लाइव अपडेट
ममता बनर्जी की बैठक में जुटने लगे विपक्षी नेता
राष्ट्रपति चुनाव से पहले टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में शुरू होने वाली है. बैठक कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में होने वाली है.
राहुल गांधी की पेशी के विरोध में कांग्रेसियों का उग्र प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की पेशी के विरोध में ED कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने सड़क पर टायर जलाया और नारेबाजी भी की.
आदित्य ठाकरे अयोध्या दौरे के लिए पहुंचे लखनऊ
महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे अयोध्या दौरे के लिए लखनऊ पहुंच गेये हैं. लखनऊ पहुंचने के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा, अयोध्या भारत की आस्था से जुड़ी हुई है और हमारी भी यहीं आस्था है. हम यहां आते रहते हैं और राम मंदिर के निर्माण के बाद हम यहां सिर्फ प्रार्थना करने आए हैं.
ममता बनर्जी की बैठक में शामिल नहीं होगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी (आप) आज दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल नहीं होगी. आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही आप इस मुद्दे पर विचार करेगी.
आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में एनआईए का रेड
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग मामले से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी ली.
ईडी कार्यालय में लगातार तीसरे दिन राहुल गांधी से होगी पूछताछ
नेशनल हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी पूछताछ करेगी. इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए अकबर रोड के पास बैरिकेडिंग लगाई गई है और इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है.
गुवाहाटी में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव
असम में लगातार हो रही बारिश से जलजमाय और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. असम के गुवाहाटी में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हुआ.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार से अधिक मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID 19 के 8,822 नये मामले सामने आए हैं, 5,718 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है.
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब पुलिस के गिरफ्त में
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पंजाब के खरार में सीआईए (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के कार्यालय पहुंची.
आदित्य ठाकरे जायेंगे अयोध्या
महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे मुंबई में अपने आवास से रवाना हुए. वह आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाएंगे.