लाइव अपडेट
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से भी पास, विशेष सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित
महिला आरक्षण बिल को लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में जहां बिल सदन से पास होने के बाद उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी को बधाई दी साथ ही उन्होंने विशेष सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की भी घोषणा की.
महिला आरक्षण बिल पास होने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, पीएम मोदी को बधाई दी
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा, यह संयोग ऐसा है कि हिंदू रीति विधि के अनुसार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. मैं उन्हें बधाई देता हूं.
राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल पास
महिला आरक्षण बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है. इस बिल को लेकर राज्यसभा में एक भी विरोध में वोट नहीं पड़ा. पक्ष में 215 वोट पड़े, जबकि विरोध में एक भी वोट नहीं किया गया.
महिला आरक्षण बिल को लेकर राज्यसभा में वोटिंग जारी
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के बाद वोटिंग कराई जा रही है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर जारी वोटिंग के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं. मालूम हो बुधवार को इस बिल को लोकसभा में दो तिहाई मत से पास कर दिया गया था.
महिला आरक्षण बिल को लेकर पीएम मोदी सभी सांसदों का आभार जताया
महिला आरक्षण बिल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में सभी सांसदों का आभार जताया. उन्होंने महिला आरक्षण बिल पर सार्थक चर्चा हुई. नारी शक्ति को विशेष सम्मान.
खरगे ने कहा, मेरी पार्टी और इंडिया गठबंधन के सभी दल इस बिल का तहे दिल से समर्थन करते हैं
महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मैं इस बिल के समर्थन में हूं. मेरी पार्टी और भारतीय पार्टियां इस बिल का तहे दिल से समर्थन करती हैं.
निर्मला सीतारमण बोलीं, महिलाओं से संबंधित मामलों में हम कोई राजनीति नहीं करते
राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, महिलाओं से संबंधित मामलों में हम कोई राजनीति नहीं करते. यह प्रधानमंत्री के लिए विश्वास का विषय है इसलिए हम वो सब कुछ करते हैं जो हमने किया है. चाहे वह अनुच्छेद 370 हो, तीन तलाक हो या अब महिला आरक्षण विधेयक.
राज्यसभा में महिला अरक्षण बिल पर वोटिंग के दौरान मौजूद रहेंगे पीएम मोदी
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर लगातार चर्चा हो रही है. इस बीच खबर आ रही है कि बिल पर उच्च सदन में वोटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे.
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा जारी
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर लगातार चर्चा जारी है. मालूम हो लोकसभा में इस बिल को पास कर दिया गया है.
किरेन रिजिजू बोले- किसी को भी महिला आरक्षण बिल की आलोचना नहीं करनी चाहिए
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, किसी को भी महिला आरक्षण बिल की आलोचना नहीं करनी चाहिए. यह बिल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लाया गया है और सभी को इसकी सराहना करनी चाहिए और इसका समर्थन करना चाहिए.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- बीजेपी की नीयत साफ नहीं
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, बीजेपी की नीयत साफ नहीं है. अगर नीयत महिला सशक्तिकरण की थी तो इसे तुरंत लागू करना चाहिए था. इससे पहले भी जब 2010 या 1979 में ये बिल आया था तो बीजेपी ने इसका विरोध किया था. आज हम इसे राज्यसभा में आम सहमति से पास कराने की कोशिश कर रहे हैं.
अर्जुन मुंडा ने कहा- महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का मिलेगा मौका
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर कहा, कल ऐतिहासिक फैसला लोकसभा ने किया है. आज राज्यसभा में भी इस पर गंभीरता से चर्चा होगी. एक ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ महिलाओं को इस देश में प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर साधा निशाना, बताया महिला विरोधी
बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, यह लोग कभी नहीं चाहते कि महिलाओं को शक्ति मिले, उनका सशक्तिकरण हो. यह नारी विरोधी लोग हैं. राजद के लोग जमींदारी मानसिकता के लोग हैं. अगर आज इनके लोग सांसद होते तो आज फिर यह तमाशा बनाते. इसिलए ऐसे लोग संसद के लायक नहीं है.
'हर समाज की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट हो', महिला आरक्षण बिल पर बोले तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महिला आरक्षण बिल पर कहा है कि ''हम चाहते हैं कि इस बिल में हर समाज की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट हो. हम इस बिल को पूरा समर्थन देंगे. ये बिल पास आज हो जाएगा लेकिन कब लागू होगा इसका पता नहीं है. जनगणना होगी तब ये लागू होगा फिर इसके बाद परिसीमन होगा तब जबकर महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. हम तो चाहते हैं इस पर काम जल्द से जल्द हो.... ये बिल को गुमराह करने के लिए लाया जा रहा है.. ये केवल जुमलेबाजी है.''
#WATCH | On the Women’s Reservation Bill, Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav says, "...Reservation should be ensured for backward women and minority women. No one knows when it will be implemented because it will be implemented after the census and delimitation. We want women to get… pic.twitter.com/BKf4uYMCiZ
— ANI (@ANI) September 21, 2023
'राजनीति में आम लोगों की दिलचस्पी बढ़ाएगा यह बिल', बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया
वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने बातचीत के क्रम में मीडिया को कहा कि महिला आरक्षण बिल आम लोगों को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करेगा.
#WATCH | On Women's Reservation Bill, actor Tamannaah Bhatia says, "...This bill will inspire common people to join politics". pic.twitter.com/nbjAq4Aqqd
— ANI (@ANI) September 21, 2023
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने की जातिगत जनगणना की मांग
महिला आरक्षण बिल पर बात करते हुए संसद के बाहर कांग्रेस की नेता कार्ति चिदंबरम ने कहा कि अगली जनगणना में समय लगेगा, लेकिन जब जनगणना होगी तो जातिगत जनगणना के लिए भी किसी की ओर से मांग की जाएगी. इसलिए इस मुद्दे को सुलझाने की जरूरत है.
