25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन पायलट 11 जून को नई पार्टी का करेंगे ऐलान? राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने कहा – पता नहीं

सचिन पायलट द्वारा आगामी 11 जून को नई पार्टी के ऐलान किए जाने के सवाल पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से ही इस तरह की बात सुन रहा हूं. मुझे लगता है कि ऐसा कुछ नहीं है. वे पहले भी नहीं चाहते थे और न ही अभी चाहते हैं.

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान ने दोनों नेताओं के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी, लेकिन इन दोनों नेताओं पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है. इस बीच, खबर यह भी है कि बागी तेवर अपनाए हुए सचिन पायलट आगामी 11 जून को नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि उन्हें इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. अभी तक उनके पास ऐसी कोई खबर नहीं है. यह तो मीडिया के द्वारा ही पता चल रहा है कि सचिन पायलट कोई नई पार्टी बनाने जा रहे हैं.

चार घंटे तक दिल्ली में हुई थी समझाइश

सचिन पायलट द्वारा आगामी 11 जून को नई पार्टी के ऐलान किए जाने के सवाल पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से ही इस तरह की बात सुन रहा हूं. मुझे लगता है कि ऐसा कुछ नहीं है. वे पहले भी नहीं चाहते थे और न ही अभी चाहते हैं. उनसे जब पूछा गया कि दिल्ली में चार घंटे तक बैठक की गई, तो उससे क्या निकला? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में चार घंटे बैठकर हमने अलग-अलग बात की है.

दोनों साथ मिलकर करेंगे काम

उन्होंने कहा कि इसमें राहुल जी ने, मल्लिकार्जुन खरगे जी ने, केसी वेणुगोपाल जी ने बात की है. इस दौरान दोनों (अशोक गहलोत और सचिन पायलट) की बातें बड़े ही ध्यान से और प्यार से सुना गया. उनसे कहा गया कि वे दोनों मिलकर काम करेंगे. उन दोनों ने भी भरोसा दिया कि वे संगठन के लिए मिलकर काम करेंगे. सचिन पायलट की नई पार्टी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं तो आपसे ही सुन रहा हूं. ऐसा न तो पहले उनका मन था और न ही अब है.

मंत्री मुरारी लाल मीणा ने अटकलों को किया खारिज

इतना ही नहीं, राजस्थान सरकार के मंत्री मुरारी लाल मीणा ने भी सचिन पायलट की ओर से नई पार्टी के ऐलान की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के पार्टी छोड़ने की बातें केवल अफवाह ही है. उन्होंने कहा कि राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर राजस्थान के दौसा में हर साल 11 जून को कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इस साल भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

Also Read: Rajasthan Congress Crisis: भिड़े सचिन पायलट और अशोक गहलोत समर्थक, खूब चले लात-जूते, देखें वीडियो

मीडिया और सियासी गलियारे में अटकलें तेज

हालांकि, मीडिया की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कांग्रेस की अंदरुनी कलह की वजह से सचिन पायलट पार्टी को बॉय-बॉय कहने जा रहे हैं. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा की है कि सचिन पायलट नई पार्टी का गठन करने जा रहे हैं और वे 11 जून को इसका ऐलान करेंगे. मीडिया की खबरों में तो यहां तक कहा जा रहा है कि सचिन पायलट की नई पार्टी का नाम प्रगतिशील कांग्रेस हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें