23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meghalaya Election Voting: मेघालय में मतदान, शाम 5 बजे तक 74.32 फीसदी वोटिंग

Meghalaya Election Voting Updates: मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच लोग आज वोट डाल रहे हैं. वोटिंग कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं. मतदान के बाद मेघालय, नगालैंड के साथ-साथ त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित कर दिये जाएंगे. यहां पाएं मतदान से जुड़ी पल पल की खबर

लाइव अपडेट

मेघालय विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 74.32 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी.

3 बजे तक 63.91 फीसदी वोटिंग

मेघालय विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 63.91 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी.

भंडारी पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग

नगालैंड के भंडारी पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनपीपी कर्मचारी फायरिंग में घायल हो गया है.

मेघालय में 1 बजे तक 44.73 प्रतिशत वोटिंग

मेघालय विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 44.73 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी.

मेघालय के CM कोनराड संगमा ने दी प्रतिक्रिया

मेघालय विधानसभा चुनावों पर बात करते हुए CM कोनराड संगमा ने कहा कि- लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आए हैं और हमने आज से पहले कभी भी इतने लोग नहीं देखे. यह अच्छा संकेत हैं और लोग लोकतंत्र में अपना विश्वास दिखा रहे हैं. प्रधानमंत्री का आना अच्छी बात है. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि जितने लोग देखने, सुनने आए वह सारे लोग वोट देंगे.

सुबह 11 बजे तक 26.70 प्रतिशत वोटिंग

मेघालय विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक 26.70 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी.

अर्नेस्ट मावरी ने दिया वोट

अर्नेस्ट मावरी, मेघालय भाजपा प्रमुख और पश्चिम शिलांग निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार ने वोट डालने के बाद कहा कि- अपना वोट डालने के बाद मुझे लगता है कि मेरा वोट और लोगों का वोट तय करेगा कि मैं एक विधायक के रूप में इस निर्वाचन क्षेत्र को जीतूंगा.

मेघालय में सुबह 9 बजे तक कैसा रहा मतदान

सुबह 9 बजे तक मेघालय विधानसभा चुनाव में 12.06% मतदान दर्ज़ किया गया है.

खरगे ने मेघालय, नगालैंड के मतदाताओं से की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से बदलाव को एक मौका देने का आग्रह किया. दोनों पूर्वोत्तर राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. खरगे ने ट्वीट किया- मेघालय और नगालैंड के लोगों को एक प्रगतिशील और कल्याणकारी सरकार की चाह है. उन्होंने कहा, ‘‘ बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पहली बार हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का स्वागत करें. मेघालय और नगालैंड के हमारे भाइयों और बहनों से आग्रह है कि बदलाव को एक मौका दें. मेघालय की 60 में से 59 विधानसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. राज्य में कुल 369 उम्मीदवार मैदान में हैं.

प्रोत्साहन के लिए मिले स्मृति चिन्ह

मेघालय विधानसभा चुनावों के दौरान पहले पांच शुरुआती मतदाताओं को शुरुआती मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए स्मृति चिन्ह दिए गए.

भाजपा उम्मीदवार एएल हेक ने वोट डाला

पाइनथोरुमख्राह से भाजपा उम्मीदवार एएल हेक ने पूर्वी खासी हिल्स विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला केवल यहीं नहीं, वे यहां मतदाताओं से भी मुलाकात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने मतदान करने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों में विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है. मोदी ने ट्वीट किया- मेघालय और नगालैंड के लोगों, खासकर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. त्रिपुरा के साथ ही दोनों राज्यों के लिए मतगणना दो मार्च को होगी. (भाषा)

मतदान केंद्र पर दिखी भीड़

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ देखी गई.

सड़क दुर्घटना में निर्वाचन अधिकारी की मौत

मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में वाहन पलटने से एक मतदान अधिकारी की मौत हो गई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ.आर. खारकोंगोर ने कल इस घटना की जानकारी दी. सीईओ के अनुसार, 25 फरवरी की रात निर्वाचन अधिकारियों को जांगरापाड़ा एलपी स्कूल ले जा रहा वाहन पश्चिम गारो हिल्स जिले के एक सुदूर गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सीईओ ने कहा कि अन्य अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को मामूली चोट लगी और उन्हें टिक्रिकिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चेशम सी. मारक नामक अधिकारी और उनके सहयोगियों को गोलपारा के एक अस्पताल भेज दिया गया. द्वितीय निर्वाचन अधिकारी चेशम के सिर में चोट लगी थी. बाद में उन्हें गुवाहाटी ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. (भाषा)

चुनाव से पहले नशीले पदार्थ और रुपये जब्त

जानकारी के लिए बता दें मेघालय में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले 33.24 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और 8.63 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. यह घटना कल की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 91 लाख रुपये की कीमती धातु, 2.54 करोड़ रुपये की शराब और मतदाताओं के बीच वितरित करने के लिए 27.37 करोड़ रुपये का अन्य सामान भी जब्त किया है. (भाषा)

ईस्ट खासी हिल्स में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

ईस्ट खासी हिल्स में मतदान शुरू हुआ. मतदान केंद्र के बाहर लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे.

कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू

मेघालय में विधानसभा चुनावों की शुरुआत काफी कड़ी सुरक्षा के साथ हो चुकि है.

मेघालय में विधानसभा चुनाव शुरू

मेघालय में विधानसभा चुनाव सुबह के 7 बजे से शुरू हो गया है. यह शाम एक 4 बजे तक चलेगा. चुनावों को ध्यान में रखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. बता दें नागालैंड और मेघालय में विधानसभा की 60-60 सीटें है. हालांकि, दोनों राज्यों में 59-59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. दरअसल, नागालैंड में अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से मात्र 2 उम्मीदवार खड़े थे. जिसमें से एक कांग्रेस उम्मीदवार खेकाशे सुमी ने 10 फरवरी को अपना नाम वापस ले लिया है. जिसके बाद यहां से बीजेपी उम्मीदवार कजेतो किनिमी निर्विरोध चुने गए. वहीं, मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एच डोनकुपर रॉय लिंगदोह की 20 फरवरी को मृत्यु होने से यहां मतदान नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें