कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने डेब्यू मैच में ही सेंचुरी जड़ दिया है. उनकी कप्तानी में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया और बहुमत के साथ जीत दर्ज की. ताजा अपडेट के अनुसार कांग्रेस के खाते में कुल 136 सीटें आती दिख रही हैं.
खरगे के लिए कर्नाटक चुनाव बड़ी चुनौती
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे के लिए कर्नाटक चुनाव बड़ी चुनौती बनकर सामने आयी थी. लेकिन उन्होंने इस चुनौती को न केवल स्वीकार किया, बल्कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया. कर्नाटक में बहुमत के साथ जीत मिलते ही खरगे का स्ट्राइक रेट 100 का हो गया है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन खरगे के कप्तानी संभालते ही चुनावी पिच पर कांग्रेस की वापसी हो गयी है.
बीजेपी के बल्लेबाज कर्नाटक की पिच पर हुए ‘हिट विकेट’
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कप्तानी में बीजेपी ने चुनाव लड़ा. बीजेपी ने कर्नाटक की पिच पर अपने सारे स्टार ‘बल्लेबाजों’ (नेता) को मैदान पर उतार दिया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किये. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मैदान पर उतारा गया. उन्होंने धमाकेदार रैलियां भी कीं. लेकिन इसके बावजूद बीजेपी को कर्नाटक की पिच पर हिट विकेट होना पड़ा. 2018 चुनाव में जहां बीजेपी को 104 सीटें मिली थीं, इस बार केवल उसके खाते में केवल 65 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. बीजेपी ने बजरंग बली के दम पर कर्नाटक के चुनाव में जीत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन आर्शीवाद कांग्रेस को मिल गयी. बीजेपी के सारे स्टार एक के बाद एक आउट होते गये.
#WATCH | "We have won, and now we have to work. I don't want to criticize anybody," emphasises Congress President Mallikarjun Kharge on the party's win in Karnataka pic.twitter.com/Rg57SAgFaL
— ANI (@ANI) May 13, 2023
कर्नाटक जीत का 2024 लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा असर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का असर 2024 लोकसभा चुनाव पर भी पड़ने की उम्मीद की जा रही है. कांग्रेस को इस धमाकेदार जीत का फायदा आगामी चुनाव में मिलेगा. लगातार हार से पूरी तरह टूट चुकी कांग्रेस के लिए कर्नाटक अमृत की बूंद की तरह साबित होगा. खुद अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लिए भी कर्नाटक चुनाव मनोबल बढ़ाने वाला होगा.
कर्नाटक में लोगों ने कांग्रेस की पांच ‘गारंटी’ के पक्ष में वोट किया: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को ‘जनता जनार्दन’ की जीत करार देते हुए कहा कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रशासन और कांग्रेस की पांच गारंटी के पक्ष में वोट किया. कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, लोग खुद खड़े हुए और हमारा समर्थन किया. उन्होंने भाजपा के खराब प्रशासन का खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए मतदान किया. यह दिखाता है कि कर्नाटक के मतदाता जाग गए हैं. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के प्रचार करने तथा धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद लोगों ने एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.