Breaking News LIVE : कर्नाटक विधान परिषद की तीन सीटों के लिए उपचुनाव 30 जून को

Breaking News Today LIVE Updates 6 June 2023: ओडिशा रेल हादसे में मरने वाले 278 लोगों में से 101 शवों की पहचान अभी नहीं हो पायी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक पैन-इंडिया डार्क नेट ड्रग तस्करी कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा है कि उन्हें जेल में डाला जा सकता है. बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के ढहने के मामले की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ

By Amitabh Kumar | June 6, 2023 8:37 PM

मुख्य बातें

Breaking News Today LIVE Updates 6 June 2023: ओडिशा रेल हादसे में मरने वाले 278 लोगों में से 101 शवों की पहचान अभी नहीं हो पायी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक पैन-इंडिया डार्क नेट ड्रग तस्करी कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा है कि उन्हें जेल में डाला जा सकता है. बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के ढहने के मामले की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

मध्य प्रदेश में दलित व्यक्ति की बारात पर पथराव, 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दलित व्यक्ति की बारात को लेकर हुए विवाद में कथित रूप से पथराव के मामले में 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार को बक्साहा थाना क्षेत्र के चौरई गांव में हुई, जब एक दलित व्यक्ति की बारात पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि पुलिस बल गांव पहुंचा और जुलूस एवं अन्य कार्यक्रम सुरक्षित तरीके से संपन्न हुए. अधिकारी ने कहा कि पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र के पालघर में दीवार गिरने से तीन महिलाओं की मौत

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मंगलवार दोपहर एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना विरार इलाके के मनवेलपाड़ा में एक निर्माण स्थल पर अपराह्न करीब चार बजे हुई. उन्होंने कहा कि महिलाओं को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान शौबाई सुले (45), लक्ष्मी घवणे (45) और राधा नवघरे (40) के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि इस घटना में एक अन्य महिला घायल हो गई और उसका इलाज जारी है. विरार पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कर्नाटक विधान परिषद की तीन सीटों के लिए उपचुनाव 30 जून को

निर्वाचन आयोग कर्नाटक विधान परिषद की तीन सीटों पर 30 जून को उपचुनाव कराएगा. ये सीटें हाल में हुए विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सदस्यों के इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं. आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाबूराव चिंचनसुर, आर शंकर और लक्ष्मण सावदी के इस्तीफों के कारण विधान परिषद की सीटें खाली हुई हैं. तीनों ने विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन सिर्फ सावदी जीते सके, जबकि गुरमीतकाल से कांग्रेस के उम्मीदवार चिंचनसुर और रानीबेन्नूर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार आर शंकर हार गए. अधिसूचना 13 जून को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जून है. नामांकन पत्रों की जांच 21 जून को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 23 जून है. मतदान 30 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा, जिसमें विधानसभा के सदस्य हिस्सा लेंगे. मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे होगी.

हैती में 4.9 तीव्रता का भूकंप, तीन लोगों की मौत

कैरेबियाई देश हैती में मंगलवार तड़के 4.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के अनुसार, भूकंप के ये झटके दक्षिणी तटीय शहर जेरेमी के पास महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र सतह से छह मील (10 किलोमीटर) की गहराई में स्थित था. जेरेमी में विश्व खाद्य कार्यक्रम के एक अधिकारी एरिक मपिताबकाना ने एसोसिएटेड प्रेस से फोन पर कहा कि मुझे लगा कि पूरा घर मेरे ऊपर गिर जाएगा. जेरेमी में हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी फ्रैंकेल मैजिनेयर ने एपी को बताया कि तीन लोगों के शव एक ढहे हुए मकान के मलबे में दबे मिले जहां पर बचावकर्ता और लोगों की तलाश कर रहे हैं.

रूस के मगदान में एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया का एक विमान की तकनीकी खराबी की वजह से रूस के मगदान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को एयर इंडिया के एक विमान को इंजन में खराबी के कारण रूस के मगदान की ओर मोड़ दिया गया. विमान रूस में सुरक्षित उतरात. उन्होंने कहा कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान एआई173 में इसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. विमान में सवार 216 यात्रियों और 16 चालक दल के साथ उड़ान को डायवर्ट किया गया और रूस के मगदान हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया. यात्रियों को सभी सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किए जाएंगे. विमान की जरूरी जांच शुरू कर दी गई है.

सचिन पायलट 11 जून को नई पार्टी का करेंगे ऐलान, एसएस रंधावा ने कहा- पता नहीं

राजस्थान के लिए सचिन पायलट की ओर से 11 जून को नई पार्टी की घोषणा करने की संभावना की खबरों पर राजस्थान कांग्रेस पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मैं यह आपसे सुन रहा हूं. मुझे लगता है कि ऐसा कुछ नहीं है. वे पहले भी नहीं चाहते थे और न ही अभी चाहते हैं.

मध्य प्रदेश के दमोह में जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकी गई

मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकी गई. जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों ने अचानक मेरे उपर स्याही फेंक दी. मैं उनके नाम नहीं जानता हूं. वे किसी गंगा-यमुना प्रकरण की बात कर रहे थे, जिसकी मुझे जांच भी नहीं दी गई है. इनके कुछ बिल बकाया रह रहे थे. वे लेट जमा करने के कारण पैसे लैप्स हो गए, तो बदले की भावना से उन्होंने ऐसा किया.

जम्मू हवाई अड्डे पर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रसाद सह स्मारिका काउंटर का उद्घाटन

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू हवाई अड्डे पर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रसाद सह स्मारिका काउंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जो यात्री माता के भवन नहीं पहुंच पा रहे हैं और प्रसाद चाहते हैं, उनके लिए श्राइन बोर्ड ने एयरपोर्ट पर प्रसाद काउंटर खोला है.

'हम JDS को मजबूत करेंगे', 2024 में बीजेपी के साथ गठबंधन पर बोले एचडी कुमारस्वामी

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमेशा अलग तरह के नतीजे आते हैं. 1999 से अगर आप देखें तो लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में बहुत अंतर है. अगर भाजपा और कांग्रेस को लगता है कि जेडीएस खत्म हो चुकी है, तो वे गलत सोच रहे हैं. हमारे पार्टी कार्यकर्ता अपनी ताकत और अस्तित्व दिखाएंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीएस के भाजपा के साथ जाने के सवाल पर जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपनी पार्टी को अपने दम पर विकसित करना है.

इस सरकार में जवाबदेही का 'ज' तक नहीं : कांग्रेस

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि रेल हादसे में करीब 300 लोगों की जान चली गयी है और आज भी इसका जवाब नहीं है क‍ि इन मौतों का जिम्‍मेदार कौन है? रेल से इस देश का आम आदमी सफर करता है. कल जब हम-आप, आपका पर‍िवार, देश के लोग रेल में बैठेंगे तो यह याद रखें क‍ि आप यह सफर अपने र‍िस्‍क पर कर रहे हैं, सरकार की कोई ज‍िम्‍म्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब नैतिक ज़िम्मेदारी लेकर रेल मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए, तब ध्यान भटकाने के लिए नई-नई थ्योरी रची जा रही है. इस सरकार में जवाबदेही का 'ज' तक नहीं है.

विपक्षी दलों के एक साथ आने पर क्या बोले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा

2024 के चुनावों के लिए विपक्षी दलों के एक साथ आने के बारे में पूछे जाने पर जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि हमने कोई चर्चा नहीं की है. सबसे पहले, हम स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं.

रेल मंत्री का इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं, बोले पूर्व प्रधानमंत्री

बालासोर ट्रेन त्रासदी पर जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने दकहा कि रेल मंत्री ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. वह चीजों को नॉर्मल करने में जुटे हुए हैं. इस तरह उनका इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं है.

दुर्घटना के तुरंत बाद ही हेल्प डेस्क स्थापित

जितिन यादव (ADM हावड़ा, पश्चिम बंगाल) ने कहा कि बालासोर दुर्घटना के तुरंत बाद ही हेल्प डेस्क स्थापित किया गया था. पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी लोगों की हम भाषा, प्रशासनिक असंयम, डीएनए टेस्ट में भी सहायता कर रहे हैं.

KTF की फंडिंग के मामले में पंजाब और हरियाणा में NIA की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के लिए पैसे जुटाने की आपराधिक साजिश के संबंध में आज पंजाब में 9 और हरियाणा में एक स्थान पर तलाशी ली.

मणिपुर के सेरौ इलाके में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद

सेना की ओर से बताया गया है कि मणिपुर के सेरौ इलाके में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया जबकि असम राइफल्स के दो जवान घायल हुए हैं.

रेलवे ट्रैक पूरी तरह सक्रिय

अतुल करवाल ( DG, NDRF, दिल्ली) ने कहा कि बालासोर दुर्घटनास्थल पर हमारी पहली टीम घटना के 1 घंटा 10 मिनट के अंदर पहुंच गयी थी और फिर हमारी 8 टीमें पहुंची. ODRAF ने भी बहुत अच्छा काम किया. ऑपरेशन खत्म हो चुका है, रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है.

फॉरेंसिक और सीबीआई की टीम घटनास्थल पर मौजूद जांच में रेलवे कर रहा है मदद

आदित्य कुमार चौधरी (सीपीआरओ, दक्षिण पूर्व रेलवे) ने कहा कि फॉरेंसिक और सीबीआई की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. वे सबूत जुटा रहे हैं और अपनी जांच कर रहे हैं. रेलवे उनकी मदद कर रहा है. जांच के दौरान सभी कोणों से सीबीआई द्वारा जांच की जाएगी.

किराए के घर में रहने वालों को भी 200 यूनिट मुफ्त बिजली

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य में किराए के घर में रहने वालों सहित सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी.

धर्म विचार का विषय

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि धर्म विचार का विषय है. धर्म राजनीतिक प्रचार का विषय नहीं है. यह तैनाव करने के लिए हो रहा है. यह बांटने की राजनीति है. ये(भाजपा) चाहते हैं कि एक आवाज़ न हो.

पंजाब में 9 और हरियाणा में एक स्थान पर तलाशी ली गयी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के लिए पैसे जुटाने और सीमा पार से इसके लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक की तस्करी करने की आपराधिक साजिश के संबंध में आज पंजाब में 9 और हरियाणा में एक स्थान पर तलाशी ली.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या घटकर 3,001 हुई

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 124 नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,91,880 हो गयी है. वहीं, इराज करा रहे मरीजों की संख्या 3,193 से घटकर 3,001 रह गयी है.

मणिपुर में हिंसा का दौर जारी

भारतीय सेना की ओर से जानकारी दी गयी कि मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. 5-6 जून की रात सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के समूह के बीच गोलीबारी हुई जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया, जबकि असम राइफल्स के दो जवानों को सेरौ/सुगनू में गोलियां लगीं. सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

AHSEC ने 12वीं क्लास के परिणाम घोषित किये

असम उच्च माध्यमिक परिषद (AHSEC) ने आज 12वीं क्लास (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम) के परिणाम घोषित कर दिये. इस वर्ष आर्ट्स में 70.12%, कॉमर्स में 79.57% और साइंस में 84.96% छात्र पास हुए. परिक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नागांव में छात्र खुशी मनाते दिखे.

बहनागा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं सामान्य

ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं सामान्य हो गयीं हैं. यहां 2 जून को घातक ट्रेन दुर्घटना हुई थी जिसमें ढाई सौ से ज्यादा लोगों की जान गयी है.

ट्रक से कार की टक्कर में 5 लोगों की मृत्यु

यादगिरी पुलिस उपाधीक्षक ( कर्नाटक) ने बताया कि यादगिरी जिले के बालीचक्रा क्रॉस के पास एक खड़ी ट्रक से एक कार की टक्कर में 5 लोगों की मृत्यु हो गयी और 13 गंभीर रूप से घायल हो गये.

महाराष्ट्र में जुलूस के दौरान औरंगजेब के पोस्टर लहराने के आरोप में चार लोगों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक जुलूस के दौरान मुगल शासक औरंगजेब के पोस्टर लहराने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया है. भिंगार कैम्प के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह जुलूस रविवार सुबह नौ बजे फकीरवाड़ा इलाके में निकाला गया था.

पुल ढहने के मामले की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका

बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के ढहने के मामले की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है. इधर बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि पुल को भाजपा ने तोड़ा है.हम पुल बना रहे हैं और वे(भाजपा) इसे गिरा रहे हैं.

NCB ने एक पैन-इंडिया डार्क नेट ड्रग तस्करी कार्टेल का भंडाफोड़ किया

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक पैन-इंडिया डार्क नेट ड्रग तस्करी कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. यह मामला ड्रग कार्टेल के पैन इंडिया नेटवर्क से संबंधित है, जहां आरोपी डार्कनेट के जरिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रहे थे.

झज्जर में भूकंप के हल्के झटके

हरियाणा के झज्जर में भूकंप के हल्के झटके लोगों ने महसूस किये हैं. यह झटके सुबह 7.08 बजे लगे. रिक्टर स्केल पर यह तीव्रता 2.5 रही.

भारतीय समुदाय सुरीनाम के समाज का एक अभिन्न अंग बना

स्वतंत्रता चौक पर सांस्कृतिक उत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( पारामारिबो, सूरीनाम) ने कहा कि यह जानकर खुशी होती है कि विशाल भौगोलिक दूरी, अलग-अलग टाइम ज़ोन और सांस्कृतिक विभिन्नता के बावजूद भारतीय समुदाय ने खुद को अपनी जड़ों से दूर नहीं किया है. पिछले 150 वर्षों में भारतीय समुदाय न केवल सुरीनाम के समाज का एक अभिन्न अंग बना है बल्कि भारत-सुरीनाम साझीदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ भी है.

पुलिस की मदद से दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किये गये

पश्चिम बंगाल एलओपी और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह घटना टीएमसी की साजिश है. ये कल से इतना क्यों घबरा रहे हैं जबकि ये घटना दूसरे राज्य की है. सीबीआई जांच से क्यों डरते हैं? इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किये हैं. इन लोगों को रेलवे के दो अधिकारियों की बातचीत का पता कैसे चला? बातचीत कैसे लीक हो गयी. सीबीआई जांच में यह आना चाहिए. अगर यह नहीं आया, तो मैं अदालत जाऊंगा.

101 शवों की पहचान अभी नहीं हो पायी

DRM ECR रिंकेश रॉय ने भुवनेश्वर में कहा कि लगभग 1100 लोग बालासोर रेल दुर्घटना में घायल हुए थे, जिनमें से लगभग 900 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. लगभग 200 लोगों का उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. दुर्घटना में मरने वाले 278 लोगों में से 101 शवों की पहचान अभी नहीं हो पायी है.

इमरान खान को जेल भेजने की कोशिश

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा है कि उन्हें जेल में डाला जा सकता है. इमरान खान ने कहा है कि उन्हें जेल भेजने की कोशिश हो रही है.

सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ द चेन ऑफ़ द येलो स्टार' राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 जून को सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से सूरीनाम का सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ द चेन ऑफ़ द येलो स्टार' प्राप्त किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ये सम्मान मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. ये भारत के 140 करोड़ से अधिक लोगों के लिए भी अत्यधिक महत्व रखता है जिनका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं. मैं इस सम्मान को भारतीय-सूरीनामी समुदाय की उन पीढ़ियों को भी समर्पित करता हूं, जिन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को समृद्ध करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

जाफराबाद इलाके में फायरिंग

जाफराबाद इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग की एक घटना में 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित की मां शायरा बानो ने बताया कि मेरे 2 बेटों को गोली मार दी. उनकी किसी से कोई लड़ाई नहीं थी. मैंने किसी को नहीं देखा.

Next Article

Exit mobile version