सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा आज पहुंचेगी जयपुर, बोले- मुद्दों के साथ खड़ी है जनता

सचिन पायलट ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया और जयपुर में कमला नेहरू नगर के पास अपनी यात्रा के पांचवें और अंतिम दिन आयोजित होने वाली अपनी सार्वजनिक रैली में लोगों को आमंत्रित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2023 8:23 AM
an image

जयपुर : राजस्थान कांग्रेस के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की पांच दिवसीय जनसंघर्ष यात्रा आज यानी सोमवार को जयपुर पहुंचेगी. रविवार को यह यात्रा जयपुर जिले के महला कस्बे से महापुरा तक पहुंच गई थी. इस दौरान उन्होंने करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय की. सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि भ्रष्टाचार और पेपर लीक समेत जिन मुद्दों पर उन्होंने अपनी ‘जन संघर्ष यात्रा’ शुरू की है, उसे जनता ने स्वीकार किया है.

मुद्दों के साथ खड़ी है जनता

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर महापुरा में एक बस की छत से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि यात्रा सोमवार को जयपुर पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, पेपर लीक, नौजवानों के भविष्य, स्वच्छ राजनीति समेत जिन मुद्दे को लेकर यह जन संघर्ष यात्रा शुरू की, उन तमाम बातों को जनता ने स्वीकार किया है. पायलट ने कहा कि यह एक व्यक्ति की बात नहीं है, जिन मुद्दों को हमने उठाया है, उन मुद्दों के साथ जनता खड़ी है.

कमला नेहरू नगर में समाप्त होगी यात्रा

इस दौरान सचिन पायलट ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया और जयपुर में कमला नेहरू नगर के पास अपनी यात्रा के पांचवें और अंतिम दिन आयोजित होने वाली अपनी सार्वजनिक रैली में लोगों को आमंत्रित किया. उन्होंने भ्रष्टाचार और सरकारी भर्ती परीक्षा के पर्चा लीक होने के मुद्दे पर गुरुवार को अपनी यात्रा अजमेर से शुरू की थी. उनके एक सहयोगी ने बताया कि यात्रा को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. चाहे युवा हों या बुजुर्ग, सभी पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं.

Also Read: सचिन पायलट की पदयात्रा से राजस्थान में कांग्रेस को होगा फायदा? कर्नाटक रिजल्ट के बाद हौसले बुलंद

आलाकमान पर बना रहे हैं दबाव

जनसंघर्ष यात्रा को राजस्थान में इस चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस दोबारा सत्ता में लौटने की उम्मीद कर रही है. अशोक गहलोत द्वारा 2020 में बगावत में शामिल विधायकों पर भाजपा से पैसे लेने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद यह यात्रा निकाली जा रही है. पायलट और 18 अन्य कांग्रेस विधायकों ने उस समय राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की मांग की थी.

Exit mobile version