Delhi: मंडावली में मंदिर की अवैध रेलिंग हटाने को लेकर भारी बवाल, लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ‍ खोला मोर्चा

DCP पूर्वी दिल्ली अमृता गुगुलोथ ने कहा, हमें PWD से सूचना मिली कि मंदिर के चारो तरफ लगी ग्रिल फुटपाथ का अतिक्रमण कर लगाई गई है. इसे हटाने के लिए हमसे सहायता मांगी गई, हमने सहायता दी है. ग्रिल को हटा दिया गया है. कानून व्यवस्था सामान्य है। ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है.

By ArbindKumar Mishra | June 22, 2023 2:15 PM

दिल्ली के मंडावली में मंदिर की अवैध रेलिंग को हटाने को लेकर लोगों ने भारी बवाल किया. लोगों ने विरोध प्रदर्शन तब शुरू किया, जब पुलिस प्रशासन शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग को तोड़ने पहुंची.

मंडावली में तनाव की स्थिति

लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन केवल रेलिंग को हटाने नहीं पहुंची, बल्कि मंदिर को ही वहां से हटाने की साजिश हो रही है. इधर पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मंदिर के बाहर लगे अवैध रेलिंग को ही हटाया जाएगा, मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. इधर बढ़ते तनाव की स्थिति को देखते हुए मंडावली में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. दिल्ली पुलिस के जवान मंडावली इलाके में घटनास्थल पर मौजूद हैं, जहां लोग विरोध कर रहे हैं.

मंदिर के चारो तरफ लगी ग्रिल हटा दिया गया, कानून व्यवस्था सामान्य : DCP पूर्वी दिल्ली

DCP पूर्वी दिल्ली अमृता गुगुलोथ ने कहा, हमें PWD से सूचना मिली कि मंदिर के चारो तरफ लगी ग्रिल फुटपाथ का अतिक्रमण कर लगाई गई है. इसे हटाने के लिए हमसे सहायता मांगी गई, हमने सहायता दी है. ग्रिल को हटा दिया गया है. कानून व्यवस्था सामान्य है। ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है.

Also Read: दिल्ली में ‘लेटर वॉर’ जारी, LG की चिट्ठी का सीएम केजरीवाल ने दिया जवाब, बोले- जिम्मेदारी से बच रहे उपराज्यपाल

Next Article

Exit mobile version