National Herald Case: राष्ट्रपति से दिल्ली पुलिस की शिकायत करेगी कांग्रेस, लगाये हैं ये गंभीर आरोप
National Herald Case: राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ से नाराज कांग्रेस पार्टी अब राष्ट्रपति भवन जाने की तैयारी में है. पार्टी का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर नेताओं के साथ बदतमीजी की. पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगा.
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ से कांग्रेस पार्टी नाराज है. पूरी पार्टी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने दिल्ली पुलिस की राष्ट्रपति से शिकायत करने का मन बनाया है. दिल्ली पुलिस पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाये हैं. पार्टी का आरोप है कि बुधवार को दिल्ली पुलिस जबरन कांग्रेस मुख्यालय में घुसी और पार्टी के नेताओं के साथ बदतमीजी की. शुक्रवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलेगा और उन्हें एक ज्ञापन सौंपेगा.
दिल्ली पुलिस पर कांग्रेस ने लगाये हैं ये आरोप
दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि पार्टी मुख्यालय में घुसकर दिल्ली पुलिस ने पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की. बल प्रयोग किया. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इससे साफ इंकार किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस की शिकायत की जांच की गयी है. कांग्रेस ने आरोप लगाये हैं कि पार्टी मुख्यालय में पुलिस ने बदतमीजी की. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
Also Read: अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- ईडी ने राहुल गांधी के साथ किया अमानवीय व्यवहार
17 जून को नहीं होने दिया जायेगा गैरकानूनी जमावड़ा
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के प्रवेश द्वार से किसी को पकड़ने की कोशिश की. स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने यह भी बताया कि पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने संबंधी एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार को जब राहुल गांधी ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होंगे, तब के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. हुडा ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि उस दिन गैरकानूनी रूप से कोई जमावड़ा न लग सके.
A delegation of Congress leaders to meet President Kovind tomorrow and submit a memorandum on the issue of entry of Police into party headquarters and misbehaving with party MPs during the protest against the Enforcement Directorate probe on Rahul Gandhi in National Herald case.
— ANI (@ANI) June 16, 2022
क्षेत्र में अब भी लागू है धारा 144
उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 अब भी लागू है. इसलिए बेपवजह लोगों के जमा होने पर रोक है. पुलिस अब लोगों को गैरकानूनी तरीके से जमा होने से रोकने के लिए पूरी योजना के साथ आगे बढ़ेगी. उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की राहुल गांधी से पूछताछ से कांग्रेस पार्टी नाराज है. दिल्ली समेत देश भर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.