Meghalaya Blast News मेघालय के शिलांग शहर के पुलिस बाजार इलाके में रविवार शाम हुए विस्फोट हुआ. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि विस्फोट कम तीव्रता का था और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, मौके पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और भीड़ को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि राज्य के वाणिज्य केंद्र में शाम करीब सवा छह बजे हुए विस्फोट में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. विस्फोट के कारण एक मोबाइल स्टोर एवं शराब की एक दुकान को नुकसान पहुंचा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, विस्फोट के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि बम दस्ते के कर्मी घटनास्थल पर मौजदू हैं और मामले की जांच की जा रही है.
Meghalaya CM Conrad Sangma condemned the blast that happened at Police Bazar, Shillong this evening.
"An attempt to disrupt peace and bring harm is nothing but a cowardly act. Perpetrators will not be spared. We will ensure peace prevails in the State," he tweets
(File photo) pic.twitter.com/roimBK1OVD
— ANI (@ANI) January 30, 2022
वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इस विस्फोट की निंदा की है. सीएम संगमा ने ट्वीट में लिखा कि आज शाम पुलिस बाजार, शिलांग में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं. शांति भंग करने और नुकसान पहुंचाने की कोशिश एक कायराना हरकत के अलावा और कुछ नहीं है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हम राज्य में शांति सुनिश्चित करेंगे.
Also Read: Voter ID Card Updates: घर बैठे बदल सकते हैं वोटर आईडी कार्ड में अपना पता, यहां जानें पूरी प्रक्रिया