राजनाथ सिंह का टीएमसी पर वार, ममता बनर्जी की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- बीजेपी जाति और धर्म के आधार पर नहीं चलाती सरकार
Latest Politics News Updates केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी (TMC) पर बड़ा हमला बोला है. राजनाथ सिंह ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कभी भी धर्म और जाति के आधार पर सरकार नहीं चलाती है. बल्कि, भाजपा न्याय और मानवता के आधार पर सरकार चलाने में विश्वास रखती है. राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी की सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि टीएमसी आम जनता के ऊपर जाकर राजनीति करती है और इसी कारण केंद्र के स्कीमों को प्रदेश में लागू नहीं होने दिया जाता है.
Latest Politics News Updates केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी (TMC) पर बड़ा हमला बोला है. राजनाथ सिंह ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कभी भी धर्म और जाति के आधार पर सरकार नहीं चलाती है. बल्कि, भाजपा न्याय और मानवता के आधार पर सरकार चलाने में विश्वास रखती है. राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी की सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि टीएमसी आम जनता के ऊपर जाकर राजनीति करती है और इसी कारण केंद्र के स्कीमों को प्रदेश में लागू नहीं होने दिया जाता है.
We'll not run govt on basis of caste & religion but on basis of justice & humanity. 'Justice to all,appeasement of none' will be our principle. TMC has put politics above people, it's the reason they don't allow implementation of Centre's schemes in State: Union Min Rajnath Singh pic.twitter.com/VN8oFFsueq
— ANI (@ANI) February 26, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बंगाल में 34 साल सीपीएम (CPM) और 10 साल टीएमसी (TMC) की सरकार रहने के बावजूद बंगाल जो औद्योगिक राज्य के रूप में माना जाता था, 44 साल में इन पार्टियों ने बंगाल को तबाह कर दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि क्या करूं मजबूर हूं, मैं दिल्ली से 100 पैसा भेजता हूं. लेकिन, नीचे तक 14 पैसे पहुंचते हैं. मोदी जी ने कहा हम मजबूर नहीं मजबूत प्रधानमंत्री हैं. हम 100 पैसा भेजेंगे और 100 पैसा ही नीचे पहुंचेगा.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल में हाईवे बनाने के लिए बहुत पैसे दिए है. हमें डर है कि ममता बनर्जी इसे लटका न दे, अटका न दे, भटका न दे. लेकिन मैं जानता हूं कि हाईवे के लिए जो पैसा दिया है अब वह न लटकेगा, न भटकेगा, न अटकेगा और हाईवे बनेगा क्योंकि टीएमसी जा रही है और बीजेपी आ रही है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि करीब 764 किलोमीटर हाइवे को चौड़ा करने पर 1200 करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार को दिए गए, लेकिन मुझे पता चला है कि यहां की टीएमसी सरकार ने ठीक से काम ही नहीं कराया है. मुझे पता चला कि बालूरघाट से कलकत्ता के पास बाबूघाट तक जाने में 16 घंटे का समय लगता है.
Also Read: Ayodhya News: श्रीराम एयरपोर्ट के लिए मोदी सरकार ने दिए 250 करोड़ रुपये, सीएम योगी ने जताया आभारUpload By Samir Kumar