11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा ट्रेन हादसा: कोरोमंडल रेल हादसे की वो घड़ी…जब गलत पटरी पर सरपट दौड़ी ट्रेन

ओडिशा रेल हादसा : ओडिशा के बालासोर मे बड़ा रेल हादसा हुआ है.बालासोर से करीब 40 किलोमीटर आगे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई. टक्कर के बाद कोरोमंडल ट्रेन की स्लीपर बोगी के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 238 पर पहुंच गयी है.

Odisha Train Accident : शुक्रवार की शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस 127 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी. ओडिशा के बालासोर जिले के एक स्टेशन के पास उसकी टक्कर मालगाड़ी से हो गयी. रेलवे के सिग्निलंग कंट्रोल रूम से आ रही प्रारंभिक सूचना के मुताबिक यह हादसा मानवीय भूल के कारण भी हो सकता है. क्योंकि शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रेन ने गलत पटरी बदली थी. हालांकि हादसे की सही वजह जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी.

मीडिया रिपोट्स में एक वीडियो की चर्चा हो रही है, जो खड़गपुर रेलवे डिविजन के सिग्नलिंग कंट्रोल रूम का है. इसमें दिख रहा है कि चेन्नै जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन ले रही है, जिस पर मालगाड़ी खड़ी है.यह वाकया शुक्रवार शाम 6.55 मिनट का है. कोरोमंडल एक्सप्रेस Bahanagar Bazar स्टेशन से निकलती है और लूप लाइन पर चली जाती है जबकि उसे जाना मेन ट्रैक पर था.

कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने के बाद मेन लाइन पर डिरेल हो गयी

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने के बाद मेन लाइन पर डिरेल हो गयी. उसके डिब्बे मेन लाइन पर पलट गये. कुछ ही मिनट बाद हावड़ा जाने वाली यश्वंत नगर एक्सप्रेस दूसरी दिशा से आती है और डिरेल कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा जाती है. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह हादसा कैसे हुआ, यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन प्रारंभिक जांच में यह Human error लग रहा है.

कुछ तकनीकी कारण से ये घटना हुई

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ तकनीकी कारण से ये घटना हुई है. रेल विभाग ने इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई है. रेल मंत्री यहां घटनास्थल पर सुबह से मौजूद हैं, वे इस विषय को खुद देख रहे हैं. यहां चर्चा कर दें कि ऐसा ही एक एक्सीडेंट 1995 में उत्तरप्रदेश के फीरोजाबाद में हुआ था, जहां 3 ट्रेनें आपस में टकराई थीं. इस हादसे में 350 से ज्यादा यात्री मारे गए थे. ट्रैक पर 3 दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला था.

एक नजर में हादसे की जानकारी

कब हुआ हादसा : 2 जून शाम 7 बजे

कहां हुआ हादसा : ओडिशा के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की ओर से जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस एक्सीडेंट में 3 ट्रेनें शामिल थीं. ओडिशा के बालासोर जिले के Bahanaga Bazar Station पर तीन-तरफ़ा दुर्घटना में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी शामिल थी. ये ट्रेनें तीन अलग-अलग ट्रैकों पर थीं. इन दोनों ट्रेनों के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए और गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गये.

मृतकों की संख्या : अबतक 261

घायलों की संख्या : अबतक 900

बचाव कार्य

• NDRF की 7 टीमें, ODRAF की 5 इकाइयां और 24 अग्निशमन सेवाएं और आपातकालीन इकाइयां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं.

• रात में राहत कार्य चलाने के लिए टावर लाइट की व्यवस्था की गई थी.

• दवाओं के साथ पैरामेडिकल स्टाफ के साथ 100 से अधिक मेडिकल टीमें इलाज के लिए दुर्घटनास्थल पर लामबंद हैं.

• 200 से ज्यादा एंबुलेंस अस्पतालों में शिफ्ट करने में लगी हैं.

• विभिन्न स्टेशनों पर फंसे यात्रियों के लिए भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है.

• फंसे यात्रियों को आवाजाही के लिए 30 बसें लगाई गई हैं.

• लगभग 900 घायल व्यक्तियों को सोरो, बालासोर, भद्रक और कटक के अस्पतालों में ट्रांसफर किया गया है.

• सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में घायल व्यक्तियों को मुफ्त इलाज मिल रहा है.

• सभी घायल/फंसे यात्रियों को बचाया गया.

Undefined
ओडिशा ट्रेन हादसा: कोरोमंडल रेल हादसे की वो घड़ी... जब गलत पटरी पर सरपट दौड़ी ट्रेन 2
हेल्पलाइन नंबर

Balasore. Telephone Number- 06782-262286

1.Bhadrak 8455889900

2. Jajpur Keonjhar Road 8455889906

3. Cuttack 8455889917

4. Bhubaneswar 8455889922

5. Khurda Road 6370108046

6. Brahmapur 89173887241

7. Balugaon 9937732169

8. Palasa 8978881006

9. Howrah 033-26382217

10. Kharagpur 8972073925,

9332392339

11. Balasore 8249591559,

7978418322

12. Shalimar 9903370746

कैंसिल और डाइवर्टेड ट्रेन : दक्षिण पूर्व रेलवे ने 33 ट्रेनों को कैंसिल किया है और 36 का रूट डायवर्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें