Loading election data...

G20 Summit 2023: सफल जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए सऊदी अरब ने दी भारत को बधाई

G20 Summit 2023 Delhi Live Updates: नौ और दस सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दुनिया के दिग्गज नेता जुट चुके हैं. सम्मेलन में पहुंचे मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें हमारे साथ

By Amitabh Kumar | September 11, 2023 7:43 PM

मुख्य बातें

G20 Summit 2023 Delhi Live Updates: नौ और दस सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दुनिया के दिग्गज नेता जुट चुके हैं. सम्मेलन में पहुंचे मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

सफल जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत को बधाई- सऊदी अरब

सऊदी अरब के प्रिंस फहद बिन मंसूर अल-सऊद ने कहा, हम सफल जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत को बधाई देना चाहते हैं. हम स्टार्टअप20 के लिए स्वागत से खुश हैं. सऊदी और भारत के बीच स्टार्टअप ब्रिज के बारे में घोषणा करके भी बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह पहल दोनों देशों में उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को गति देने में हमारी सहायता करेगी. हमने बहुत सारे समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं.

अमेरिका-भारत की बढ़ेगी साझेदारी

राष्ट्रपति बाइडन ने हनोई में कहा कि अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी को कैसे मजबूत किया जाए इस पर प्रधानमंत्री मोदी और मेरे बीच पर्याप्त चर्चा हुई है.

कनाडा के प्रधानमंत्री के विमान में आई तकनीकी खराबी

कनाडा के प्रधानमंत्री के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. हवाई अड्डे के अधिकारी ने एएनआई को बताया कि कनाडाई प्रतिनिधिमंडल को तब तक भारत में रुकना पड़ा जब तक की इंजीनियरिंग टीम समस्या को ठीक नहीं कर दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कला और शिल्प मंडप का दौरा किया.

जी 20 में भारत ने दिखाया दम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार और दुनिया की नयी वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित करने के लिए सभी वैश्विक संस्थाओं में सुधारों पर नए सिरे से जोर दिया. जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के साथ अमेरिका, रूस और फ्रांस ने भारत की अध्यक्षता में हुई बैठक के नतीजों की सराहना की. समापन सत्र में मोदी ने जी20 की अध्यक्षता हस्तांतरित करते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को पारंपरिक गेवल सौंपा. ब्राजील आधिकारिक रूप से इस साल एक दिसंबर को जी20 समूह के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगा.

भारत ने जी20 अध्यक्ष के रूप में किया बेहतर प्रदर्शन- फ्रांस के राष्ट्रपति

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने जी 20 सम्मेलन के दूसरे दिन कहा कि भारत ने जी20 अध्यक्ष के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत के साथ रक्षा सहयोग को और विकसित करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अतिरिक्त अनुबंध और खरीद को आने वाले महीनों और सालों में मजबूत की जाएगी.

परमाणु हथियार बिल्कुल अस्वीकार्य

जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस की आक्रामकता पर, जापान ने पूरी बैठकों में रूसी सैनिकों की तत्काल वापसी के लिए दबाव डाला है. यूक्रेन में न्यायसंगत और टिकाऊ शांति का एहसास कराते हुए हमने अपनी स्थिति को रेखांकित किया कि रूस के परमाणु खतरे के कारण इसके उपयोग की बात तो दूर की बात है. परमाणु हथियार बिल्कुल अस्वीकार्य है. मैंने संघर्ष के तहत कमजोर आबादी को वैश्विक समुदाय से सहायता के महत्व पर भी प्रकाश डाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को सौंपी G20 की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी20 की अध्यक्षता हस्तांतरित करते हुए पारंपरिक गैवल (एक प्रकार का हथौड़ा) सौंपा.

पीएम मोदी ने जारी किया वीडियो, लिखा, 'जी20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा'

राजघाट पर पहुंचे विदेशी मेहमान, महात्मा गांधी को दे रहे श्रद्धांजलि

जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है. यहां सभी विदेशी मेहमान दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचे है. यहां सभी पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहे है.

राजघाट पर विदेशी नेताओं का पहुंचना जारी, पीएम मोदी कर रहे स्वागत

जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है. यहां सभी विदेशी मेहमानों का दिल्ली स्थित राजघाट आना जारी है. इस दौरान पीएम मोदी वहां उनके स्वागत में मौजूद है. पीएम मोदी सभी विदेशी मेहमानों को खादी से बने शॉल को पहनाकर उनका स्वागत कर रहे है.

अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक, पत्नी के साथ स्वामी नारायण का करेंगे दर्शन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों भारत में है. जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ऋषि सुनक ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. वे यहां पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ आए हैं. वह यहां स्वामी नारायण का दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे.

जी20 देशों ने अनाज निर्यात समझौते को लागू करने का आह्वान किया

जी20 नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले उस समझौते को पूर्ण एवं समयबद्ध कार्यान्वयन का शनिवार को आह्वान किया जो यूक्रेन को अपने अनाज का निर्यात काला सागर से होकर विश्व बाजारों में करने की सुविधा देता है. जी20 घोषणापत्र में, समूह के नेताओं ने खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया और 'सैन्य विनाश रोकने' या प्रासंगिक बुनियादी ढांचे पर अन्य हमलों को रोके जाने का आह्वान किया' यूक्रेन संघर्ष के बाद, रूस ने काला सागर बंदरगाहों के माध्यम से यूक्रेन से अनाज का परिवहन रोक दिया. पिछले साल जुलाई में, तुर्किये और संयुक्त राष्ट्र की पहल के बाद रूस और यूक्रेन के बीच एक समझौता हुआ था. इसे समझौते के तहत मालवाहक जहाजों को काला सागर में एक गलियारे से गुजरने की अनुमति थी.

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने की जितेंद्र सिंह से मुलाकात

G 20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की बात 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी-20 रात्रिभोज में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बातचीत की.

पीएम सुनक से मिलीं निर्मला सीतारमण 

भारत मंडपम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रात्रि भोज के मौके पर मुलाकात और बातचीत की. दोनों ने आपसी हित के मुद्दों और दोनों देशों के बीच दोस्ती को और बढ़ाने के लिए सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित G-20 डिनर के लिए भारत मंडपम पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित G-20 रात्रिभोज के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे. बाइडेन का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ने किया.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने जी-20 रात्रिभोज के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष भारत मंडपम पहुंचे

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और उनकी पत्नी एमिली डेरबौड्रेन्घियेन मिशेल जी-20 रात्रिभोज के लिए भारत मंडपम पहुंचे.

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पहुंचे भारत मंडपम

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल और उनकी पत्नी किम केओन ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित जी 20 डिनरके लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे.

भारत मंडपम पहुंचे मॉरीशस के पीएम 

मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ और उनकी पत्नी कोबिता जुगनौथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित जी 20 रात्रिभोज के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे.

थोड़ी देर में शुरू होगा डिनर

जी 20 समिट में शामिल होने आये विदेशी मेहमानों के साथ थोड़ी देर में डिनर शुरू होने जा रहा है. राष्ट्रपति की ओर से आयोजित डिनर पार्टी में देश के भी कई नामचीन लोग, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और गणमान्य लोगों को शामिल किया गया है. डिनर के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भारत मंडपम पहुंच चुकी है. उनके साथ पीएम मोदी भी हैं.

इटली की पीएम से प्रधानमंत्री मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की.

डिजिटल प्रौद्योगिकियों पर जोर

मानव पूंजी विकास के समर्थन में निवेश के महत्व को स्वीकार करते हुए जी20 ने शनिवार को सभी शिक्षार्थियों के लिए डिजिटल विभाजन को दूर करने के वास्ते डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने और उभरते रुझानों एवं तकनीकी प्रगति के साथ तालमेल रखने में शैक्षिक संस्थानों और शिक्षकों का सहयोग करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई.

महिला सशक्तीकरण में बडी भूमिका निभा सकता है जी20- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जी20 महिलाओं के सशक्तीकरण में बड़ी भूमिका निभा सकता है. उन्होंने जी 20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात का भी उल्लेख किया कि मानव को सशक्त बनाने और पृथ्वी को अधिक समावेशी एवं टिकाऊ बनाने पर कैसे सामूहिक रूप से विचार किया जा सकता है. उन्होंने भारतीय नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भारत द्वारा प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किए जाने का भी जिक्र किया.प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि शिखर सम्मेलन के "एक कुटुंब" सत्र में उन्होंने युवाओं के विकास को आगे बढ़ाने और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने के तरीकों पर जोर दिया.

पीएम मोदी ने ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस का किया शुभारंभ

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी की उपस्थिति में 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' का शुभारंभ किया.

भारत को चंद्रयान-3 की सफलता के लिए बधाई

जी20 ने अपने नेताओं के घोषणापत्र में चन्द्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए भारत को बधाई दी .

'बेहतर बड़े और अधिक प्रभावी एमडीबी का होना जरूरी'

बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) पर वित्त ट्रैक में भारतीय राष्ट्रपति पद की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहला परिणाम है जो साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए एमडीबी को मजबूत करने पर केंद्रित है. इसकी 4 मुख्य विशेषताएं हैं... पहला, बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी एमडीबी की आवश्यकता पर सहमति. निर्मला सीतारमण ने कहा कि बेहतर बड़े और अधिक प्रभावी एमडीबी का होना जरूरी है क्योंकि दुनिया भर से विकासात्मक मांगें हैं उच्च, इसलिए इन संस्थानों को बेहतर और बड़ा होना होगा. यह निर्णय लेने में विकासशील देशों के प्रतिनिधित्व और आवाज को बढ़ाने में भी योगदान देगा.

जी 20 में वित्तीय समावेशन कार्य योजना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में जी-20 डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) को जी20 वित्तीय समावेशन कार्य योजना (एफआईएपी) में भी एकीकृत किया गया है, जो 2024 और 2026 के बीच चलेगा.

जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा

यूक्रेन में युद्ध के संबंध में, बाली में चर्चा को याद करते हुए, हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनाए गए अपने राष्ट्रीय पदों और प्रस्तावों को दोहराया. रेखांकित किया कि सभी राज्यों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के अनुरूप तरीके से कार्य करना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप, सभी राज्यों को इससे बचना चाहिए किसी भी राज्य की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता या राजनीतिक स्वतंत्रता के खिलाफ क्षेत्रीय अधिग्रहण के लिए बल की धमकी या उपयोग. परमाणु हथियारों का उपयोग या उपयोग की धमकी अस्वीकार्य है.

अफ्रीकन यूनियन को भारत की अध्यक्षता में जी-20 की स्थायी सदस्यता

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमारे लिए यह संतुष्टि की बात है कि अफ्रीकन यूनियन को आज भारत की अध्यक्षता में जी-20 की स्थायी सदस्यता दी गई. जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमारी अध्यक्षता का संदेश वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' है. भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 में 20 सदस्य देशों, 9 आमंत्रित देशों और 14 अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने हिस्सा लिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन की घोषणा की

भारत ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन की शनिवार को घोषणा की और वैश्विक स्तर पर पेट्रोल के साथ इथेनॉल के सम्मिश्रण को बढ़ा कर 20 प्रतिशत तक करने की अपील के साथ जी20 देशों से इस पहल में शामिल होने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पृथ्वी’ सत्र को संबोधित करते हुए ‘पर्यावरण और जलवायु अवलोकन के लिए जी20 उपग्रह मिशन’ शुरू करने का प्रस्ताव भी किया. उन्होंने जी20 नेताओं से ‘ग्रीन क्रेडिट’ पहल पर भी काम शुरू करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘आज समय की मांग है कि ईंधन सम्मिश्रण के क्षेत्र में सभी देश मिलकर काम करें. हमारा प्रस्ताव पेट्रोल में इथेनॉल सम्मिश्रण को 20 फीसदी तक ले जाने के लिए वैश्विक स्तर पर पहल करने का है.

G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन घोषणा पर आम सहमति

G-20 सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे अच्छी खबर मिली है. हमारी टीम की कड़ी मेहनत के कारण नई दिल्ली G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन घोषणा पर आम सहमति बन गई है. मेरा प्रस्ताव इस नेतृत्व घोषणा को अपनाने का है. इस घोषणा को अपनाने की घोषणा करता हूं. इस अवसर पर, मैं अपने शेरपा, मंत्रियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और इसे संभव बनाया.

पीएम मोदी के नेतृत्व से काफी खुश हैं हम- राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के प्रवक्ता विंसेंट मैग्वेन्या ने कहा कि हम पीएम मोदी की ओर से प्रदर्शित नेतृत्व से काफी खुश हैं, जिसे भारत सरकार ने जी 20 की अध्यक्षता के दौरान प्रदर्शित किया था. पीएम मोदी ने इस शिखर सम्मेलन को खोलने पर ध्यान केंद्रित करने की मांग की है।" ग्लोबल साउथ के लिए जगह, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कई छोटे विकासशील आर्थिक देशों की आवाजें जिन्हें अक्सर इन मंचों से बाहर रखा गया था, शामिल हैं और उन्हें सुना जाता है.

