कूनो नेशलन पार्क में तीसरे चीते की मौत, इस बार बीमारी नहीं इस वजह से गई जान
कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गये एक और चीते की मौत हो गई है. इस मादा चीता का नाम दक्षा था. दक्षा की मौत को मिलाकर कूनों में अब तक तीन चीतों की मौत हो चुकी है. हालांकि मादा चीता दक्षा की मौत किसी बीमारी से नहीं हुई बल्कि बाड़े में इस कारण गई उसकी जान...
दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्षा की कूनो नेशनल पार्क में मौत हो गई है. यह अब तक तीसरे चीते की मौत है. मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने यह जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,तीसरे चीते की मौत किसी बीमारी से नहीं हुई बल्कि चीतों के बाड़े में हुई आपसी लड़ाई में मादा चीता दक्षा की जान गई है. गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका से लाए दो चीतों की मौत बीमारी से हो गई थी.
घायल थी दक्षा: चीता दक्षा की मौत मामले में एक वन अधिकारी ने बता कि केएनपी की एक निगरानी टीम ने सुबह दक्ष को घायल अवस्था में पाया. उसे तुरंत आवश्यक दवा और उपचार दिया गया, लेकिन दोपहर 12 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई.
अधिकारी ने कहा कि दक्ष को एक नंबर बाड़े में छोड़ने के बाद दो नर चीतों वायु और अग्नि को इस बाड़े में उससे संबंध बनाने के लिए छोड़ा गया था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि नर चीते इस प्रक्रिया के दौरान हिंसक हो गए जो एक सामान्य बात है.
Also Read: Madhya Pradesh: खरगोन में बस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
दो चीतों की पहले ही हो चुकी है मौत: गौरतलब है कि इससे पहले ही बीमारी के कारण दो चीतों साशा और उदय की मौत हो चुकी है. साशा और उदय नामक चीतों को सितंबर 2022 में अलग-अलग जत्थों में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से केएनपी लाया गया था, लेकिन इनकी 27 मार्च और 23 अप्रैल को मौत हो गयी. यानी 40 दिनों में तीसरे चीते की मौत हो गई है.
भाषा इनपुट से साभार