सुप्रीम कोर्ट के बाहर 50 वर्षीय शख्स ने की खुद को जलाने की कोशिश, हालत गंभीर

सुप्रीम कोर्ट के बाहर आज एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 3:59 PM
an image

Suicide Attempt in Delhi सुप्रीम कोर्ट के बाहर आज एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के नए भवन के पास पचास साल के एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती कराया गया है.

कैरोसीन डाल कर लगा ली आग

मिल रही जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के बाहर शख्स ने खुद पर कैरोसीन डाल कर आग लगा ली. हालांकि, आग को किसी तरह से बुझाया गया. साथ ही घायल को अस्पताल के भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित की हालत काफी गंभीर है. आत्मदाह करने वाले की पहचान राजभर गुप्ता के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि वो नोएडा का रहने वाला है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

नोएडा में रहने वाले राजभर गुप्ता ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रत्यदर्शियों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट राजभर गुप्ता शुक्रवर को सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर 1 के पास पहुंचा और उसने अचानक कैरोसीन डालकर खुद को आग लगा ली. इसके बाद वहां मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाया. साथ ही उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Also Read: India Gate पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति, पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान
Exit mobile version