सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी के धोये पैर, वीडियो आया सामने

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में प्रवेश शुक्ला नामक भाजपा के एक नेता ने आदिवासी समुदाय से जुड़े व्यक्ति दशरथ रावत पर पेशाब कर दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरा बवाल मच गया था. शिवराज सिंह चौहान ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए बुधवार को उस पर रासुका लगाने का निर्देश दिया था.

By KumarVishwat Sen | July 6, 2023 11:05 AM
an image

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को भोपाल में सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशरथ रावत से मुलाकात की और उनका पैर धोकर पूजा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में प्रवेश शुक्ला नामक एक व्यक्ति ने आदिवासी समुदाय से जुड़े दशरथ रावत पर पेशाब किया था.

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को रासुका के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्य प्रदेश पुलिस ने रासुका समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था.

गरीब मेरे लिए भगवान : शिवराज सिंह चौहान

पीड़ित आदिवासी व्यक्ति का पैर धोने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि मेरे लिए गरीब भगवान हैं और लोग मेरे लिए भगवान के समान हैं. लोगों की सेवा करना भगवान की पूजा करने के बराबर है. हमारा मानना ​​है कि भगवान हर इंसान में रहते हैं. दशमत रावत के साथ हुई अमानवीय घटना से मुझे दुख हुआ. गरीबों के लिए सम्मान और सुरक्षा महत्वपूर्ण है.

मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया गया प्रवेश शुक्ला

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आदिवासी व्यक्ति दशरथ रावत पर पेशाब करने वाला प्रवेश शुक्ला सीधी निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है. घटना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे मंगलवार की रात करीब दो बजे गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद प्रवेश शुक्ला लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. रिपोर्ट है कि प्रवेश शुक्ला के लोकेशन का पता लगाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

प्रशासन ने प्रवेश शुक्ला का तोड़ा घर

घटना के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को सीधी पेशाब कांड पर कहा कि यह कृत्य बहुत घृणित और निंदनीय है. कानून अपना काम कर रहा है. ये भाजपा की सरकार है यहां कानून का राज है. उन्होंने कहा कि घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जी के कहने पर तत्काल एनएसए लगाने की कार्रवाई कर दी गई. उसे रात में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि प्रवेश शुक्ला को रीवा जेल में रखा जाएगा. प्रशासन ने उसका घर भी तोड़ दिया है

Also Read: मध्य प्रदेश पेशाब कांड: आरोपी प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

सीएम शिवराज ने पहले ही कर दी थी घोषणा

उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार ट्वीट कर लिखा है कि जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है. मैं तबसे ही दशरथ जी से मिलकर उनका दुख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा. कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा.

Exit mobile version