Today Big News 11 MAY: पढ़ें दोपहर तक की पांच बड़ी खबरें
Today Big News 11 MAY: सुप्रीम कोर्ट ने सेवाओं पर अधिकार को लेकर केंद्र बनाम दिल्ली सरकार के मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि चुनी हुई सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण होना जरूरी है. महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम उद्धव ठाकरे को CM के रूप में बहाल नहीं कर सकते. पढ़ें बड़ी खबरें
महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि हम उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के रूप में बहाल नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. लेकिन राज्यपाल ने जिस तरह से फ्लोर टेस्ट कराया वह गैरकानूनी था. विस्तृत खबर
दिल्ली सरकार की बड़ी जीत, अब प्रशासनिक ट्रांसफर- पोस्टिंग दिल्ली सरकार के नियंत्रण मेंसुप्रीम कोर्ट ने आज सेवाओं पर अधिकार को लेकर केंद्र बनाम दिल्ली सरकार के मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि चुनी हुई सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण होना जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने जस्टिस अशोक भूषण के 2019 के फैसले से सहमति नहीं जतायी जिसमें यह कहा गया था कि दिल्ली के पास सेवाओं पर कोई अधिकार नहीं है. विस्तृत खबर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गुरुवार को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र देश के इतिहास को बदल रही है. हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लेकर आए. इसे लेकर जल्द ही एक बैठक भी होगी. विस्तृत खबर
UP Nikay Chunav : यूपी में दूसरे चरण का वोटिंग जारी, पुलिस ने सपा-कांग्रेस समेत 4 प्रत्याशी को किया नजरबंदआज 38 जिलों में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. सात बजे से वोट डाले जा रहे है. दूसरे चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं. विस्तृत खबर
Jharkhand : पश्चिमी सिंहभूम में IED की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान घायलपश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातु गांव के पास गुरुवार की दोपहर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आकर सीआरपीएफ 60 बटालियन का एक जवान घायल हो गया. उसे इलाज के लिए चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल भेजा गया है. विस्तृत खबर