Monsoon 2023 : इस साल कैसा रहेगा मानसून? मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
Monsoon 2023 : अल नीनो की स्थिति मानसून के मौसम के दौरान विकसित होने की संभावना है और इसका प्रभाव मौसम की दूसरी छमाही के दौरान देखने को मिल सकता है. जानें मौसम विभाग ने क्या कहा
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. कहीं-कहीं तो पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. इस बीच लोग ये जानना चाहते हैं कि इस साल मानसून कैसा रहने वाला है ? लोगों के इस सवाल का जवाब भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दिया.
मौसम विभाग ने कहा कि देश में दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. विभाग ने हालांकि कहा कि मानसून के दौरान अल नीनो की स्थिति बन सकती है लेकिन सकारात्मक हिंद महासागर द्विध्रुव (आईओडी) और उत्तरी गोलार्ध पर कम बर्फ पड़ने से इन स्थितियों का मुकाबला करने में मदद मिल सकती है.
यह पूर्वानुमान कृषि क्षेत्र के लिए राहत की खबर है. कृषि क्षेत्र फसलों की पैदावार के लिए मुख्य रूप से मानसून की बारिश पर ही निर्भर रहता है.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम रविचंद्रन ने बताया कि भारत में दक्षिण पश्चिम मानसून (जून से सितंबर) के दौरान सामान्य बारिश हो सकती है. यह दीर्घावधि औसत का 96 फीसदी (इसमें पांच प्रतिशत ऊपर नीचे हो सकता) है. दीर्घावधि औसत 87 सेंमी है.
आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्रा ने बताया कि बारिश के सामान्य और सामान्य से ज्यादा होने की 67 फीसदी संभावना है. उन्होंने बताया कि फरवरी मार्च 2023 के दौरान उत्तरी गोलार्ध और यूरेशिया में बर्फ से ढके क्षेत्र सामान्य से कम रहे हैं.
इधर प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काइमेट ने सोमवार को मॉनसून-2023 के लिए पूर्वानुमान जारी किया और कहा कि देश में इस साल सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है. ‘ला नीना’ की स्थिति समाप्त होने और ‘अल नीनो’ के प्रभावित होने की आशंका के कारण सूखे की 20 प्रतिशत संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक, जून से सितंबर तक मॉनसून की बारिश 868.6 मिमी के लॉन्ग पीरियड एवरेज (एलपीए) का करीब 94 प्रतिशत होगी.