लाइव अपडेट
पीएम मोदी ने बिना नाम लिये राहुल गांधी पर कसा तंज
पीएम मोदी ने बिना नाम लिये राहुल गांधी पर हमला किया. उन्होंने कहा, अभी-अभी जम्मू-कश्मीर से जो लौटकर आये हैं, उन्हें वहां बदलाव दिखा होगा. जम्मू-कश्मीर में अभी शांति है. आराम से घूम सकते हैं.
लाल चौक में फहराया तिरंगा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर के लाल चौक में हमने तिरंगा फहराया. हमने कहा था आतंकवादी कान खोल कर सुन लें. मैं 26 जनवरी को लाल चौक आऊंगा. बिना कोई सुरक्षा के आऊंगा. मैं वहां पहुंचकर तिरंगा फहराया. पीएम मोदी ने कहा, आतंकवादियों ने धमकी दिया था कि लाल चौक पर कोई तिरंगा नहीं फहरा सकता है. आज जम्मू-कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं. आज जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा कार्यक्रम को वहरं सफल बनाया गया.
9 साल में देश को 70 एयरपोर्ट दिये : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, हमने 9 साल में 70 एयरपोर्ट दिये. जबकि इससे पहले देश में 70 साल में 70 एयरपोर्ट बने थे.
पहले रेलवे की पहचान बन गयी थी लेटलतीफी, धक्का मुक्की, आज बदल रही तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, पहले रेलवे की पहचान धक्का-मुक्की वाला था, लेटलतीफी वाला था. लेकिन आज रेलवे की तस्वीर बदल रही है. आज हर सांसद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मांग करे हैं. भारत में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का कायाकल्प हो रहा है. देश को आगे बढ़ना है, तो आधुनिकता को अपनाना होगा.
निराशा में डूबे चंद लोग देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, निराशा में डूबे चंद लोग देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें देश के लोगों की उपलब्धियां नहीं दिखतीं. यह देश के 140 करोड़ लोगों के प्रयासों का नतीजा है जिससे भारत का नाम हो रहा है. वे उन उपलब्धियों को नहीं देखते.
देश के लोग झूठे आरोपों पर भरोसा नहीं करने वाले : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कुछ लोगों को लगता है कि मोदी को गाली देकर, झूठे आरोप लगाकर और कीचड़ उछालकर रास्ता निकलेगा, लेकिन मोदी पर भरोसा अखबार की खबरों और टेलीविजन पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है, पूरा जीवन खपाया है. उन्होंने आगे कहा, देश के लोग झूठे आरोपों पर भरोसा करने वाली नहीं है.
स्टार्टअप्स में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, लगभग तीन दशकों तक भारत में राजनीतिक अस्थिरता रही. आज हमारे पास एक स्थिर और निर्णायक सरकार है. निर्णायक सरकार हमेशा देश के हित में निर्णय लेने का साहस रखती है...पिछले 9 साल में 90,000 स्टार्टअप सामने आए हैं. स्टार्टअप्स में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं.
मोदी पर लोगों का भरोसा विपक्ष की समझ से परे
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, मोदी पर लोगों का भरोसा विपक्ष की समझ से परे हो गया है. इनका काम केवल मोदी को गाली देना है. पीएम मोदी ने कहा, मेरा सुरक्षाकवच 140 करोड़ भारतीय है.
लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे
प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे लगे. जब प्रधानमंत्री जवाब दे रहे थे, उस समय सत्ता पक्ष के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाये. वहीं विपक्ष ने हाय-हाय के नारे लगाये.
पीएम मोदी का तंज, कहा- कांग्रेस की बर्बादी पर बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में होगा अध्ययन
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा तंज कसते हुए कहा, आने वाले समय में बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में कांग्रेस की बर्बादी का अध्ययन होगा. पीएम मोदी ने आगे कहा, हार्वर्ड में कांग्रेस के गिरने और उठने के शोध हुए.
आलोचना की जगह विपक्ष ने आरोपों में अपना समय गंवाया : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, पिछले 9 साल में विपक्ष ने आलोचना की जगह पर आरोपों में अपना समय गंवा दिया. पीएम मोदी ने कहा, चुनाव हार जाएं तो EVM और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया गया.
पीएम मोदी के संबोधन के समय कांग्रेस ने किया वॉकआउट
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य के दौरान कांग्रेस सदस्यों ने विरोध जताते हुए सदन से वॉकआउट किया.
