जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के बाद 18 लोगों की रोशनी गायब, मचा हड़कंप
सवाई मान सिंह अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने कहा कि तीन दिनों में 70 से अधिक लोगों की आंखों के ऑपरेशन किए गए थे, जिसमें से 18 लोगों की आंख में संक्रमण पाया गया है. उन्होंने कहा कि इनमें से एक मरीज बाहर से भी ऑपरेशन कराकर आए थे. जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं.
जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में एक ऑपरेशन के बाद कथित तौर पर 18 लोगों की एक आंख की रोशनी चली गई. यह मामला प्रकाश में आते ही राज्य में हड़कंप मचा हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक मरीज ने कहा कि 23 जून 2023 को मेरा ऑपरेशन हुआ था और 5 जुलाई तक आंखों की रोशनी थी. सब कुछ दिखाई दे रहा था, लेकिन 6-7 जुलाई को आंखों की रोशनी चली गई. इसके बाद दोबारा ऑपरेशन किया गया. इसके बाद भी आंखों की रोशनी वापस नहीं आई. उधर, अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण की वजह से आंखों की वजह आंखों की रोशन चली गई है. संक्रमण को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.
बैक्टीरियल संक्रमण से गई आंखों की रोशनी
इस मामले में सवाई मान सिंह अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने कहा कि तीन दिनों में 70 से अधिक लोगों की आंखों के ऑपरेशन किए गए थे, जिसमें से 18 लोगों की आंख में संक्रमण पाया गया है. उन्होंने कहा कि इनमें से एक मरीज बाहर से भी ऑपरेशन कराकर आए थे. जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन 18 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है, उनकी आंखों में बैक्टीरियल संक्रमण पाया गया है.
Jaipur, Rajasthan: 18 people allegedly lost their eyesight in one eye after an operation at Sawai Man Singh (SMS) Hospital
One patient said, "I had an operation on June 23 and had eyesight till July 5, everything was visible but from 6-7th July the eyesight went away. After… pic.twitter.com/RyNLqMsxHR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 11, 2023
दो मरीजों की लौटी आंखों की रोशनी
चिकित्सा अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन के बाद जिन 18 लोगों की आंखों की रोशनी संक्रमण की वजह से गायब हो गई थी, उनमें से दो मरीजों का दोबारा ऑपरेशन के बाद रोशन वापस भी आ गई है. उन्होंने कहा कि कुछ हफ्ते रुककर ऑब्जर्व करके देखा जा रहा है कि आंखों की रोशनी वापस आती है या नहीं. इसके लिए उपचार समिति बनाई गई है और जांच के लिए अभी अलग से समिति का गठन किया गया है. जांच रिपोर्ट अभी उनके पास नहीं आई है.