Weather Forecast: मुंबई पर छाई धुंध की चादर, इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

Weather Forecast LIVE Today: स्काइमेट वेदर के अनुसार, दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप के आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से 17 अक्टूबर तक एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है जो तीव्र हो सकता है और पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है. जानें आज आपके राज्य में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | October 18, 2023 9:42 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Today: स्काइमेट वेदर के अनुसार, दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप के आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से 17 अक्टूबर तक एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है जो तीव्र हो सकता है और पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है. जानें आज आपके राज्य में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

लाइव अपडेट

मुंबई पर छाई धुंध की चादर

मुंबई के आकाश पर बुधवार को धुंध की चादर छा गई, जिसके बाद शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में पहुंच गया. शहर में पिछले तीन दिनों से यह प्रक्रिया जारी है. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली के अनुसार बुधवार शाम छह बजे मुंबई की हवा में पीएम10 का स्तर 143 था, जबकि दिल्ली में यह आंकड़ा 122 था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा कि नमी, प्रति-चक्रवाती वायु प्रसार की उपलब्धता हवा को ऊपर चढ़ने की अनुमति नहीं देती है. इसके कारण हवा में नमी रुक जाती है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता 'मध्यम'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर, 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 'मध्यम' श्रेणी में था. शहर में रविवार और सोमवार को वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में थी. वायु गुणवत्ता में सोमवार रात शहर के हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से सुधार हुआ है.

Weather Forecast Live Updates: दिल्ली में बढ़ी ठंड

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, और यह इस साल अक्टूबर में दर्ज सबसे कम अधिकतम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक दिल्ली में रात भर हुई बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में कमी आई, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Weather Forecast Live Updates: यहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बर्फबारी हो सकती है.

भारी बारिश के गिरा मंदिर का हिस्सा

जम्मू स्थित प्राचीन रणबीरेश्वर मंदिर का एक हिस्सा बारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ध्वस्त हो गया. मंदिर के प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रहे धर्मार्थ ट्रस्ट ने यह जानकारी दी. ट्रस्ट ने बताया कि घटना में किसी की जान नहीं गई है और न ही कोई घायल हुआ है.

Weather Forecast LIVE Today: कश्मीर में हल्की बर्फबारी

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में सोमवार को हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद माना जा रहा है कि समय से पहले ही सर्दी ने दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) श्रीनगर के उप निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि मौसम में 18 अक्टूबर से सुधार होगा और 24 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 24 अक्टूबर तक भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना कम है.

Weather Forecast LIVE Today: केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को अनुमान जताया कि अरब सागर और लक्षद्वीप के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण दिन में केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले चार दिनों तक राज्य में बिजली चमकने और तेज हवा के साथ मध्यम से हल्की बारिश होने का अनुमान जताते हुए कहा है कि 21 अक्टूबर तक परिसंचरण के और मजबूत होने की उम्मीद है.

Weather Forecast LIVE Today: हरियाणा और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि संभव है.

Weather Forecast LIVE Today: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है और सर्दी जल्दी शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. शिमला मौसम कार्यालय के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि बारिश मंगलवार तक जारी रहेगी और लाहौल स्पीति, किन्नौर, शमिला, कुल्लू तथा मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. बारिश और बर्फ ने हिमाचल में सर्दी जल्द शुरू होने का संकेत दे दिया है.

Weather Forecast LIVE Today: कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों को अरब सागर में संभावित चक्रवाती तूफान के पहले संकेत मिले हैं, लेकिन इसकी तीव्रता के बारे में अभी अनिश्चितता है. दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे लक्षद्वीप क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसके प्रभाव से उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

Weather Forecast LIVE Today:  दिल्ली में हवा चलने से पारा गिरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया. दिल्ली में हवाओं के कारण पारा गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. नोएडा, इंदिरापुरम, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली कड़कने के साथ बारिश दर्ज की गई.

बारिश से कश्मीर में गिरा तापमान

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में सोमवार को हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद माना जा रहा है कि समय से पहले ही सर्दी ने दस्तक दे दी है. बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में कमी आ गई तथा लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. मौसम में यह बदलाव 14 अक्टूबर से देखा जा रहा है जब कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हुई, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, जबकि कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज हवा चली. सोमवार को सुबह शुरू हुआ यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहने के आसार हैं.

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है और सर्दी जल्दी शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को यह बात कही. मौसम विभाग के अनुसार सिरमौर में चुडधार पर्वतमाला, कुल्लू में रोहतांग दर्रा और जलोरी दर्रा तथा शिमला में हाटू पीक और चांशल में आज सुबह बर्फबारी हुई. शिमला, सिरमौर, कुल्लू और मंडी के ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा लाहौल स्पीति और किन्नौर आदिवासी बहुल जिलों में हल्की बर्फ गिरी.

Weather Forecast Updates : हिमाचल में बदला मौसम

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया है. शिमला में मौसम में बदलाव के कारण कई जगहों पर धुंध देखने को मिल रही है. IMD के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

Weather Forecast Updates : दिल्ली में होगी बारिश

दिल्ली में IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि दिल्ली NCR में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. आज शाम से दिल्ली में हल्की बारिश और आंधी तूफान होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कल यानी मंगलवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.

Weather Forecast LIVE :  पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और दक्षिणी तेलंगाना में छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है. वहीं पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के आसार हैं. उत्तरी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण कोंकण और गोवा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं.

Weather Forecast LIVE : बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई

हिमाचल प्रदेश में बारिश और राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश और तूफान की चेतावनी देते हुए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राज्य में मंगलवार तक जारी रहने के आसार हैं और बुधवार से यह दौर थमने की संभावना है.

Weather Forecast LIVE : पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में बारिश

पंजाब, हरियाणा और दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के अंबाला, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र सहित पंजाब के लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर और मोहाली में भी सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बारिश हुई. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में सोमवार को ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह चंडीगढ़ में भारी बारिश हुई, जिससे सुबह के समय काले बादल छाए रहने से दृश्यता कम हो गई.

Weather Forecast LIVE : दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में रहा. मौसम विभाग ने दिन के दौरान दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

Weather Forecast LIVE : भारी बारिश के कारण स्कूल और कॉलेज बंद

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में भारी बारिश के कारण स्कूल और कॉलेज बंद कर दिये गये हैं. जिला कलेक्टर एमएन पूनगोडी ने इसकी घोषणा की है.

Weather Forecast LIVE :  झारखंड का मौसम बदल गया

दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के साथ ही झारखंड का मौसम बदल गया है. सुबह और शाम थोड़ी-थोड़ी ठंड लग रही है. मौसम केंद्र के मुताबिक, दुर्गा पूजा के दौरान बारिश का अनुमान नहीं है. हालांकि, 17 और 18 सितंबर को आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. लेकिन, इस दौरान राज्य भर कहीं भी बारिश के आसार नहीं है. विभाग ने यह भी कहा है कि अब तापमान धीरे-धीरे गिरेगा. सुबह-शाम में ठंड और बढ़ेगी.

Weather Forecast LIVE : दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री अधिक 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश होने या गरज के साथ छीटें पड़ने और आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का पुर्वानुमान किया है, जबकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 20 और 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

Weather Forecast LIVE Updates: लेह में ओलावृष्टि

लद्दाख के लेह में अचानक मौसम में बदलाव के चलते कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई.

Weather Forecast LIVE Updates: पहाड़ियों में बारिश के साथ बर्फबारी

केदारनाथ समेत उसके आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर बारिश और बर्फबारी से इलाके में ठंड बढ़ गई है. केदारनाथ में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब है जिससे सर्दी बढ़ गई है. रविवार को केदारपुरी में बारिश, ओलावृष्टि और फिर हल्की बर्फ गिरने से मौसम और सर्द हो गया.

Weather Forecast LIVE Updates: केरल में ऑरेंज अलर्ट

केरल के कई हिस्सों में रविवार को भी भारी बारिश हुई, जिससे तिरुवनंतपुरम सहित राज्य के कई हिस्सों में जलभराव स्थिति देखने को मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने भारी बारिश की संभावना के चलते रविवार के लिए तिरुवनंतपुरम सहित चार जिलो के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, तिरुवनंतपुरम जिले की कई सड़कें शनिवार से हो रही भारी बारिश की वजह से जलमग्न नजर आ रही हैं, जबकि कई घरों में भी पानी घुस गया है.

Weather Forecast LIVE Updates: बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आएमडी ने कहा है कि वहां के कुछ इलाकों में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

Weather Forecast LIVE Updates: पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दो तीन दिनों में हिमाचल प्रदेश समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी करते हुए वहां के कुछ इलाकों में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश व बर्फबारी होने की चेतावनी दी है. आईएमडी के मुताबिक, यह मौसम का पहला तीव्र पश्चिमी विक्षोभ है और उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत में आगामी 17 अक्टूबर तक इसका असर देखने को मिलेगा.

Weather Forecast LIVE: केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश

केरल के कई हिस्सों में रविवार को भी भारी बारिश हुई, जिससे तिरुवनंतपुरम सहित राज्य के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आईएमडी ने राज्य के 14 में से नौ जिलों में पूरे दिन के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया है. ‘यलो अलर्ट’ के तहत छह से 11 सेंटीमीटर के बीच बारिश होने की आशंका रहती है. विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

Weather Forecast LIVE: दिल्ली में होगी बूंदाबांदी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, रविवार सुबह सापेक्ष आर्द्रता 75 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी ने शाम के वक्त दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. वहीं, शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

Weather Forecast LIVE: राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी 24 घंटे में राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 अक्टूबर को जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू एवं आसपास के क्षेत्रों तथा पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र का कहना है कि 16 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर एवं कोटा संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

Weather Forecast LIVE: लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है. लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Weather Forecast LIVE:  यहां भारी बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है.

Weather Forecast LIVE: IMD ने जारी कि ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए वहां के कुछ इलाकों में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश व बर्फबारी होने की चेतावनी दी है. आईएमडी के मुताबिक, यह मौसम का पहला तीव्र पश्चिमी विक्षोभ है और उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत में आगामी 17 अक्टूबर तक इसका असर देखने को मिलेगा.

Weather Forecast LIVE: राजस्थान में बारिश

मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी 24 घंटे में राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 अक्टूबर को जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू एवं आसपास के क्षेत्रों तथा पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

Weather Forecast LIVE:  यहां हिमपात होने का अनुमान

मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में सोमवार से भारी बारिश देखने को मिल सकती है. जम्मू-कश्मीर में अगले चार दिनों के दौरान ऊंची चोटियों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश या फिर हिमपात होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.

Weather Forecast LIVE: लोगों को  होने लगेगा ठंड का अहसास

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि देश के उत्तर पश्चिम और मध्य क्षेत्र में बारिश हो सकती है. आईएमडी की रिपोर्ट की मानें तो, 17 अक्टूबर तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इस वजह से दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदलता नजर आएगा. लोगों को ठंड का अहसास होने लगेगा.

Weather Forecast LIVE: बिहार का मौसम

बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने जा रहा है. बिहार से मानसून अब पूरी तरह विदा होने की तैयारी में है. जिसके बाद इसका असर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ने की पूरी संभावना है. मानसून शुक्रवार को बिहार के अधिकतर जिलों से वापस लौट चुका है और अब बांकि के बचे हिस्सों से यह लौटने की तैयारी में है. शनिवार को मानसून बिहार से पूरी तरह वापस हो जाएगा, इसकी प्रबल संभावना है.

Weather Forecast LIVE: दिल्ली में 'खराब' श्रेणी में रही वायु गुणवत्ता

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह करीब आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 260 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में सुबह आसमान साफ रहने और बाद में दिन में और शाम में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है.

Weather Forecast LIVE: मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना

देश के अधिकांश हिस्सों से मानसून की वापसी की खबर आ चुकी है. लोगों को अब ठंड का इंतजार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर जो ताजा जानकारी दी है उसके अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश का मौसम बदलने वाला है. पहाड़ों पर जहां बर्फबारी देखने को मिलेगी, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है. इस वजह से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा.

Weather Forecast LIVE: झारखंड से हो गयी मानसून की विदाई, अब गिरेगा तापमान

झारखंड से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो गयी. झारखंड में मानसून ने 19 जून को प्रवेश किया था. अब राज्य में इस साल मानसून की बारिश नहीं होगी. मौसम शुष्क रहेगा. अब स्थानीय कारकों से ही बारिश होगी. मानसून के लौटने के साथ ही मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगते हैं. अब हवा का रुख पहाड़ों से होगा, तापमान गिरेगा.

Weather Forecast LIVE: रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हो सकती है बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 24 घंटों के बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है.

Weather Forecast LIVE: गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार, पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, तटीय कर्नाटक और दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Weather Forecast LIVE:  यहां बर्फबारी की उम्मीद

स्काइमेट वेदर के अनुसार, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है.

Weather Forecast LIVE: यहां हल्की से मध्यम बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version