Republic Day Parade 2023: कर्तव्य पथ पर राफेल और प्रचंड की दहाड़, देखें झांकियों की मनमोहक तस्वीरें
Republic Day Parade 2023: देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर ध्वजारोहण किया. जिसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गयी. मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए जिन्होंने भारत का गणतंत्र दिवस समारोह देखा है. गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्र की सैन्य क्षमता, सांस्कृतिक विविधता, आत्मनिर्भरता, नारी सशक्तीकरण और नए भारत के उदय का प्रदर्शन किया गया.
मुख्य बातें
Republic Day Parade 2023: देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर ध्वजारोहण किया. जिसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गयी. मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए जिन्होंने भारत का गणतंत्र दिवस समारोह देखा है. गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्र की सैन्य क्षमता, सांस्कृतिक विविधता, आत्मनिर्भरता, नारी सशक्तीकरण और नए भारत के उदय का प्रदर्शन किया गया.
लाइव अपडेट
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी ने गणतंत्र दिवस परेड देखी
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी बृहस्पतिवार को दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए जिन्होंने भारत का गणतंत्र दिवस समारोह देखा है. मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं. उन्होंने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनेक नेताओं के साथ कर्तव्यपथ पर रंगारंग गणतंत्र दिवस परेड देखी. यह पहला अवसर है जब मिस्र के किसी राष्ट्रपति को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनाया गया है.
सलामी मंच के ऊपर 02 अपाचे हेलीकॉप्टर और 02 एएलएच एमके -4 विमान ऐरोहैड ने दिखाया करतब
सलामी मंच के ऊपर 02 अपाचे हेलीकॉप्टर और 02 एएलएच एमके -4 विमान ऐरोहैड ने करतब दिखाया.
Tweet
गणतंत्र दिवस परेड के ग्रैंड फिनाले में भारतीय वायुसेना के 45 विमान शामिल
74वें गणतंत्र दिवस परेड के ग्रैंड फिनाले में भारतीय वायुसेना के 45 विमान, भारतीय नौसेना का एक और भारतीय सेना के चार हेलीकॉप्टर शामिल हुए.
Tweet
भगवान कृष्ण का ‘विराट स्वरूप’ और कुरुक्षेत्र के दृश्य हरियाणा की झांकी के केंद्रबिंदु रहे
महाभारत के युद्ध के समय भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश और उनका ‘विराट स्वरूप’ देश के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में हरियाणा द्वारा निकाली गई झांकी के केंद्रबिंदु रहे. हरियाणा की झांकी में महाभारत काल की झलक देखने को मिली जिसमें रथ पर सवार अर्जुन को भगवान कृष्ण गीता का उपदेश दे रहे हैं. आगे भगवान कृष्ण का विराट स्वरूप नजर आ रहा है जो पौराणिक गाथाओं के अनुसार, उन्होंने अर्जुन को दिखाया था.
Tweet
उत्तराखंड की झांकी में वन्यजीवन, धार्मिक स्थलों को दर्शाया गया
राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में उत्तराखंड की झांकी में वन्यजीवन और धार्मिक स्थलों को प्रदर्शित किया. उत्तराखंड की झांकी में जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान को दर्शाया गया जिसमें हिरण, राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित कई तरह के पशु पक्षी विचरण करते नजर आए.
74वें गणतंत्र दिवस परेड में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की झांकी में नारी शक्ति को दर्शाया गया है
Tweet
गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की रंगारंग झांकियां
Tweet
कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी ने मोहा सबका मन, बैद्यनाथ धाम और भगवान बिरसा की झलक
कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी ने सबका मन मोह लिया. झांकी में बैद्यनाथ धाम और बिरसा मुंडा की झलक दिखायी दी. झांकी के साथ कलाकार पाइका नृत्य करते दिखे.
Tweet
गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की झांकी
Tweet
कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल हुए अग्निवीर, जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल
कर्तव्य पथ पर परेड में पहली बार अग्निवीरों ने हिस्सा लिया. मार्च करने वाली टुकड़ी में 3 महिलाएं और 6 पुरुष अग्निवीर शामिल थे. लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत के नेतृत्व में 144 युवा नाविकों की नौसेना टुकड़ी ने आकस्मिक कमांडर के रूप में कर्तव्य पथ पर मार्च किया.
Tweet
भारतीय नौसेना की ब्रास बैंड ने किया मार्च, 'जय भारती' की धुन से गुंजा कर्तव्य पथ
भारतीय नौसेना के ब्रास बैंड में 80 संगीतकार शामिल हैं, जो भारतीय नौसेना के गीत 'जय भारती' की धुन बजाते हुए गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर किया मार्च.
Tweet
75 आर्मर्ड रेजीमेंट के युद्धक टैंक अर्जुन की टुकड़ी कर्तव्य पथ पर
75 आर्मर्ड रेजीमेंट के मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन की टुकड़ी कर्तव्य पथ पर नजर आये. इसका नेतृत्व कैप्टन अमनजीत सिंह कर रहे हैं. भारतीय सेना के पास साल 2004 से अब तक यह सर्विस दे रहा है. यह देश की सेना का मुख्य युद्धक टैंक है. देश में इन 120 मिलीमीटर बैरल वाले टैंकों की संख्या 141 है. एक टैंक में 42 गोले स्टोर किए जा सकते हैं. अर्जुन टैंक की रेंज 450 किलोमीटर है.
पहली बार कर्तव्य पथ पर मिस्र की सेना
पहली बार कर्तव्य पथ पर मिस्र के सशस्त्र बलों का संयुक्त बैंड और मार्चिंग दल ने परेड में हिस्सा लिया. दल का नेतृत्व कर्नल महमूद मोहम्मद अब्देल फत्ताह एल खारासावी ने किया.
Tweet
कर्तव्य पथ पर देश की आन-बान और शान, राष्ट्रपति मुर्मू ले रहीं परेड की सलामी
गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत कर्तव्य पथ पर हो चुकी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सलामी ले रही हैं.
Tweet
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर किया ध्वजारोहण, 21 तोपों की दी गयी सलामी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर ध्वजारोहण किया. जिसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी भी मौजूद रहे.
Tweet
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ के लिए रवाना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन से कर्तव्य पथ पर रवाना हुए.
Tweet
कर्तव्य पथ पहुंचे पीएम मोदी
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कर्तव्य पथ पहुंच चुके हैं. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू परेड की सलाही लेंगे.
पीएम मोदी ने डिजिटल विजिटर्स बुक में टिप्पणी दर्ज की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की डिजिटल विजिटर्स बुक में अपनी टिप्पणी दर्ज की.
Tweet
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्ध स्मारक पहुंच गये हैं. जहां वह शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. शहीदों की याद में युद्ध स्मारक बनाया गया है. यहां 25 हजार शहीदों के नाम यहां दर्ज हैं. 21 परमवीर चक्र विजेताओं की मूर्ति लगायी गयी है. यह स्मारक 44 एकड़ में फैला है.
Tweet
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा
Republic Day पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराया.
Tweet
परेड में नौसेना का आईएल-38 विमान आखिरी बार शामिल होगा
परेड में इस बार एक और चीज बेहद खास रहने वाली है. दरअसल, इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में नौसेना का आईएल-38 विमान आखिरी बार शामिल होगा.
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आइजोल के मुख्यमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
Tweet
150 सीसीटीवी कैमरे से होगी सुरक्षा
डीसीपी ने कहा कि 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनमें से कुछ चेहरा पहचान वाली प्रणाली से लैस हैं. पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ड्रोन रोधी टीम को भी तैनात किया गया है.
नौसेना की टुकड़ी में पहली बार परेड में शामिल होंगे तीन महिलाएं और छह अग्निवीर
भारतीय नौसेना की टुकड़ी में लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत के नेतृत्व में 144 युवा नाविक शामिल होंगे. पहली बार मार्च करने वाले दल में तीन महिलाएं और छह अग्निवीर शामिल हैं.
परेड में शामिल होंगे अग्निवीर
देश के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में छह अग्निवीर भी नौसेना के मार्च करने वाले दल का हिस्सा होंगे, जो देशभक्ति के जोश के साथ बृहस्पतिवार को कर्तव्य पथ पर रस्मी परेड में शामिल होंगे.
गणतंत्र दिवस पर शाह ने स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और जवानों को नमन किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और देश के लिए कुर्बानी देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और जवानों को नमन किया. शाह ने एक ट्वीट में कहा, समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करता हूं जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तिरंगा फहराया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर के मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा फहराया.
Tweet
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने फहराया तिरंगा
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद रहे.
Tweet
प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए देशवासी एकजुट होकर आगे बढ़ें. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है.
क्यूआर कोड के आधार पर होगा प्रवेश
नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रणव तयाल ने कहा कि इस साल प्रवेश ‘पास’ पर दिए गए क्यूआर कोड के आधार पर होगा. बिना वैध ‘पास’ या टिकट के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
परेड में दिखेगी भारतीय सेना की ताकत
सेना द्वारा 74वीं गणतंत्र दिवस परेड़ में प्रदर्शित किए जा रहे सभी उपकरण भारत में बने हैं जिनमें आकाश हथियार प्रणाली और हेलीकॉप्टर, रुद्र और एएलएच ध्रुव शामिल हैं.
पुरानी 25 पाउंडर तोपों की बजाय इंडियन फिल्ड गन तोपों से दी जाएगी सलामी
गणतंत्र दिवस पर 25पाउंडर बंदूकों वाली पुरानी तोपों के बजाय नए 105 एमएम इंडिन फिल्ड गन से राष्ट्रीय ध्वज को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. यह फैसला सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लिया है. इस साल 21 तोपों की सलामी 105 मिलीमीटर इंडियन फिल्ड गन से दी जाएगी जो 25 पाउंडर का स्थान लेंगी.
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे 60,000 से 65,000 लोग
पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में 60,000 से 65,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है.
दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. जिसके तहत पुलिस ने नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के लिए जांच तेज कर दी है और सत्यापन अभियान के साथ ही गश्त बढ़ा दी है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए. अधिकारियों ने बताया कि नयी दिल्ली जिले में लगभग छह हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में आने वालों के लिए कुल 24 हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं.
74वां गणतंत्र दिवस
देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया गया है. जो सुबह 10.30 बजे शुरू होगी.