29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Herald Case: विदेश से वापस लौटे राहुल गांधी, 13 जून को ED के समक्ष होंगे पेश

कांग्रेस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राहुल गांधी कल रात विदेश से दिल्ली लौट आए हैं. समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष 13 जून को पेश होने के लिए नए समन जारी किया था.

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए 13 जून को पेश होने के लिए नए समन जारी किया था. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी. ईडी ने इससे पहले कांग्रेस नेता गांधी को दो जून को पेश होने के लिए कहा था लेकिन गांधी ने पेश होने के लिए कोई दूसरी तरीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं. फिलहाल कांग्रेस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राहुल गांधी कल रात विदेश से दिल्ली लौट आए हैं.

धनशोधन मामले में बयान दर्ज करना चाहती है ED

अधिकारियों ने राहुल गांधी को दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय में 13 जून को पेश होने को कहा गया है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) को ईडी ने आठ जून को तलब किया है. यह मामला पार्टी समर्थित यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था. समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का है. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी धनशोधन निवारण अधिनियम ( PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है.

Also Read: नेशनल हेराल्ड केस गांधी परिवार के लिए बना गले की हड्डी, जानिए क्या है पूरा मामला
ईडी ने जांच के तहत इन नेताओं से की पूछताछ

नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित किया जाता है और उसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है. ईडी ने जांच के तहत हाल में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से भी पूछताछ की थी. अधिकारियों ने कहा था कि ईडी सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ कर वित्तीय लेनदेन, यंग इंडियन के प्रवर्तकों तथा एजेएल की भूमिका के बारे में पता लगाना चाहती है. यहां की एक निचली अदालत द्वारा यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लेने के बाद एजेंसी ने पीएमएलए के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया था.

स्वामी ने 2013 में दर्ज कराया था मामला

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संबंध में 2013 में एक शिकायत दर्ज कराई थी. कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस सप्ताह के शुरू में संवाददाताओं से कहा था कि मोदी सरकार को यह पता होना चाहिए कि इस तरह के झूठे और फर्जी मामले दर्ज कर वह अपनी कायराना साजिश में सफल नहीं हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें