Karnataka News: बीके हरिप्रसाद कर्नाटक विधान परिषद में नेता नियुक्त, कांग्रेस अध्यक्ष ने दी स्वीकृति

Karnataka Politics News कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को बीके हरिप्रसाद को कर्नाटक विधानपरिषद में पार्टी का नेता नियुक्त करने का एलान किया है. इबीके हरिप्रसाद राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2022 9:50 PM

Karnataka Politics News कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को बीके हरिप्रसाद को कर्नाटक विधानपरिषद में पार्टी का नेता नियुक्त करने का एलान किया है. इबीके हरिप्रसाद राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. इसके साथ ही, प्रकाश राठौड़ को कर्नाटक विधान परिषद में पार्टी का मुख्य सचेतक और के गोविंदराज को उप नेता बनाया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इस बारे में एक बयान जारी किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दी स्वीकृति

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक विधान परिषद के लिए नेता, चीफ व्हिप और उपनेता की नियुक्ति की है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा. बयान के अनुसार, कांग्रेस नेता प्रकाश राठौड़ को विधान परिषद में चीफ व्हिप और के गोविंदराज को उपनेता नियुक्त किया गया है.


उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनीं ज्योति रौतेला

उधर, कांग्रेस ने ज्योति रौतेला को उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया. हाल ही में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्य भाजपा में शामिल हो गई थीं. इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने अपनी कर्नाटक इकाई के वरिष्ठ नेता एमबी पाटिल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख नियुक्त किया है. महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पाटिल को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख नियुक्त करने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की.

झारखंड कांग्रेस प्रभारी के लिए बीके हरिप्रसाद के नाम की चल रही थी चर्चा

इससे पहले झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के इस्तीफे के बाद सियासत में मचे घमासान के बीच कांग्रेस आलाकमान ने 64 वर्षीय अविनाश पांडे को झारखंड कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया है. अविनाश पांडे नागपुर के रहने वाले हैं और वे लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. मालूम हो कि पहले बीके हरिप्रसाद और तारीक अनवर के नाम भी चर्चा में चल रही थी, लेकिन झारखंड कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी अविनाश पांडेय को दे दी गई है. कांग्रेस आलाकमान ने अविनाश पांडेय पर विश्वास जताया है.

Also Read: Punjab Chunav: सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, जानें सुखबीर सिंह बादल ने क्या कहा

Next Article

Exit mobile version