कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के पीछे इस शख्स का बड़ा हाथ, जानें कौन हैं सुनील कानुगोलू
कर्नाटक में बड़ी जीत के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को श्रेय दिया जा रहा है. कोई जीत के पीछे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का हाथ मान रहा है. लेकिन इस सूची में एक और नाम है, जिसने पर्दे के पीछे काम किया और कांग्रेस को विजय रथ पर सवार किया.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने प्रचंड जीत दर्ज की और बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया. कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर इतिहास रच डाला है. भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पर सवार होकर कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत के आंकड़े से अधिक सीटें हासिल की. कांग्रेस की इस धमाकेदार जीत के पीछे एक शख्स का बड़ी भूमिका रही है. जिसकी रणनीति ने बीजेपी को दक्षिण से बेदखल कर दिया.
सुनील कानुगोलू ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत की पटकथा लिखी
कर्नाटक में बड़ी जीत के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को श्रेय दिया जा रहा है. कोई जीत के पीछे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का हाथ मान रहा है. लेकिन इस सूची में एक और नाम है, जिसने पर्दे के पीछे काम किया और कांग्रेस को विजय रथ पर सवार किया. उस शख्स का नाम है सुनील कानुगोलू. यह वही शख्स हैं, जिसे कांग्रेस का प्रमुख रणनीतिकार बताया जा रहा है. उन्होंने तय किया कि कांग्रेस पार्टी को कैसे जनता से कनेक्ट किया जाए. उन्होंने बीजेपी की ओर से दिये जा रहे चुनावी भाषण का भी काट निकाला.
पिछले साल कांग्रेस के साथ जुड़े सुनील कानुगोलू
सुनील कानुगोलू पिछले साल ही कांग्रेस के साथ बतौर चुनावी रणनीतिकार जुड़े हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने एक टास्क फोर्स तैयार की है, जिसमें सुनील को बतौर चुनावी रणनीतिकार शामिल किया गया. सुनील कानुगोलू इससे पहले DMK, AIADMK और BJP के साथ भी काम कर चुके हैं. बड़ी बात है कि कानुगोलू प्रशांत किशोर के साथ भी काम कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत दिलाने वाली टीम में सुनील कानुगोलू, प्रशांस किशोर के सबसे प्रमुख सहयोगी थे. कानूनगोलू मूल रूप से एक तेलुगु हैं, जिनकी जड़ें कर्नाटक में हैं और अब वे बेंगलुरु में रहते हैं. चेन्नई में पले-बढ़े हैं और एक व्यवसायी परिवार से हैं.