Loading election data...

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी से जबरन वसूली? सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के खिलाफ चार्जशीट दायर

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने पिछले दिनों एक डिजाइनर पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई के मालाबार हिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अमृता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2023 5:06 PM

मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से जबरन वसूली का मामला प्रकाश में आया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में मालाबार पुलिस थाने की ओर से अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया है. मीडिया की रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता की ओर से कथित क्रिकेट सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और उसकी बेटी अनिक्षा के खिलाफ 20 फरवरी को एक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में गिरफ्तारी से पहले सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी करीब 15 मामलों में वांछित था. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अपना ठिकाना छुपाने के लिए अनिल जयसिंघानी कई तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया करता था.

केस दर्ज होने के बाद सट्टेबाज के संपर्क में थी अमृता फडणवीस

मालाबार हिल पुलिस के अनुसार, 20 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को अनिल जयसिंघानी के संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया था, ताकि उसके छुपने वाले गुप्त स्थान का पता लगाया जा सके. इसी दौरान अमृता ने अनिल जयसिंघानी की मदद करने की पेशकश की और अपने पति देवेंद्र फडणवीस के साथ संबंधों में तनाव की जानकारी दी.

अमृता ने 24 फरवरी को भेजा संदेश

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर अमृता ने 24 फरवरी को अनिल जयसिंघानी को एक मैसेज भेजा, जिसमें कहा गया था कि देवेनजी (देवेंद्र फडणवीस) के साथ 2019 से उनके संबंधों तनाव पैदा हो गया है. फिर भी मैं देवेनजी से बात करूंगी. मैसेज में कहा गया कि एक बात मैं उनके बारे में यह जानती हूं कि एक बार जब वे किसी बात को मान जाते हैं और महसूस करते हैं कि आप पीड़ित हैं, तो वह सौ फीसदी आपके साथ न्याय करेंगे. अमृता ने अपने चैट में आगे कहा कि अगर आपको गलत तरीके से फंसाया गया है, तो मैं देवेनजी से बात कर सकती हूं, लेकिन मैं उन मांगों के आगे झुक नहीं सकती, जो अनिक्षा ने अवैध तरीके से पैसा वसूलने के लिए रखी थीं. मुझे पता है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. तुमने और अनिक्षा ने मुझे ब्लैकमेल करने के लिए पहले ही दिन से काम किया है.

सात-आठ साल से फरार चल रहा था अनिल जयसिंघानी

जांच अधिकारी रवि सरदेसाई ने मीडिया को बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के चार दिन बाद पुलिस ने अमृता को बातचीत के जरिए करीब सात-आठ साल से फरार चल रहे अनिल जयसिंघानी के ठिकाने का पता लगाने का निर्देश दिया. वह पुलिस के निर्देश के अनुसार काम कर रही थीं. मुंबई पुलिस ने दायर आरोप पत्र में अनिक्षा जयसिंघानी और उसके सट्टेबाज पिता अनिल जयसिंघानी के खिलाफ रिश्वतखोरी और जबरन वसूली के मामले में एक दर्जन से अधिक पन्ने में व्हाट्सएप चैट को भी शामिल किया है.

पुलिस ने अमृता को दिया निर्देश

24 फरवरी को अमृता ने चैट के जरिए अनिल जयसिंघानी से कहा था कि फोन पर बात करने के बजाय मैं सागर बंगले (देवेंद्र फडणवीस का आधिकारिक आवास) के अलावा किसी दूसरे स्थान पर अनिक्षा से मिलूंगी. मैं 26 तारीख के बाद ही उनसे मिलूंगी, क्योंकि देवेनजी 26 तक पुणे उपचुनाव में व्यस्त हैं. चैट में सुझाव दिया गया था कि वे बीकेसी में एक फाइव स्टार होटल में मिलते हैं. जांच अधिकारी रवि सरदेसाई ने कहा कि हमने शिकायतकर्ता को व्हाट्सऐप चैट और अन्य माध्यमों से लंबे समय तक आरोपी को पकड़े रखने का निर्देश दिया.

Also Read: Maharashtra Politics: ‘कमिश्नर से कॉन्स्टेबल पर डिमोशन’, संजय राउत का देवेंद्र फडणवीस पर तंज

16 महीने तक आरोपी के संपर्क में रही अमृता

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने पिछले दिनों एक डिजाइनर पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई के मालाबार हिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अमृता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की. अमृता ने आरोप लगाया कि अनिक्षा नाम की एक महिला डिजाइनर ने उन्हें धमकी दी, साजिश रची और एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की. अनिक्षा करीब 16 महीने से अमृता फडणवीस के साथ संपर्क में थी.

Next Article

Exit mobile version