11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम में पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और अलकायदा की धमकी के बाद हाई अलर्ट

Terror Attack Alert पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ और ग्लोबल आतंकवादी संगठन अलकायदा की ओर से संभावित आतंकी हमले की योजना की रिपोर्टों के आधार पर अलर्ट जारी किया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि असम में मुसलमानों के कथित उत्पीड़न को लेकर हमले की संभावना हैं.

Terror Attack Alert पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ और ग्लोबल आतंकवादी संगठन अलकायदा की ओर से संभावित आतंकी हमले की योजना की रिपोर्टों के आधार पर अलर्ट जारी किया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि असम में मुसलमानों के कथित उत्पीड़न को लेकर हमले की संभावना हैं.

इस संबंध में जारी किए गए सर्कुलर में राज्य पुलिस की विशेष शाखा की रिपोर्ट का हवाला देते हुए वरीय अधिकारी एवं कानून और व्यवस्था ने सुरक्षा बलों की सभी इकाइयों को बताया कि आईएसआई आरएसएस के कैडरों, सेना के क्षेत्रों सहित असम और भारत में अन्य स्थानों पर व्यक्तियों को लक्षित करने की योजना बना रही है.

मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि असम में कथित रूप से मुस्लिमों के उत्पीड़न के नाम पर ये दोनों संगठनों की तरफ से आतंकी हमला कराने का खतरा है. सर्कुलर में कहा गया है कि वैश्विक आतंकवादी संगठनों की ओर से बम और आईईडी विस्फोटों का सहारा लेकर सामूहिक स्थानों, सामूहिक परिवहन, धार्मिक स्थलों आदि पर कार्रवाई में शामिल होने की धमकी आई है.

बता दें कि असम के दरांग जिले में 23 सितंबर को बेदखली संबंधी हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, बीस अन्य घायल हो गए थे. सर्कुलर में कहा गया है कि अलकायदा के एक वीडियो संदेश से प्राप्त एक अन्य इनपुट ने जिहाद के आह्वान का संकेत दिया गया है. इनमें मुख्य रूप से असम और कश्मीर शामिल है.

अलकायदा ने एक प्रचार वीडियो जारी किया, जिसका शीर्षक था आइडली ग्रीविंग मत बैठो और असम के कुछ वीडियो सहित भारतीय मुसलमानों की कथित लिंचिंग पर वीडियो दिखाते हुए असम और कश्मीर में जिहाद का आह्वान किया. इसको लेकर सभी जिला पुलिस को एहतियाती उपाय करने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें