लाइव अपडेट
पीएम मोदी ने जनता को दिया धन्यवाद
पूर्वोत्तर में बीजेपी को मिली बड़ी जीत से बीजेपी खेमें में जश्न है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर नागालैंड के लोगों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की सेवा के लिए एक और जनादेश के साथ गठबंधन. डबल इंजन की सरकार प्रदेश की प्रगति के लिए काम करती रहेगी. मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करता हूं जिन्होंने यह परिणाम सुनिश्चित किया.
Tweet
NDA का समर्थन करेगी रिपब्लिकन पार्टी
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि नागालैंड में मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार जीत कर आए हैं. अगर और भी लोग जीतकर आते हैं तो मेरी पार्टी वहां NDA का समर्थन करेगी और रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी.
Tweet
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की RPI(A) ने नागालैंड में जीती 2 सीटें
रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने 2023 में नागालैंड विधानसभा चुनावों में दो सीटें जीतीं. इसके अलावा, पीपुल्स जंशती पार्टी (रामविलास) 3 सीटों में आगे है. शरद पवार की NCP ने भी 7 सीट पर कब्जा किया है.
नगालैंड में बीजेपी गठबंधन ने मारा मैदान
बीजेपी के गठबंधन को सबसे तगड़ा फायदा नगालैंड में मिलता दिखाई दे रहा है. नगालैंड में इस बार बीजेपी ने एक बार फिर एनडीपीपी के साथ चुनाव लड़ा था. दोपहर बाद तक के रुझानों में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 39 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. पिछली बार इस गठबंधन के खाते में 60 में 29 सीटें आई थीं. इस बार गठबंधन को 10 सीटों का सीधा फायदा होता दिख रहा है.
नगालैंड में बना इतिहास, 60 साल में पहली बार चुनी गयी है महिला विधायक
नगालैंड में 60 साल में पहली बार महिला विधायक चुनी गयी है. एनडीपीपी की उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने जीत हासिल की है. वे नगालैंड विधानसभा के लिए चुनी गयी पहली महिला विधायक हैं.
नगालैंड में भी BJP, जानिए कितने सीटों पर जारी हुए नतीजे
चुनाव आयोग के मुताबिक, नगालैंड की पांच सीटों पर नतीजे जारी हो चुके हैं. इनमें दो सीटों पर बीजेपी, एक सीट पर एनडीपीपी और दो सीटों पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने जीत हासिल की है. वहीं, 55 सीटों के रुझानों में 25 सीटों पर एनडीपीपी आगे चल रही है.
नगालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन बोले, हम भारी बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार
नगालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन ने कहा, NDPP-BJP गठबंधन काफी आगे चल रहा है और हम भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. पिछले चुनाव में हमें 20 में से 12 सीटों पर जीत मिली थी इस बार और अधिक जीतने की उम्मीद है। केंद्रीय गृह मंत्री ने नागालैंड के 15 पुलिस स्टेशन से AFSPA हटाया है.
तुएनसांग सदर-1 सीट पर BJP उम्मीदवार ने NCP प्रत्याशी को 5,644 मतों से हराया
नगालैंड में तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा उम्मीदवार पी बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, राकांपा के तोयांग चांग को 5,644 मतों से हराया.
रुझानों में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को बहुमत, सीएम नेफ्यू रियो वोटों की गिनती में चल रहे आगे
नागालैंड में एनडीपीपी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं, बाकी 20 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी खड़े किए है. बीजेपी एक सीट अकुलुतो पर निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है. मौजूदा मुख्यमंत्री और NDPP उम्मीदवार नेफ्यू रियो शुरुआती रुझानों में उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती अभी जारी है.
नगालैंड में जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक-एक सीट पर चल रही है आगे
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी ने एक सीट जीती है और 3 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक-एक सीट पर आगे चल रही है.
नगालैंड में 1963 से अब तक नहीं मिली महिला उम्मीदवार को जीत
बता दें कि नगालैंड को 1963 में राज्य का दर्जा मिला था और अलग राज्य की विधानसभा के रूप में यहां भी महिला विधायक होनी चाहिए थीं, लेकिन ऐसा अब तक नहीं हो सका है. ऐसा भी नहीं है कि यहां महिलाओं ने चुनाव नहीं लड़ा हो, चुनाव लड़ा था, लेकिन वे कभी सत्ता में नहीं आईं.
नगालैंड में शुरुआती रुझानों में क्लीन स्वीप की तरफ बीजेपी
नगालैंड में भारतीय जनता पार्टी शुरुआती रुझानों में 51 सीटों पर लीड कर रही है. उसके बाद नेशनल पीपुल्स फ्रंट 7 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, कांग्रेस 1 और अन्य बाकी 2 सीटों पर लीड कर रही है.
नगालैंड में बीजेपी को अपनी सत्ता बरकरार रखने की चुनौती
नगालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए अपनी सत्ता बरकरार रखने की चुनौती है. नागालैंड में उसका एनडीपीपी से गठबंधन है. बीजेपी ने इस बार इस राज्य में काफी ताकत लगाई है.
नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को बहुमत, जानिए किसको मिल रही कितनी सीटें
नगालैंड में 60 में से 32 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी के गठबंधन वाला एनडीपीपी 27 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं एनपीएफ को 2, कांग्रेस को 1 और अन्य को 3 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.
अकुलुतो सीट पर बीजेपी की जीत
60 सीटों वाले नगालैंड में जुन्हेबोटो जिले की अकुलुतो सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक काजेतो किनिमी ने निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं.
नगालैंड में शुरुआती रुझानों में NDPP आगे
शुरूआती रुझानों में नगालैंड में बीजेपी गठबंधन वाली एनडीपीपी 6 सीटों पर आगे चल रही है. बताते चलें कि नगालैंड विधानसभा के चुनाव में 183 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. यहां 59 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए हैं.
कोहिमा में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नगालैंड में मतगणना केंद्रों पर बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. राज्य की राजधानी कोहिमा के मतगणना केंद्र की पहली तस्वीर सामने आई है. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिख रहे हैं. नगालैंड में कुल 84 फीसदी मतदान हुआ था.
Tweet
जानिए नगालैंड में किनके बीच है मुख्य मुकाबला
नगालैंड में मुख्य चुनावी मुकाबला नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP)- बीजेपी गठबंधन और नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के बीच माना जा रहा है. NDPP ने इस चुनाव में 40, BJP ने 20, NPF 22 और कांग्रेस ने 23 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे थे. इन पार्टियों के अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे थे, जिनके भाग्य का पिटारा आज खुलेगा.
नगालैंड में अभी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार
नगालैंड के 16 जिलों की 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को 85.90 फीसदी वोटिंग हुई. यह पिछले साल से 10 फीसदी ज्यादा है. 2018 में यहां 75 फीसदी वोटिंग हुई थी. नगालैंड में अभी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है. नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री हैं.