राजनाथ सिंह का पाकिस्तान पर निशाना, बोले- सीमा पार भी आतंकवादियों को मार गिराने में भारत सक्षम
India Pakistan Relation रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि मैं अपने पड़ोसी देश से पूछना चाहता हूं कि वे हमारे देश को अस्थिर, विभाजित क्यों करना चाहते हैं?
India Pakistan Relation रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान पर निशाना साधा है. राजनाथ सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि मैं अपने पड़ोसी देश से पूछना चाहता हूं कि वे हमारे देश को अस्थिर, विभाजित क्यों करना चाहते हैं? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले कोई एयरस्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक नहीं थी, लेकिन हमने ऐसा करके एक संदेश दिया कि हम अपने क्षेत्र में और सीमा पार भी आतंकवादियों को मार सकते हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को महाराष्ट्र दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने धूले के डोंडइचा में कहा कि आज के समय में राजनेताओं की कथनी और करनी में काफी फर्क आ गया है. इसी कारण आम जनता का इन पर भरोसा उठने लगा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस बात को चुनौती के रूप में लिया और इसे खत्म करने के लिए हरसंभव कोशिश की. राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो कहा, उसे जरूर पूरा किया है.
I want to ask our neighbouring country as to why they want to destabilize, divide our country? Earlier there was no airstrike, surgical strike but we did and gave a message that we can kill terrorists in our territory and across the border also: Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/Z7ZHzTJaGg
— ANI (@ANI) December 24, 2021
महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साथ ही कहा कि महाराष्ट्र का सपूत नितिन गडकरी राजमार्गों के निर्माण का काम पूरे हिन्दुस्तान में बहुत अच्छे से कर रहे हैं. आज इसी नगर परिषद में शिवाजी के स्मारक का लोकार्पण हुआ. महाराणा प्रताप की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ.