15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार और भाजपा के लिए ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ केवल एक नारा है, राफेल पर कांग्रेस ने फिर बोला हमला

Rafale deal Latest Update नयी दिल्ली : भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए राफेल जेट खरीदने (Rafale deal) के लिए फ्रांसीसी निर्माता डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) के साथ सौदे पर कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हो रही है. केंद्र सरकार की सबसे कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि 'राष्ट्रीय सुरक्षा' (National Security) केंद्र और भाजपा के लोगों के लिए सिर्फ एक नारा है.

Rafale deal Latest Update नयी दिल्ली : भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए राफेल जेट खरीदने (Rafale deal) के लिए फ्रांसीसी निर्माता डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) के साथ सौदे पर कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हो रही है. केंद्र सरकार की सबसे कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ (National Security) केंद्र और भाजपा के लोगों के लिए सिर्फ एक नारा है.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद, सभी केंद्र सरकारों ने राष्ट्रीय सुरक्षा को एक गंभीर मुद्दा माना है और इसका राजनीतिकरण करने से परहेज किया है. मोदी सरकार भी कह चुकी है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और कोई समझौता नहीं होना चाहिए. लेकिन उनके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा केवल एक नारा है.

पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार के बारे में कहें तो जब बात अपने उद्योगपति मित्रों की जेब भरने की आती है, तो पिछले सात वर्षों से उनकी प्राथमिकता क्रोनी कैपिटलिज्म है. जब उनकी (उद्योगपतियों की) जेब भरने की बात आती है, तो राष्ट्रीय सुरक्षा उनके (केंद्र) के लिए नारेबाजी का एक रूप बन जाती है.

Also Read:
राहुल गांधी ने राफेल विवाद पर किया पोल, पूछा इस मामले की जांच क्यों नहीं चाहती मोदी सरकार ?

उन्होंने कहा कि इस तथ्य को स्वीकार करते हुए कि फ्रांस ने पिछले 24 घंटों में भ्रष्टाचार, प्रभाव पेडलिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और पक्षपात के संबंध में राफेल सौदे की जांच शुरू की, खेड़ा ने कहा कि भारत सरकार अभी भी चुप क्यों है. केंद्र की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. राफेल क्या था? यह एक अंतर-सरकारी सौदा था. फ्रांस ने एक जांच शुरू की है. दूसरी तरफ, जांच के बारे में भूल जाओ, भारत सरकार ने एक भी टिप्पणी नहीं दी है.

खेड़ा ने कहा कि यह सरकार है जो सिर्फ बात करने के लिए जानी जाती है. प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और कैबिनेट के अन्य सदस्य राफेल मुद्दे पर चुप हैं. कांग्रेस नेता ने आगे कहा, इस चुप्पी की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर राफेल डील को लेकर एक पोल शुरू कर दिया है. इसका शीर्षक JPC जांच के लिए मोदी सरकार तैयार क्यों नहीं है? रखा गया है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें