कर्तव्य पथ पर बृहस्पतिवार को देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में संस्कृति मंत्रालय की झांकी में नारी शक्ति का प्रदर्शन किया गया और इसका मुख्य विषय ‘शक्ति रूपेण संस्थिता’ रखा गया. संस्कृति मंत्रालय की झांकी में विभिन्न कला एवं नृत्य माध्यमों से ‘देवी’ स्वरूप का प्रदर्शन किया गया.
झांकी में नृत्य के माध्यम से नारी शक्ति का प्रदर्शन किया गया जिसमें 326 महिला एवं 153 पुरूष कलाकारों ने हिस्सा लिया. गणतंत्र दिवस पर हुए इस कार्यक्रम के लिए 479 कलाकारों का चयन राष्ट्रव्यापी ‘वंदे भारतम’ नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया.
मंत्रालय की झांकी में शास्त्रीय, लोक एवं पारंपरिक मिश्रित नृत्य का प्रदर्शन किया गया और इसमें पंच तत्व पृथ्वी, जल, वायु, अंतरिक्ष और अग्नि के माध्यम से नारी शक्ति को दर्शाया गया.
यह दूसरा अवसर है जब सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्तकों का चयन अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया.
झांकी में देवी पूजा का प्रदर्शन किया गया और लोक नर्तकों ने पारंपरिक देवी स्वरूपों का मंचन किया.