'देश को पहला ओबीसी पीएम एनडीए गठबंधन ने दिया', राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा
राज्यसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जो कांग्रेस आज ओबीसी की बात कर रहे है उनसे मैं पूछना चाह रहा हूं 2004 से 2014 तक कितने ओबीसी सेक्रेटरी थे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि देश को पहला ओबीसी पीएम एनडीए गठबंधन ने दिया है.
चंद्रयान-3 की सफलता पर राजनाथ सिंह ने क्या कहा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता उन सभी लोगों के लिए गौरव का विषय है जो अपने राष्ट्र और राष्ट्र की उपलब्धियों पर गर्व करते हैं.
अंतरिक्ष क्षेत्र की उपलब्धियों से दुनिया में भारत का कद बढ़ा : लोकसभा अध्यक्ष बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के साथ-साथ देशवासियों को बधाई दी और कहा कि इन उपलब्धियों से वैश्विक स्तर पर हमारे देश का कद बढ़ा है. ओम बिरला ने कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में हमारी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए पूरे देश को बधाई देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. इन उपलब्धियों से प्रत्येक भारतीय गौरवान्वित हुआ है और वैश्विक स्तर पर हमारे देश का कद बढ़ा है.
तेजी से जनगणना भी होनी चाहिए
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम हमेशा से चाहते हैं कि इसे(महिला आरक्षण बिल) तेज़ी से लागू किया जाए. इसके साथ ही SC/ST, पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी मिलना चाहिए. तेजी से जनगणना भी होनी चाहिए.
Tweet
राज्यसभा में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल
कैबिनेट से मंजूरी और लोकसभा से पास होने के बाद महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के द्वारा पेश किया गया है.
'इस बिल के समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद', लोकसभा में PM Modi ने कहा
लोकसभा की आज की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी ने लोकसभा को समबोधित कर सदन की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल को लोकसभा से पास कराने के लिए सभी सांसदों का धन्यवाद. उन्होंने आगे कहा कि मातृशक्ति पर भरोसा देश को आगे बढ़ाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस स्वर्णिम पल के हकदार सभी दल के नेता है.
नारी शक्ति वंदन अधिनियम आज राज्यसभा में होगा पेश
लोकसभा से पास होने के बाद महिला आरक्षण बिल आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा. बता दें कि लोकसभा में इस बिल के समर्थन में 454 वोट मिले वहीं, 2 वोट विरोध में आए है.
Women's Reservation Bill will be introduced in the Rajya Sabha today for passage, says Union Law Minister Arjun Ram Meghwal.
— ANI (@ANI) September 21, 2023
(File photo) pic.twitter.com/A6ieIXY9KZ
नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा से पास होने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, सभी सांसदों का जताया आभार
महिला आरक्षण बिल के लोकसभा से पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, नारी शक्ति वंदन अधिनियम के साथ नए सदन की शानदार शुरुआत हुई है. इससे महिलाओं के नेतृत्व में विकास को अभूतपूर्व गति मिलने वाली है. इसे जिस प्रकार से सभी राजनीतिक दलों का ऐतिहासिक समर्थन मिला है, वह विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा. मैं सभी सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
Tweet
महिला आरक्षण बिल लोकसभा में दो तिहाई बहुमत से पास
लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33% सीटें देने वाला महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित हुआ. 454 सांसदों ने बिल के पक्ष में और 2 सांसदों ने इसके खिलाफ वोट किया.
लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग जारी
महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में वोटिंग कराई जा रही है. वोटिंग पर्ची के जरिए कराई जा रही है. इससे पहले लोकसभा स्पिकर ओम बिरला ने बताया था कि पर्चियों के जरिए वोटिंग होगी. वोटिंग के दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.
'देश को सरकार चलाती है, सचिव नहीं', अमित शाह ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान का करारा जवाब दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार में 90 सचिवों केवल 3 ओबीसी से हैं. इस पर शाह ने कहा, देश सरकार चलाती है, सचिव नहीं.
हमसे 10 साल का हिसाब मांगते हैं और अपने 60 साल का हिसाब नहीं देते: शाह
अमित शाह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, ये लोग हमसे 10 साल का हिसाब मांगते हैं. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि ये लोग अपने 60 साल का हिसाब नहीं देते.
सामान्य, एसटी, एससी तीनों श्रेणियों के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण : अमित शाह
महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, एसटी, एससी तीनों श्रेणियों की महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाएंगे.
अमित शाह ने पूछा, क्या कारण है कि अबतक महिला आरक्षण बिल पारित नहीं हो पाया
गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में चर्चा के दौरान विपक्ष पर हमला किया और कहा, अबतक संसद में चार बार महिला आरक्षण बिल लाया गया, लेकिन क्या कारण है कि इसे पारित नहीं किया जा सका.
महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए बिल लाए : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला आरक्षण विधेयक लाए. उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि सभी सांसद इस बिल का समर्थन करें.
पुरुष से भी ज्यादा सशक्त हैं महिलाएं : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा करते हुए कहा, कई महिला सांसदों ने कहा कि आरक्षण देकर उन्हें कमतर न आंका जाए. इसपर शाह ने संसद में कहा, महिलाएं, पुरुषों से भी अधिक सशक्त हैं.