भारत मंडपम में पीएम मोदी के साथ विदेशी मेहमानों का फोटो सेशन

दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने हाथ मिलाया, और फोटो सेशन किया.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे

यूरोपीय आयोग ने की बड़ी घोषणा

जी-20 के पहले सत्र वन अर्थ में यूरोपीय आयोग (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि अकेले अगले 5 सालों में यूरोपीय संघ हमारी ग्लोबल गेटवे योजना के जरिये विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में नवीकरणीय ऊर्जा और हाइड्रोजन में कम से कम 4 बिलियन यूरो का निवेश करेगा.

अफ्रीकन यूनियन को मिली स्थाई सदस्यता, पहले सत्र में पीएम मोदी ने की घोषणा

अफ्रीकन यूनियन को जी-20 शिखर सम्मेलन में स्थाई सदस्यता मिली है. पहले सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह घोषणा की.

सम्मेलन पहला सत्र शुरू, पीएम मोदी ने कहा- 'पूरा विश्व मोरक्को के साथ'

जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है. पीएम मोदी ने इस सत्र को संबोधित करते हुए कहा है कि आज पूरा विश्व मोरक्को के साथ है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे भारत मंडपम

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक पहुंचे भारत मंडपम

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत मंडपम पहुंचे

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

वैश्विक नेताओं के स्वागत में पीएम मोदी तैनात

भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बताया जी-20 में शामिल होने का कारण

स्पेन के विदेश मंत्री पहुंचे भारत, जी-20 समिट में होंगे शामिल

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस ब्यूनो जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.

जी-20 के लिए सुरक्षा के व्यवस्था चाक-चौबंध, गाड़ियों की हो रही जांच

जी-20 की तैयारियों की बात करें तो दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यवस्था चाक-चौबंध रखे हुए है. तस्वीरें लोधी रोड की है जहां आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

इंटरनेशनल मीडिया सेंटर और भारत मंडपम का वीडियो आया सामने

दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल मीडिया सेंटर और भारत मंडपम से ताजा वीडियो सामने आया है. इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है.

तीन दिनों में 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को जी-20 कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. मोदी रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री अपने कनाडाई समकक्ष के साथ भी बैठक करेंगे.

अमेरिका ने क्वांटम क्षेत्र में भारत के साथ काम करने की प्रतिबद्धता दोहरायी

अमेरिका ने क्वांटम क्षेत्र में भारत के साथ द्विपक्षीय रूप से और ‘क्वांटम एंटैंगमेंट एक्सचेंज’ के माध्यम से मिलकर काम करने की शुक्रवार को अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. यह बात एक संयुक्त बयान में कही गई है. ‘क्वांटम इंटैंगलमेंट एक्सचेंज’ इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय अदान-प्रदान अवसरों को सुविधाजनक बनाने के लिए एक मंच है.

शनिवार से जी 20 समिट शुरू

9 सितंबर को जी-20 के कार्यक्रम पर जी-20 के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने कहा कि कुछ ही घंटों में जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू हो जाएगा. आज राष्ट्र प्रमुखों के आगमन का दिन था. कई राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और मंत्री आ चुके हैं. और आज रात भर कई मंत्री आएंगे. कल एक लंबा और महत्वपूर्ण दिन है. कल का दिन नेताओं के औपचारिक स्वागत के साथ शुरू होगा. उसके बाद, उद्घाटन सत्र दोपहर के भोजन तक जारी रहेगा. प्रधान मंत्री एक कामकाजी दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे . उसके बाद कुछ खाली समय होगा जब द्विपक्षीय बैठकें हो सकती हैं. उसके बाद दूसरा सत्र शुरू होगा और शाम तक चलेगा. उसके बाद कुछ खाली समय में फिर से द्विपक्षीय बैठकें हो सकती हैं. उसके बाद, राष्ट्रपति लगभग 8 बजे राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. रात्रिभोज के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और वाद्य संगीत कार्यक्रम होगा. इसमें भारत की विविध संगीत यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें कई दुर्लभ वाद्ययंत्रों का उपयोग किया जाएगा. एक समूह शास्त्रीय और लोक संगीत प्रस्तुत करेगा. इसमें युवा संगीतकार और दिव्यांग कलाकार भाग लेंगे.

विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.उनका स्वागत राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने किया

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान G 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे दिल्ली

जी 2- में हिस्सा लेने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंच गये हैं. जी 20 से इतर राष्ट्रपति वाइडेन के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता होगी. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने उनका स्वागत किया.

पीएम मोदी ने की मॉरीशस के PM साथ द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत की. जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले यह मोदी की पहली द्विपक्षीय बैठक है. जगन्नाथ जी 20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार दिल्ली पहुंचे है. प्रधानमंत्री मोदी अगले तीन दिन में 15 द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं. पीएम मोदी शनिवार को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी20 के सत्रों में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार रविवार को वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे.

ओमान के प्रधानमंत्री और सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दिल्ली पहुंचे

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा का स्वागत

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. भारत की ओर से रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने उनका स्वागत किया.

विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टलिना जॉर्जीवा उन शीर्ष नेताओं में से हैं जो जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. नेताओं का स्वागत विभिन्न मंडलियों की ओर से पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ किया गया और मुस्कुराते हुए जॉर्जीवा ने हवाई अड्डे पर संगीत की धुन पर नृत्य किया.मेलोनी और हसीना का हवाई अड्डे पर क्रमशः केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और दर्शना जरदोश ने स्वागत किया. सुनक का स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया जबकि फर्नांडीज का स्वागत केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया. कोमोरोस के राष्ट्रपति अजाली असौमानी भी यहां पहुंचे और उनका जोरदार स्वागत किया गया.जी20 नेता यहां नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.

नए भारत की खोज- हर्ष वर्धन श्रृंगला

जी 20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमारे जी 20 की अध्यक्षता के लिए हमें 125 से अधिक राष्ट्रीयताओं से कुल 100000 आगंतुक मिले होंगे और उनमें से कई लोगों के लिए यह एक नए भारत की खोज रही है.

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक दिल्ली पहुंचे.

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच चुके है.

दिल्ली पहुंची बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंची है.

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचने लगे समूह के नेता

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा उन शीर्ष नेताओं में शामिल हैं जो जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. जी20 नेता यहां नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.

स्वास्थ्य संबंधी कारणों से जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज में वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों से शामिल नहीं होंगे. जनता दल (सेक्युलर) सुप्रीमो ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार को इस बारे में पहले ही बता दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘‘मैं जी20 शिखर सम्मेलन की शानदार सफलता की कामना करता हूं.’’

G20 Summit 2023 Live: अगले तीन दिनों में 15 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे पीएम मोदी

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंचे 

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी-20 समिट में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके है. वहीं, अन्य देशों के मेहमानों का भी आना जारी है. बता दें जापान, फ्रांस, यूके, अमेरिका सहित कई देशों से राष्ट्राध्यक्ष आज ही दिल्ली पहुंचेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, दिल्ली में मिसाइल व फाइटर जेट तैनात

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो गयी है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री जवान और एनएसजी कमांडो की भी तैनाती हो गयी है. इसके अलावा बुलेट प्रूफ गाड़ियां, एंटी ड्रोन सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर जेट राफेल, एयरफोर्स और सेना के हेलीकॉप्टर, हवा में 80 किमी तक मार करने वाली मिसाइल की भी तैनाती की गयी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को आने वाले हैं.

पीएम मोदी आज बाइडेन के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार की शाम द्विपक्षीय वार्ता करेंगे जिसमें भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने पर जोर दिए जाने की संभावना है. दोनों नेताओं के स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार, उच्च-प्रौद्योगिकी, रक्षा जैसे क्षेत्रों में जारी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने की उम्मीद है. इसके साथ ही वे इस बात पर भी चर्चा कर सकते हैं कि दोनों देश विश्व की कुछ गंभीर चुनौतियों से निपटने में किस प्रकार योगदान दे सकते हैं.

जी20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की 'पराक्रम' वैन तैनात

दिल्ली पुलिस की 'पराक्रम' वैन आतंकवाद निरोधी दस्ते का हिस्सा होंगी और जी20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के एक हिस्से के रूप में मध्य दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी.

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन दिल्ली पहुंचीं

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया.

G20 Summit 2023 Live: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक दिल्ली पहुंचीं

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं.

G20 Summit 2023 Live: रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों

जी20 शिखर सम्मेलन के समापन पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रविवार को यहां दोपहर भोज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. भारत मंडपम में आयोजित होने वाले जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मैक्रों के यहां शनिवार को आने का कार्यक्रम है. वह मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान मैक्रों का ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है. मैक्रों रविवार दोपहर को बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे.

G20 Summit Delhi Live: गुरुग्राम प्रशासन ने शुक्रवार को निजी संस्थानों को घर से काम करने का परामर्श जारी किया

जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, गुरुग्राम जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को परामर्श जारी करते हुये कॉर्पोरेट एवं निजी संस्थानों को आठ सितंबर को घर से काम करने का सुझााव दिया. जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक शनिवार और रविवार को नई दिल्ली में होने जा रही है. जिला मजिस्ट्रेट और उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा, सभी कॉर्पोरेट एवं निजी संस्थानों को सुझाव दिया गया है कि वे अपने सभी कर्मचारियों को आठ सितंबर (शुक्रवार) को घर से काम करने का निर्देश जारी करें. जी20 शिखर बैठक के कारण आठ सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर यातायात नियंत्रित रहेगा और गुरुग्राम शहर की सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है.

G20 Summit Delhi Live: G20 शिखर सम्मेलन से पहले तिब्बती समुदाय ने की चीन के खिलाफ विरोध की घोषणा

G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में तिब्बती समुदाय ने कल 8 सितंबर को चीनी सरकार के खिलाफ अपने विरोध की घोषणा की है. तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गोंपो ढुंडुप ने कहा, हम भारत द्वारा जी20 की मेजबानी का विरोध नहीं कर रहे हैं. हमें बहुत गर्व है कि भारत, नई दिल्ली में इस प्रतिष्ठित जी20 बैठक की मेजबानी कर रहा है. लेकिन हमारा विरोध चीनी कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ है. चीनी सरकार ने हमारे देश पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इस समय तिब्बत में हालात बेहद गंभीर हैं. G20 बैठक के लिए हम सभी 19 देशों को याद दिलाना चाहते हैं कि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इसलिए हम कल चीनी सरकार के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रहे हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और पीएम मोदी करेंगे जी20 सम्मेलन के बाद द्विपक्षीय बैठक

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जी20 शिखर सम्मेलन के अंत में 10 सितंबर को दोपहर के भोजन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

G20 Summit Delhi Live: किसी भी संभावित ड्रोन खतरे से सुरक्षा के लिए काउंटर-ड्रोन सिस्टम तैनात

किसी भी संभावित ड्रोन खतरे से सुरक्षा प्रदान करने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित भारतीय काउंटर-ड्रोन प्रणाली को राष्ट्रीय राजधानी में राजनयिक एन्क्लेव में तैनात किया गया है. रक्षा अधिकारी ने बताया, डीआरडीओ और भारतीय सेना के ड्रोन सिस्टम अन्य नागरिक एजेंसियों के साथ हवाई खतरों से निपटने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.

G20 Summit Delhi Live: G20 शिखर सम्मेलन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, यह देश के लिए गर्व की बात

G20 शिखर सम्मेलन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, यह देश के लिए गर्व और प्रेरणा की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि हमें भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना है...G20 के माध्यम से शिखर सम्मेलन, हम दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री भारत के लोगों के साथ मिलकर देश को आगे बढ़ा रहे हैं.

G20 Summit Delhi Live: दिल्ली के LG ने जी20 की अंतिम तैयारियों का लिया जायजा

दिल्ली के उपराज्यपाल, वीके सक्सेना आज राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा, सफाई, सौंदर्यीकरण की तैयारियों और अन्य संबंधित कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा, दिल्ली गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है.

G20 Summit Delhi Live: दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अपडेट के लिए G20 वर्चुअल हेल्प डेस्क पेश किया

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान वास्तविक समय के ट्रैफिक अपडेट के लिए अपना G20 वर्चुअल हेल्प डेस्क पेश किया है. raffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info लिंक पर क्लिक करके इसे एक्सेस किया जा सकता है.

जी20 को लेकर कांग्रेस का हमला, कहा- विदेश मंत्री ठीक से काम करते तो बच जाते देश के करोड़ों रुपये

जी20 के आयोजन को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. पवन खेड़ा ने कहा, करोड़ों रुपये खर्च कर पीएम मोदी को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन करना पड़ रहा है. अगर विदेश मंत्री एस जयशंकर ठीक से काम करते तो देश के करोड़ों रुपये बच जाते. उन्होंने आगे कहा, विदेश मंत्री ने ठीक से काम नहीं किया है, इसलिए चीन और रूस सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहे हैं.

G20 Summit Delhi Live: जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस कर रही ट्रैक्टर से गश्ती

आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस राजघाट इलाके में ट्रैक्टर की मदद से गश्त कर रही है.

G20 Summit Delhi Live: नरेंद्र सिंह तोमर जी-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गौरव का विषय

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, जी-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की साख वैश्विक मंचों पर बढ़ती जा रही है. जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक होने जा रही है. मैं इस अवसर पर सभी का स्वागत करता हूं.

G20 Summit Delhi Live: नेताओं की जीवनसंगनी उठायेंगी मोटे अनाज के व्यंजनों का लुत्फ

नौ सितंबर को जी-20 की बैठक में जहां शीर्ष नेता भू-राजनीति पर चर्चा करेंगे, वहीं इन नेताओं की जीवनसंगनी दिल्ली स्थित पूसा-आइएआरआइ परिसर में मोटे अनाज से बने व्यंजनों का लुत्फ लेंगी. दरअसल, पूसा परिसर में नेताओं की पत्नियों के लिए विशेष कृषि प्रदर्शनी आयोजित किया गया है. इसका मकसद उन्हें भारत की समृद्ध कृषि विरासत से अवगत कराना है.

G20 Summit Delhi Live: उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया

आगामी G-20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शहर की तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया.

'हमें जी 20 को दुनिया के अंतिम छोर तक ले जाना है, किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना है', पढ़ें पीएम मोदी का खास लेख

G20 Summit Delhi Live: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जुगनाथ दिल्ली पहुंचे

G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जुगनाथ दिल्ली पहुंचे.

G20 Summit Delhi Live: दिल्ली गेट के पास का वीडियो आया सामने

G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली गेट के पास कोणार्क सूर्य मंदिर, महात्मा गांधी और चरखा के कटआउट लगाए गए हैं. इसकी तस्वीर सामने आई है.

G20 Summit Delhi Live: भारत जी-20 सम्मेलन की सफल मेजबानी करे: व्हाइट हाउस

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के नयी दिल्ली प्रस्थान करने से पहले व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भारत इस वैश्विक आयोजन की सफल मेजबानी करे. जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 80 वर्षीय बाइडन गुरुवार को नयी दिल्ली पहुंचेंगे.

G20 Summit Delhi Live: जी-20 की भारत की अध्यक्षता विभाजन को पाटने और सहयोग को गहरा करने का प्रयास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को एक ‘जन आंदोलन’ का स्वरूप करार दिया और कहा कि उसके नेतृत्व में हो रहे इस आयोजन में विभाजन को पाटने, बाधाओं को दूर करने और सहयोग को गहरा करने का प्रयास है तथा इसके पीछे एक ऐसी दुनिया के निर्माण की भावना है जहां एकता हर मतभेद से ऊपर हो और जहां साझा लक्ष्य अलगाव की सोच को खत्म कर दे. कई समाचार पत्रों में प्रकाशित एक लेख में प्रधानमंत्री ने कहा कि जी-20 अध्यक्ष के रूप में हमने वैश्विक पटल को बड़ा बनाने का संकल्प लिया था, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि हर आवाज सुनी जाए और हर देश अपना योगदान दे. मुझे विश्वास है कि हमने कार्यों और स्पष्ट परिणामों के साथ अपने संकल्प पूरे किये है.

G20 Summit Delhi Live: मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम

जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. लाल किला, हुमायूं का मकबरा, लोटस टेम्पल व अन्य स्थानों पर भारतीय की समृद्ध विरासत से रू-ब-रू करवाने वाले 450 बड़े बैनर लगाये हैं. सार्वजनिक दीवारों पर चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को दर्शाने वाले नये भित्तिचित्र भी बनाये गये हैं. इन बड़े बैनरों पर जी-20 का लोगो, थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’, ‘एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य’ स्वागत संदेश के साथ अंकित हैं.

Next Article

Exit mobile version