Loading election data...

Meghalaya News: शिलांग शहर के व्यस्त इलाके में ब्लास्ट, CM संगमा बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Meghalaya Blast News मेघालय के शिलांग शहर के पुलिस बाजार इलाके में रविवार शाम हुए विस्फोट हुआ. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि विस्फोट कम तीव्रता का था और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 10:41 PM

Meghalaya Blast News मेघालय के शिलांग शहर के पुलिस बाजार इलाके में रविवार शाम हुए विस्फोट हुआ. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि विस्फोट कम तीव्रता का था और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, मौके पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और भीड़ को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है.

मोबाइल स्टोर और शराब की दुकान को पहुंचा नुकसान

पुलिस ने बताया कि राज्य के वाणिज्य केंद्र में शाम करीब सवा छह बजे हुए विस्फोट में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. विस्फोट के कारण एक मोबाइल स्टोर एवं शराब की एक दुकान को नुकसान पहुंचा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, विस्फोट के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि बम दस्ते के कर्मी घटनास्थल पर मौजदू हैं और मामले की जांच की जा रही है.


सीएम संगमा ने की निंदा

वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इस विस्फोट की निंदा की है. सीएम संगमा ने ट्वीट में लिखा कि आज शाम पुलिस बाजार, शिलांग में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं. शांति भंग करने और नुकसान पहुंचाने की कोशिश एक कायराना हरकत के अलावा और कुछ नहीं है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हम राज्य में शांति सुनिश्चित करेंगे.

Also Read: Voter ID Card Updates: घर बैठे बदल सकते हैं वोटर आईडी कार्ड में अपना पता, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

Next Article

Exit mobile version