नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ के लिए ईडी (ED) के खिलाफ दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता का एक शर्मनाक हरकत सामने आया है. सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा (Netta D’souza) ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर थूक दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
#WATCH | Mahila Congress President Netta D'Souza spits at police personnel during a protest with party workers in Delhi against ED for questioning Congress leader Rahul Gandhi in the National Herald case. pic.twitter.com/cPBIntJq1p
— ANI (@ANI) June 21, 2022
केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय के आसपास विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है. वहीं दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. बता दें कि राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में चार दिनों की पूछताछ के बाद मंगलवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए और जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है.
अब तक की पूछताछ में राहुल गांधी से यंग इंडियन की स्थापना, नेशनल हेराल्ड के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्थान के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े सवाल पूछे गए गए हैं. यंग इंडियन के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी ईडी ने इसी मामले में 23 जून को तलब किया है. कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते सोनिया को हाल ही में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें सोमवार की शाम छुट्टी मिली. कांग्रेस का कहना है कि चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है.
Also Read: National Herald Case Live Updates: राहुल गांधी से 5वें दिन ईडी की पूछताछ, कांग्रेस का सत्याग्रह
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE