला नहीं हूं. मुझे नहीं पता कि वे बार-बार समन भेजकर मुझे क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं.
सोनिया गांधी, राहुल गांधी से हो चुकी है पूछताछ
यहां चर्चा कर दें कि नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पिछले कुछ महीनों में ईडी ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे और पवन बंसल सहित कई लोगों से पूछताछ की है.
भाषा इनपुट के साथ