3 करोड़ माताओं को घर दिये गये : अमित शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, हमारी सरकार माताओं को सम्मान देने के लिए कई योजनाएं लेकर आई. 3 करोड़ माताओं को घर दिये गये. 11.70 करोड़ शौचालय बनाए गए. 10 करोड़ घरों में एलपीजी के मुफ्त कनेक्शन दिए गए.
नीति निर्धारण में देश की बेटियों का योगदान : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बहस के दौरान कहा, इस बिल के पारित होने के बाद नीति निर्धारण में देश की बेटियों का योगदान होगा.
अमित शाह बोले- बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीति मुद्दा नहीं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण का नारा चुनाव जीतने वाला हो सकता है. लेकिन मेरी पार्टी और मेरे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा नहीं है.
अमित शाह बोले, वर्षों से लंबित बिल संसद में पेश हुआ, कल का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा
महिला आरक्षण बिल का स्वागत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा, वर्षों से लंबित बिल को संसद में पेश किया गया. उन्होंने आगे कहा, कल का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर लोकसभा में हंगामा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा करते हुए कहा, ये युग बदलने वाला विधेयक है. अमित शाह जब बोलना शुरू किये, विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया.
भारत सरकार के 90 सचिवों में केवल 3 ओबीसी : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल पर बहस करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, महिला आरक्षण बिल अधूरा है. इसमें ओबीसी आरक्षण की चर्चा नहीं है. उन्होंने कहा, भारत सरकार में 90 सचिवों में केवल 3 ओबीसी हैं.
राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया. उन्होंने बहस में हिस्सा लेते हुए कहा, बिल को आज ही लागू होना चाहिए. हालांकि उन्होंने बिल पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, इसमें OBC आरक्षण की चर्चा नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, महिला आरक्षण बिल अधूरा है.
निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया, चंद्रयान-3 मिशन की लागत मात्र 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर
इसरो के चंद्रयान-3 मिशन पर राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, चंद्रयान-3 मिशन की लागत मात्र 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग) थी. हमारे चंद्रयान-3 मिशन का बजट अंतरिक्ष पर बनी कुछ फिल्मों की तुलना में कम था.
Tweet
असदुद्दीन ओवैसी ने महिला आरक्षण बिल का विरोध किया
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महिला आरक्षण बिल का विरोध किया है. उन्होंने कहा, इस बिल का सबसे बड़ा अवगुण यह है कि इसमें OBC और मुस्लिम महिलाओं के लिए कोई कोटा नहीं रखा गया, इसीलिए हम इस बिल के खिलाफ हैं.
अमित शाह आज शाम 6 बजे लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम करीब 6 बजे लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलने वाले हैं.
संसद में महिला आरक्षण बिल पर बोल सकते हैं राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महिला आरक्षण बिल पर आज लोकसभा में बहस में हिस्सा ले सकते हैं.राहुल गांधी ने कहा, मैं संसद में बोलूंगा और इसीलिए यहां आया हूं.
लोकसभा में स्मृति ईरानी ने कहा- 'इस बिल को प्रमाण करती हूं'
महिला आरक्षण बिल पर सदन में चर्चा जारी है. लोकसभा में बहस में भाग लेते हुए केंद्रीय मानरी स्मृति ईरानी के कहा है कि मैं इस नारी शक्ति वंदन अधिनियम को प्रमाण करती हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि कल का दिन ऐतिहासिक था.
#WATCH | Union Women and Child Development Minister Smriti Irani speaks on Women's Reservation Bill in Lok Sabha pic.twitter.com/WssLzoH99G
— ANI (@ANI) September 20, 2023
BJP सांसद निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर लगाया 'राजनीतिकरण' करने का आरोप
सोनिया गांधी के लोकसभा में संबोधन के बाद गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे सदन में चर्चा की. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में थी तब ओबीसी की याद नहीं आई. आगे उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अपने टाइम पर आरक्षण क्यों नहीं दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि फुटबॉल के खेल में जो गेंद को गोल पोस्ट में डालता है, गोल उसी का होता है, वैसे ही यह बिल बीजेपी क है, पीएम नरेंद्र मोदी का है. साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी पर इस बिल पर चर्चा के दौरान राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.
महिला आरक्षण बिल पर सोनिया गांधी ने कहा- 'बिल पास होने से राजीव गांधी का अधूरा सपना पूरा होगा'
संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही के तीसरे दिन लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही है. इस चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस पार्टी की नेता सोनिया गांधी ने कहा है कि मैं इस बिल के समर्थन में खड़ी हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि भरतक की महिलाओं ने कभी शिकायत नहीं की. महिलाओं ने हमेशा से सबकी भलाई के लिए काम किया है. इस बिल के पास होने से पूर्व पीएम राजीव गांधी का अधूरा सपना पूरा होगा.
#WATCH | Women's Reservation Bill | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi says, "...On behalf of Indian National Congress, I stand in support of Nari Shakti Vandan Adhiniyam 2023..." pic.twitter.com/BrzkEkba8G
— ANI (@ANI) September 20, 2023
#WATCH | Women's Reservation Bill | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi says, "This is an emotional moment of my own life as well. For the first time, Constitutional amendment to decide women's representation in local body election was brought by my life partner… pic.twitter.com/stm2Sggnor
— ANI (@ANI) September 20, 2023
महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में चर्चा शुरू
महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में चर्चा शुरू हो गई है. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा यह संविधान संशोधन विधेयक है. यह महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत खास बिल है.