महामारी, विभाजित दुनिया और युद्ध के कारण कई देशों में अस्थिरता पैदा कर दी : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, महामारी, विभाजित दुनिया और युद्ध के कारण विनाश ने कई देशों में अस्थिरता पैदा कर दी है. कई देशों में तीव्र मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, खाद्य संकट है. किस भारतीय को गर्व नहीं होगा कि ऐसे समय में भी देश दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है?
2004 से 2014 तक घोटालों का दशक रहा : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस के राज में हर ओर निराशा ही निराशा थी. हिंसा हर तरफ फैली थी. 2004 से 2014 तक घोटालों का दशक रहा.
आगा-पीछा देखकर हो रहे गमगीन
बाघ को लाइसेंस वाला उदाहरण देखकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर तगड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, कुछ लोग आगा-पीछा देखकर गमगीन हो रहे हैं.
विपक्ष पर पीएम मोदी का तंज, कहा- जैसी जिसकी भावना, वैसी दिखे सीन
खेल के क्षेत्र में भारत के युवाओं ने आज दुनिया भर में डंका बजा दिया है. हर क्षेत्र में आज आशा ही आशा नजर आ रहा है. सपने और संकल्प लेकर चलने वाला देश है. लेकिन कुछ लोग निराशा में डूबे हुए हैं, उन्हें देश का विकास दिखाई ही दे रहा है. जैसी जिसकी भावना, वैसी दिखे सीन.
दुनिया में बज रहा भारत का डंका : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. आज स्टार्टअप के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है.
भारत में नयी संभावनाएं हैं : पीएम मोदी
भारत में नयी संभावनाएं हैं. आज भारत पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है. कई लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रही है. भारत की समृद्धि में दुनिया अपनी समृद्धि देख रहा है.
पीएम मोदी बोले, एक कद्दावर नेता ने राष्ट्रपति तक का अपमान किया, एसटी के खिलाफ नफरत दिखाया
पीएम मोदी ने कहा, जब राष्ट्रपति का अभिभाषण चल रहा था तो कुछ लोगों ने इससे परहेज किया. एक कद्दावर नेता ने राष्ट्रपति तक का अपमान किया. उन्होंने एसटी के खिलाफ नफरत का प्रदर्शन किया. जब टीवी पर ऐसी बातें कही गईं तो भीतर से नफरत का भाव बाहर आ गया. बाद में पत्र लिखकर खुद को बचाने का प्रयास किया गया.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, मैं कल देख रहा था. कुछ लोगों के भाषणों के बाद कुछ लोग खुशी से कह रहे थे, ये हुई ना बात. शायद वे अच्छी तरह से सोए और (समय पर) नहीं उठ सके. उनके लिए कहा गया है, ये कह कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं.
भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सदन में अपने भाषण में कहा, आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा, हमारे अड़ोस-पड़ोस में जिस प्रकार की हालत बनी हुई है, ऐसी स्थिति में कौन हिंदुस्तानी इस बात पर गर्व नहीं करेगा कि देश दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है.
गौरव के क्षण को हम जी रहे : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा, इस समय हम गौरव के क्षण को जी रहे हैं. पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है. चुनौतियों के बिना जीवन नहीं होता.
राष्ट्रपति का भाषण पर किसी को कोई आपत्ति नहीं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सदन में चर्चा के दौरान किसी को भी राष्ट्रपति के भाषण पर कोई आपत्ति नहीं थी.
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ने आदिवासी समुदाय का गौरव बढ़ाया
राष्ट्रपति ने आदिवासी समुदाय का गौरव बढ़ाया है. आज आजादी के कई वर्षों के बाद आदिवासी समुदाय में गर्व की भावना है और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है. यह देश और सदन इसके लिए उनका आभारी है.
एक बड़े नेता राष्ट्रपति जी का अपमान भी कर चुके हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, सदन में चर्चा के दौरान एक बड़े नेता ने राष्ट्रपति जी का अपमान भी किया.
पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर कसा तंज
पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा, सबने अपनी रुचि और प्रकृति के अनुसार चर्चा में हिस्सा लिया. लेकिन इससे किसकी कितनी क्षमता है, किसकी कितनी क्षमता है. किसका क्या इरादा है. यह साबित हुआ.
राष्ट्रपति ने मार्गदर्शन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हम सब का मार्ग दर्शन किया. उन्होंने आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में दे रहे चर्चा का जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा का जवाब दे रहे हैं. संसद में विभिन्न मुद्दों पर तीन दिन तक चले गतिरोध के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्र प्रकाश जोशी ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था.