लाइव अपडेट
राहुल गांधी से ईडी की पूतछात जारी
राहुल गांधी से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है. पांचवें दिन राहुल गांधी को ईडी ने समन जारी किया था, जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ईडी कार्यालय पहुंचे हैं. जहां उनसे पूछताछ हो रही है.
राहुल से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह
कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध करते हुए सोमवार को सत्याग्रह किया. अग्निपथ योजना और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिये थे.
कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई पर मोदी सरकार पर उठाया सवाल
कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा नीत केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है.
राहुल गांधी से इन मामलों में ईडी ने की पूछताछ
‘यंग इंडियन' की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड' के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्था के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े सवाल राहुल गांधी से पूछे गए गए हैं.
23 जून को ईडी के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी
राहुल गांधी से पूछताछ के बाद ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. सोनिया गांधी को ईडी ने 23 जून को तलब किया है.
राहुल गांधी से हो चुकी है अबतक 40 घंटे की पूछताछ
पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन और सोमवार को फिर से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. 52 वर्षीय राहुल गांधी से अब तक 40 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए.
राहुल गांधी से सोमवार को ईडी ने की 12 घंटे पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से चौथे दिन सोमवार को करीब 12 घंटे पूछताछ की. मध्य दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय से राहुल गांधी रात करीब 12:30 बजे बाहर निकले.
राहुल गांधी से ईडी आज पांचवें दिन करेगी पूछताछ
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी आज पांचवें दिन पूछताछ करेगी. सोमवार को ईडी ने राहुल गांधी से 12 घंटे की पूछताछ की थी.