शुरू हुई राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही
संसद के विशेष सत्र में आज राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गयी है. आज लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा होनी है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- 'इस बिल में कुछ नया नहीं'
महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बहस से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि यह कुछ नया नहीं है. साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि 2010 में हमने राज्यसभा में विधेयक पारित किया था. लेकिन यह लोकसभा में पारित नहीं हो सका. इसलिए, यह कोई नई बात नहीं है." अगर उन्होंने उस विधेयक को आगे बढ़ाया होता, तो यह आज तक जल्दी हो गया होता... मुझे लगता है कि वे इसे चुनावों के मद्देनजर प्रचारित कर रहे हैं लेकिन वास्तव में जब तक परिसीमन या जनगणना नहीं होती... आप महसूस कर सकते हैं कि यह कितना लंबा होगा लेने जा रहा है.
#WATCH | On Women's Reservation Bill, Congress president and LoP in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge says, "In 2010, we had passed the Bill in Rajya Sabha. But it failed to be passed by the Lok Sabha. That is why, this is not a new Bill. Had they taken that Bill forward, it would… pic.twitter.com/CbcPBfLifH
— ANI (@ANI) September 20, 2023
महिला आरक्षण बिल पर आज सात घंटे की बहस, बोलेंगी सोनिया गांधी-निर्मला सीतारमण
संसद के इस विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश हुआ है. इस बिल को पहले कैबिनेट से मंजूरी मिली फिर इसे सदन में पेश किया गया. इस बिल पर चर्चा के लिए आज सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. ऐसे में जानकारी यह सामने आ रही है कि कांग्रेस की ओर से मुख्य वक्ता के तौर पर सोनिया गांधी सदन को संबोधित करेंगी वहीं, सरकार की ओर से निर्मला सीतारमण इस बिल पर बोलेंगी. इनके अलावा भी स्मृति ईरानी समेत कई नेता इस बिल पर आज चर्चा करेंगी.
महिला आरक्षण बिल पर पायलट ने सरकार की मंशा पर उठाया सवाल
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट, यह बिल बहुत पहले लागू होना चाहिए था. यह बिल भी 2029 में लागू होगा. ये बिल लेकर आ गए और इसे सालों बाद लागू करेंगे, यह मुझे सही नहीं लगता. अगर सरकार की मंशा सही होती तो वे सभी लोगों से बात करके इसे तुरंत लागू कर सकते थे. सभी दलों की सहमति है फिर भी इसे 6-7 साल बाद लागू करने का तुक नहीं समझ आया.
उमा भारती बोलीं- मुझे बहुत खुशी है कि महिला आरक्षण विधेयक आया, इस बात का है कसक
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि महिला आरक्षण विधेयक आया लेकिन मुझे कसक है कि इसमें पिछड़ी जाति, SC, ST के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. अगर उन्हें नहीं मिलेगा तो मुझे डर है कि यह 33% आरक्षण उस वर्ग को चला जाएगा जो बस मनोनीत से होंगे...मैंने प्रधानमंत्री मोदी को इसे लेकर चिट्ठी लिखी है.
सोनिया गांधी लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बहस के लिए कांग्रेस की मुख्य वक्ता
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी कल लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बहस के लिए कांग्रेस की मुख्य वक्ता होंगी.
Tweet
महिला आरक्षण पर अनुराग ठाकुर ने यूपीए पर साधा निशाना, कहा- कल तक बिल लाते थे लेकिन पास नहीं कराते थे
महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, अगर आंकड़े देखें जाएं तो राज्यों की विधानसभाओं में मुश्किल से 8-10% और लोकसभा में 15% तक महिलाएं चुनकर आती हैं लेकिन PM मोदी ने 33% तक आरक्षण देने का काम किया है. जो कल तक बिल लाते थे लेकिन पास नहीं कराते थे. मोदी जी बिल लाए हैं और पास भी कराएंगे.
Parliament Special Session Live: पीएम मोदी बोले- नया संसद भवन आशा और प्रगति का प्रतीक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और नये संसद भवन को आशा और प्रगति का प्रतीक बताया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, भारत के जीवंत लोकतंत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए, नया संसद भवन आशा और प्रगति के प्रतीक के रूप में खड़ा है. यह हमारे देश की आकांक्षाओं और हमारे भविष्य की असीमित संभावनाओं का प्रतीक है.
Tweet
नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर लोकसभा में कल सुबह 11 बजे से बहस
महिला आरक्षण विधेयक ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पर लोकसभा में कल सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक चर्चा होगी. बहस सात घंटे तक चलेगी.
पीएम मोदी का स्मृति ईरानी से आभार जताया
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला आरक्षण विधेयक के पेश होने पर खुशी जताई और कहा कि महिलाओं के वर्षों के संघर्ष को पीएम मोदी ने अपने संकल्प से पूरा किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष आज श्रेय लेना चाह रहा है, लेकिन कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत होने के बावजूद बिल को पास नहीं करवाया.
Tweet
राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही नई संसद में शुरू होने के बाद कुछ देर चली, फिर हंगामे के बाद कार्यवाही को कल सुबह 11 तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
महिला सांसदों में उत्साह, ओवैसी नाराज
कानून मंत्री द्वारा महिला आरक्षण विधेयक पेश किए जाने से महिला सांसद खुश हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी इस विधेयक के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि विधेयक में मुस्लिम महिलाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है. शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह विधेयक बहुत जरूरी था. यह हमारे वर्षों के संघर्ष का परिणाम है.
नया संसद भवन नई शुरुआत का प्रतीक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई राज्यसभा में आज कहा कि संसद का नया भवन नई शुरुआत का प्रतीक है. आज विश्व भारत की ओर देख रहा.
महिलाओं को मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण
नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को लोकसभा में 181 सीटों पर आरक्षण मिलेगा. यह आरक्षण का 33 प्रतिशत होगा. आरक्षण की अवधि बढ़ाने का फैसला संसद करेगी. 15 साल के बाद इसकी अवधि पर विचार होगा. इस बिल के कानून बनने से लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.
महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश
लोकसभा में आज ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल पेश किया गया. विधेयक का नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल है. इस विधेयक को कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पेश किया. कानून मंत्री द्वारा बिल पेश किए जाने के साथ ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया है.
नई संसद में पीएम मोदी का पहला संबोधन
नई संसद पहुंचने के बाद पीएम मोदी लोकसभा में सांसदों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने सदस्यों को इस ऐतिहासिक सत्र के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता हर किसी को गर्व से भर देती है.
Parliament Special Session: पीएम मोदी सांसदों के साथ पैदल चलकर संसद के नए भवन पहुंचे
सेंट्रल हाॅल में उपराष्ट्रपति के संबोधन के बाद सभी सांसद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पैदल चलकर संसद के नए भवन पहुंचे हैं.
Parliament Special Session: संसद का नया भवन आत्मनिर्भर भारत का एक सटीक उदाहरण
संसद के सेंट्रल हाॅल में उपराष्ट्रपति ने कहा कि संसद का नया भवन आत्मनिर्भर भारत का एक सटीक उदाहरण है. इस भवन में देश की एकता और ताकत प्रदर्शित होती है.
Parliament Special Session: पुरानी संसद को संविधान संसद कहा जाएगा
सेंट्रल हाॅल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुरानी संसद का सम्मान हमेशा बना रहेगा. हम सब हमेशा इसे आदर की दृष्टि से देखेंगे. अगर आप सबकी इजाजत हो तो पुरानी संसद को संविधान संसद का नाम दिया जाए.
Parliament Special Session: सेंट्रल हाॅल में पीएम मोदी ने कहा-भारत को अब बड़े कैनवाॅस पर काम करना होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को बड़े कैनवाॅस पर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि छोटे कैनवाॅस पर बड़ा काम करना संभव नहीं है, इसलिए हमें बड़े कैनवाॅस पर काम करना होगा. विज्ञान के क्षेत्र में हमारी ताकत पहचानी जा चुकी है.
Parliament Special Session: संसद के सेंट्रल हाॅल में पीएम मोदी का संबोधन
संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हाॅल में कहा कि भारत नई चेतना के साथ पुनर्जागृत हो चुका है. आज विश्व भारत की ताकत को पहचान चुका है. भारत जल्दी ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि हम भाग्यवान लोग हैं जो भाग्यवान समय में पैदा हुए हैं. आज भारत में नई चेतना है. पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा विश्वास है देश जिस दिशा में चल चुका है, इच्छित परिणाम जल्द मिलेंगे. हम गति जितनी तेज करेंगे, परिणाम उतनी जल्दी मिलेगा. आज भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में बढ़ रहा है.
Parliament Special Session: महिला आरक्षण रोटेशनल आधार पर लागू होगा
महिला आरक्षण विधेयक को लेकर सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि यह आरक्षण रोटेशनल आधार पर लागू होगा. सीटों के परिसीमन के बाद एक तिहाई सीटें आरक्षित की जाएंगी. 180 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी
Parliament Special Session: आज लोकसभा में पेश हो सकता है महिला आरक्षण विधेयक
सूत्रों के हवाले से एेसी जानकारी सामने आ रही है कि कानून मंत्री आज लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश कर सकते हैं. यह विधेयक काफी अहम है और इसका इंतजार महिलाएं वर्षों से कर रही हैं.
Parliament Special Session: संसद की नयी इमारत को ‘भारत का संसद भवन’ नाम दिया गया
संसद की नयी इमारत को ‘भारत का संसद भवन’ नाम दिया गया है. लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. जारी अधिसूचना में कहा गया कि लोकसभा अध्यक्ष को यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि नयी दिल्ली स्थित भूखंड संख्या 118 में संसद भवन की परिसीमा में एवं मौजूदा संसद भवन के पूर्व में स्थित संसद की नयी इमारत, जिसके दक्षिण में रायसीना रोड और उत्तर में रेड क्रॉस रोड है, उसे ‘भारत का संसद भवन’ नाम दिया गया है.
Parliament Special Session: कहां बैठेंगे सबसे उम्रदराज सदस्य
एक अन्य बुलेटिन में बताया गया है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और लोकसभा में आठ एवं उससे अधिक, जबकि राज्यसभा में पांच एवं उससे अधिक सदस्यों वाले दलों के नेताओं, वरिष्ठ सदस्यों, सबसे उम्रदराज सदस्य, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा, लोकसभा एवं राज्यसभा के महासचिव को भी आगे की पंक्ति में बैठाया जाएगा.
Tweet
Parliament Special Session: पहली पंक्ति में बैठेंगे ये सांसद
लोकसभा बुलेटिन के अनुसार, राज्यसभा और 17वीं लोकसभा के सदस्यों की एक सामूहिक तस्वीर ली जाएगी. बुलेटिन के मुताबिक, तस्वीर के लिए उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं एच डी देवेगौड़ा पहली पंक्ति में बैठेंगे.
गुजरात से बीजेपी सांसद नरहरि अमीन फोटो सेशन के दौरान बेहोश हुए
राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य संसदीय कार्यवाही के नये संसद भवन में स्थानांतरित होने से कुछ घंटे पहले एक सामूहिक तस्वीर खिंचवाने के लिए मंगलवार को पुराने संसद भवन के भीतरी प्रांगण में एकत्र हुए. इस बीच खबर आ रही है कि गुजरात से बीजेपी सांसद नरहरि अमीन फोटो सेशन के दौरान बेहोश हो गये.
Tweet
संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद सत्र से पहले संयुक्त फोटो सत्र के लिए पहुंचे. इसका वीडियो सामने आया है.
Tweet
नई ड्रेस में दिखे सुरक्षाकर्मी
संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन यहां के सुरक्षाकर्मी भी नई ड्रेस में नजर आए. यहां चर्चा कर दें कि सुरक्षाकर्मियों की नई ड्रेस को लेकर विपक्ष ने सवाल भी उठाए थे.
Tweet
'यह हमारा है, अपना है', महिला आरक्षण बिल पर बोलीं सोनिया गांधी
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह हमारा है, अपना है.
Tweet
सामूहिक तस्वीर के लिए एकत्र हुए राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य
संसदीय कार्यवाही नये संसद भवन में स्थानांतरित होने से कुछ घंटे पहले राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य सामूहिक तस्वीर के लिए एकत्र हुए.
Tweet
आज के कार्यक्रम
-सेंट्रल हॉल में करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा विशेष समारोह, समारोह राष्ट्रगान से शुरू और खत्म होगा.
-पीएम मोदी के साथ सभी सांसद नये संसद भवन तक पैदल जायेंगे.
-सांसदों के हाथों में संविधान की कॉपी रहेगी, कॉपियां दे दी गयी हैं.
-समारोह से पहले पुराने संसद भवन के प्रांगण में होगी तीन फोटोग्राफी.
-पहली फोटोग्राफी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की होगी.
-दूसरी राज्यसभा सदस्यों की और तीसरी लोकसभा सदस्यों की होगी.
सेंट्रल हॉल में आज प्रधानमंत्री मोदी, शिबू सोरेन का संबोधन
संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को यानी गणेश चतुर्थी के दिन लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही नये संसद भवन में होगी. सोमवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने इसकी घोषणा की. लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे, जबकि राज्यसभा की बैठक 2.15 बजे शुरू होगी. उपराष्ट्रपति धनखड़, पीएम मोदी और स्पीकर ओम बिरला देश की संसदीय विरासत को याद करने और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने के लिए संसद के केंद्रीय कक्ष में एक समारोह का नेतृत्व करेंगे. इस समारोह को राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, लोकसभा सांसद मेनका गांधी, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी भी संबोधित करेंगे. इससे पहले, सोमवार को पुरानी संसद को विदाई दी गयी. पीएम मोदी ने संसदीय इतिहास में योगदान के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक का जिक्र किया है.
राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल को समर्थन देने का किया ऐलान
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल को कांग्रेस बिना कोई शर्त अपना समर्थन देगी. कांग्रेस इस बिल को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किया और मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. एक ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा, बहुमत होने के बावजूद पीएम मोदी ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को पास कराने की कोई कोशिश नहीं की है. कांग्रेस इस विधेयक को संसद के विशेष सत्र में तत्काल पारित करने की मांग करती है.
Parliament Session 2023 Live: मोदी कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को अपनी मंजूरी दे दी.
Parliament Session 2023 Live: मंगलवार को नये संसद भवन में होगी सदन की कार्यवाही
सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को सदन की कार्यवाही स्थगित करने के दौरान कहा, नए संसद भवन में राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार दोपहर सवा दो बजे से आरंभ होगी. लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1:15 बजे नये संसद भवन में शुरू होगी.
Parliament Session 2023 Live: पीयूष गोयल ने कहा, मुझे उम्मीद है कि हम अपनी संसदीय चर्चाओं की गरिमा बनाये रखेंगे
लोकसभा में संसद के विशेष सत्र में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, आज इस संसद भवन में हमारा आखिरी दिन है, मुझे उम्मीद है कि हम अपनी संसदीय चर्चाओं की गरिमा बढ़ाएं और एक एकीकृत संदेश दें.
Parliament Session 2023 Live: मीनाक्षी लेखी बोलीं, पुराने संसद भवन का पुराना इतिहास, बहुत से लोग इस भवन में आए-गए
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, जैसा प्रधानमंत्री ने कहा, बदलाव जीवन का हिस्सा है. जैसे-जैसे समय बदलता है इमारतें और लोग बदलते हैं. इस पुराने संसद भवन का बहुत पुराना इतिहास है, बहुत से लोग इस भवन में आए-गए. 370 का हटना, GST का लागू होना, बहुत से पुराने लोगों को आते-जाते यहीं से देखा। यहां से बहुत सी यादें जुड़ी हैं.
Parliament Session 2023 Live: कावेरी जल बंटवारे मुद्दे पर एचडी देवेगौड़ा ने कहा, कानूनी लड़ाई से समस्या का समाधान नहीं होगा
राज्य सभा में कावेरी जल बंटवारे मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सांसद एचडी देवेगौड़ा ने राज्यसभा में कहा, हम सबको मिल-बैठकर इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए. कानूनी लड़ाई से इस समस्या का समाधान नहीं होगा.
TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बोले- महिला आरक्षण विधेयक पर सबसे पहले ममता बनर्जी ने आवाज उठाई
महिला आरक्षण विधेयक पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, चर्चा हो रही है लेकिन देर से हो रही है. इस पर ममता बनर्जी ने सबसे पहले अवाज उठाई थी. यह सबको पता है कि यह बिल किन कारणों और लोगों की वजह से सार्थक नहीं हुआ था. यह सब चर्चा शीत सत्र में भी सकती थीं. ऐसी कौन सी बात है कि इस विशेष सत्र का एजेंडा अभी तक तय किया जा रहा है. अभी तक जो एजेंडा है उससे लग रहा है कि इसकी (विशेष सत्र) जरूरत नहीं थी. हम इसका (महिला आरक्षण विधेयक) समर्थक हैं.
Tweet
Parliament Session 2023 Live: वेणुगोपाल ने कहा, अभी भी हम छिपे हुए एजेंडों का इंतजार कर रहे
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, अभी भी हम छिपे हुए एजेंडों का इंतजार कर रहे हैं. छिपे हुए एजेंडे को आने दीजिए, तभी हम फैसला करेंगे. वैसे भी, हम पूरा सहयोग कर रहे हैं क्योंकि हमें अपने भारतीय संसदीय लोकतंत्र की 75 साल की यात्रा पर बहुत गर्व है.
सुप्रिया सुले ने प्रधानमंत्री की तारीफ की
सुप्रिया सुले ने चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि चाहे आप इसे इंडिया कहें या भारत, यह आपका अपना देश है. हम सभी यहीं पैदा हुए हैं, हम सभी यहां आकर धन्य हैं. उन्होंने भाजपा नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली का भी जिक्र किया.
NCP सांसद ने की पीएम मोदी के भाषण की सराहना
#WATCH | NCP MP Supriya Sule says, "...I appreciate the PM's speech today where he appreciated that governance is continuity. Various people have contributed over the last 7 decades to build this country which we all love equally. Whether you call it India or Bharat, it is your… pic.twitter.com/UYMOx0G8Po
— ANI (@ANI) September 18, 2023
19 सितंबर को सभी सांसदों की ग्रुप फोटोग्राफी, 9.30 बजे का मिला समय
सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जानकारी देते हुए कहा है कि लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों की ग्रुप फोटोग्राफी आगामी मंगलवार 19 सितंबर को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर संसद भवन के एक स्थल पर होगी.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा-हमें इतिहास को नहीं भूलना चाहिए
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमें इतिहास को कभी नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि इतिहास के आधार पर ही भविष्य की नींव रखी जाती है.अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश में आईटी क्रांति के जनक राजीव गांधी थे. देश में सूचना का अधिकार, मनरेगा और पंचायती राज जैसे कई ऐसे कार्य हुए जिसने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई.
#WATCH | Special Session of the Parliament | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says "...It is really an emotional moment for all of us to move out from this (old) Parliament building today. We are all present here to bid adieu to our old building... Pandit Nehru had said that… pic.twitter.com/df0sPKhPrb
— ANI (@ANI) September 18, 2023
'स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद कई सांसदों ने सत्र में भाग लिया'
#WATCH | Special Session of the Parliament | Prime Minister Narendra Modi says "Many MPs attended the session despite health issues. During the COVID-19 crisis, our MPs attended the proceedings of both of the Houses and performed their duties...With the feeling that India's… pic.twitter.com/D61LRCEEXU
— ANI (@ANI) September 18, 2023
'सदन को ही जीवन देने वाले पत्रकारों को भी धन्यवाद'
पीएम मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब पुराने भवन को छोड़ रहे है तब देश के सभी बड़े नेताओं के गौरवगान का समय है. उन्होंने सभी नेताओं का धन्यवाद किया. साथ ही सदन में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का भी पीएम मोदी ने धन्यवाद किया. इसके अलावा सदन की खबरों को हमेशा दिखाने के लिए पत्रकारों को ध्यावाद कहा. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि यह भवन छोड़ना पत्रकार बंधुओं के लिए उतना ही कठिन होगा जितना हमारे लिए है.'
#WATCH | Special Session of the Parliament | Prime Minister Narendra Modi says "Bidding goodbye to this building is an emotional moment...Many bitter-sweet memories have been associated with it. We have all witnessed differences and disputes in the Parliament but at the same… pic.twitter.com/dWN87wWAJs
— ANI (@ANI) September 18, 2023
'पुराना भवन हमें प्रेरणा देता रहेगा', लोकसभा में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि इस भवन के निर्माण में पसीना, परिश्रम और पैसों भी हमारे देशवासियों का लगा था. इस 75 साल की हमारी यात्रा ने अनेक लोकतांत्रिक यात्राओं को देखा है. भले ही हम नए भवन में जाए, लेकिन पुराना भवन भी हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. यह भारत के लोकतंत्र की स्वर्णिम यात्रा का महत्वपूर्ण अध्याय है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रयान-3 और जी-20 की सफलता के बाद चारों तरफ भारत की उपलब्धि की चर्चा हो रही है.
#WATCH | Special Session of Parliament | In Lok Sabha, PM Modi says, "...Today, you have unanimously appreciated the success of G20...I express my gratitude to you. G20's success is that of 140 crore citizens of the country. It is India's success, not that of an individual or a… pic.twitter.com/Rlsi8RyT4E
— ANI (@ANI) September 18, 2023
#WATCH | Special Session of the Parliament | Prime Minister Narendra Modi says "...Today, the achievements of all Indians are being discussed everywhere. This is the result of our united efforts during the 75 years of the history of our Parliament. The success of Chandrayaan-3… pic.twitter.com/rGzgUAhBCX
— ANI (@ANI) September 18, 2023
सदन की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर में पीएम मोदी का संबोधन
संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में पहला संबोधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. बता दें कि इस विशेष सत्र को पीएम मोदी ने पहले ही ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा है कि यह सत्र छोटा जरूर है लेकिन कई मायनों में बहुत मूल्यवान है.
#WATCH | Special Session of the Parliament | Lok Sabha Speaker Om Birla says "I want to congratulate each and every Indian for the successful organisation of the G20 Summit. I also appreciate PM Modi's vision to dedicate this Summit to the people of the country. India's… pic.twitter.com/og2faC7xeX
— ANI (@ANI) September 18, 2023
'यह सत्र छोटा लेकिन बहुत मूल्यवान', संसद भवन पहुंच पीएम मोदी ने कहा
संसद भवन पहुंचकर पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने की शुरुआत में कहा कि मून मिशन की सफलता से पूरे देश को गर्व है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा फहरा रहा है, शिवशक्ति प्वाइंट, नई प्रेरणा का केंद्र बना है. तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है. आगे उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में जब इस प्रकार की उपलब्धि होती है तो उसे आधुनिकता से, विज्ञान से जोड़कर देखा जाता है. अनेक अवसर हमारे दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते है. वहीं, सत्र पर उन्होंने कहा कि यह सत्र बहुत छोटा है लेकिन बहुत ही ज्यादा मूल्यवान है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "...India will always be proud that we became the voice of the Global South during the G20 Summit and that the African Union became a permanent member of the G20. All this is a signal of India's bright future. 'YashoBhoomi' an… pic.twitter.com/UXhtqEZ0GJ
— ANI (@ANI) September 18, 2023
Parliament Session 2023 Live: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे संसद के लिए निकले
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge leaves for Parliament. pic.twitter.com/IV32xdaIok
— ANI (@ANI) September 18, 2023
Parliament Session 2023 Live: पीएम मोदी संसद के विशेष सत्र को 11 बजे करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) संसद के विशेष सत्र को आज यानी सोमवार को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी क अनुसार, पीएम मोदी संसद के विशेष सत्र को सुबह 11 बजे सदन में अपना संबोधन रखेंगे.
Prime Minister Narendra Modi will speak in Lok Sabha today at 11 AM, on the first day of the Special Session of the Parliament.
— ANI (@ANI) September 18, 2023
(File photo) pic.twitter.com/jI7LeaBFC7
Parliament Session 2023 Live: सर्वदलीय बैठक में आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा के निलंबन को रद्द करने की उठी मांग
संसद के विशेष सत्र पर आप नेता संजय सिंह ने कहा, आज सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कहा कि एजेंडा बाद में बताया जाएगा. आरएलपी-एलजेपी सहित सभी विपक्षी दलों ने मेरे और राघव चड्ढा के निलंबन को रद्द करने की मांग की, क्योंकि हम नई संसद में जा रहे हैं इसलिए हमें बड़े दिल से एक नई शुरुआत करनी चाहिए.
Tweet
Parliament Session 2023 Live: सभी सांसदों को मंगलवार को समूह में तस्वीर खिंचवाने के लिए किया गया आमंत्रित
लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों को समूह में तस्वीर खिंचवाने के लिए मंगलवार को आमंत्रित किया गया है. संसद की कार्यवाही मंगलवार से संसद की नयी इमारत में होगी. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, सभी सांसदों को समूह में तस्वीर खिंचवाने के लिए मंगलवार को सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर आमंत्रित किया गया है.
Parliament Session 2023 Live: संसद की कार्यवाही पुराने भवन के बजाय नये भवन में होने की संभावना
संसद का विशेष सत्र इस बार पुराने भवन के बजाय नये भवन में होने की संभावना जतायी जा रही है. नया भवन पुरानी इमारत के पास ही है. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को नये संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ नये संसद भवन के ‘गज द्वार’ के ऊपर तिरंगा फहराया. ध्वजारोहण समारोह सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले हुआ.
Parliament Session 2023 Live: प्रफुल्ल पटेल ने भी महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की अपील की
सर्वदलीय बैठक के बाद भाजपा सहयोगी एवं राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, हम सरकार से इस संसद सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की अपील करते हैं. एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) प्रफुल्ल पटेल का कहा, आजादी के 75 साल बाद हमें नई संसद मिलने वाली है. यह सभी के लिए गर्व की बात होगी.
Tweet
Parliament Session 2023 Live: सभी विपक्षी दलों ने विशेष संसद सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग की
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सभी विपक्षी दलों ने विशेष संसद सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग की.
Parliament Session 2023 Live: सर्वदलीय बैठक इन विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) नेता एच.डी. देवेगौड़ा, द्रमुक सांसद कनिमोझी, तेदेपा के राम मोहन नायडू, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, बीजद के सस्मित पात्रा, बीआरएस नेता के केशव राव, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वी विजयसाई रेड्डी, राजद के मनोज झा, जदयू के अनिल हेगड़े और समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने बैठक में हिस्सा लिया.
Parliament Session 2023 Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने सरकार का किया प्रतिनिधित्व
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा में सदन के उपनेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्यसभा में सदन के नेता और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व किया.
Parliament Session 2023 Live: इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है कांग्रेस
सर्वदलीय बैठक में शामिल होने संसद भवन परिसर पहुंचे कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी सर्वदलीय बैठक के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक संघर्ष और मणिपुर की स्थिति जैसे मुद्दे उठाएगी.
Parliament Session 2023 Live: सर्वदलीय बैठक में क्षेत्रीय दलों ने महिला आरक्षण विधेयक लाने पर जोर दिया
संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले रविवार को सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान बीजू जनता दल (बीजद) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) समेत कई क्षेत्रीय दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद में पेश करने पर जोर दिया.
Parliament Session 2023 Live: संसद के पांच दिवसीय सत्र की शुरुआत सोमवार से
संसद के पांच दिवसीय सत्र की शुरुआत सोमवार से होगी. सत्र की समाप्ति 22 सितंबर को होगी. इस दौरान कई विधेयक पारित किये जा सकते हैं.