लाइव अपडेट
15 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश
जनवरी की शुरुआत से ही दिल्ली में सर्द मौसम ने बिजली ग्रिडों पर दबाव बढ़ा दिया और बेघर लोगों के लिए चुनौतियां पेश कीं. इसके कारण दिल्ली सरकार ने 15 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है. इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 1.9 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 2.2 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 4 डिग्री सेल्सियस, बृहस्पतिवार को 3 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
करीब 40 फ्लाइट्स के उड़ान में देरी
दिल्ली में कोहरे और शीतलहर का दौर अभी भी जारी है. खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 40 उड़ानें देरी से चल रही हैं. सुबह 7 बजे तक किसी भी फ्लाइट के डायवर्जन की सूचना नहीं थी. न्यूज एजेंसी एएनआइ ने अपने सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है.
झारखंड में मौसम का हाल
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक झारखंड के 10 जिलों गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, हजारीबाग और गिरिडीह में शीतलहर चल सकती है. इसको लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की है. मौसम केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों तक कुछ जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री सेल्सियस नीचे तक जा सकता है. 14 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन, आसमान साफ रहेगा. इस कारण न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने की उम्मीद है.
आईएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा बुलेटिन के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों से शीत लहर की स्थिति कम हो गई है और अगले चार दिनों के दौरान उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति की संभावना नहीं है.
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस
श्रीनगर में सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात 0.9 डिग्री सेल्सियस था.
उत्तर भारत में अगले चार दिनों तक शीत लहर से राहत
कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए राहत की खबर है. अगले चार दिनों तक राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति की संभावना नहीं है. हालांकि, अगले चौबीस घंटों के दौरान इन क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा.
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा में आज ज्यादातर स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग की माने तो, पंजाब के बठिंडा में तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 8.2 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 7.9 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 10.4 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में छह डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
राजधानी वालों को ठंड से थोड़ी राहत
उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीत लहर के बीच, दिल्ली में सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस और पालम में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर में सर्दी का सितम जारी, कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे
जम्मू कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया लेकिन श्रीनगर और कुपवाड़ा में कुछ बेहतर स्थिति रही. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सप्ताह के आखिर तक घाटी एक और पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में आ सकती है. श्रीनगर में सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात 0.9 डिग्री सेल्सियस था.
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को ज्यादातर स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है और सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता में भी गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा में तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
झारखंड का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक झारखंड के 10 जिलों गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, हजारीबाग और गिरिडीह में शीतलहर चल सकती है. इसको लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की है. मौसम केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों तक कुछ जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री सेल्सियस नीचे तक जा सकता है. 14 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहेगा. इस कारण न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा.
सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस
आईएमडी की ओर से जानकारी दी गयी है कि उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीतलहर के बीच दिल्ली में सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, पालम में सुबह 8.30 बजे तक न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम क्षेत्र में विज़िबिलिटी 50 मीटर और सफदरजंग 200 मीटर दर्ज की गई.
दिल्ली में तापमान बढ़ा, ठंड से लोगों को मिली राहत
दिल्ली में मंगलवार को शीतलहर की स्थिति से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी राहत मिली. हालांकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई जिससे सड़क तथा रेल यातायात प्रभावित हुआ.
करीब 40 उड़ानें देरी से चल रही हैं
दिल्ली में कोहरे और शीतलहर का दौर जारी है. खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 40 उड़ानें देरी से चल रही हैं. सुबह 7 बजे तक किसी फ्लाइट के डायवर्जन की सूचना नहीं थी. न्यूज एजेंसी एएनआइ ने अपने सूत्र के हवाले से यह खबर दी है.
रेड और येलो अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को भी उत्तर भारत में गंभीर शीत लहर की स्थिति और घने कोहरे का प्रकोप जारी है.
यूपी में आज तेज हवा चलने की संभावना
यूपी की राजधानी लखनऊ में शीतलहर के प्रकोप से जनजीवन प्रभावित हुआ है. भयंकर ठंड ने जहां लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, वहीं घने कोहरे के कारण सड़क पर निकलने में काफी दिक्कत हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा हल्की बूंदाबांदी की भी आशंका है. साथ ही 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.
ओडिशा में भी शीतलहर का कहर
ओडिशा में भी शीतलहर का कहर जारी है और वहां कोरापुट जिले के सिमिलिगुड़ा में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के 14 मौसम केंद्रों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुंदरगढ़ में तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस, फूलबनी में 4.9 डिग्री सेल्सियस और झारसुगुडा में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम 12.5 डिग्री सेल्सियस.
बिहार का मौसम
पटना में सोमवार को ठंड ने बीते कई दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. पटना के तापमान में कई दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके कारण ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. कोल्ड डे अभी बरकरार रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक 11 जनवरी तक कोल्ड डे रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम 14 से 15 डिग्री तक रहेगा. वहीं इसके बाद 12 और 13 जनवरी को न्यूनतम आठ डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. 14 जनवरी को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 15 जनवरी को न्यूनतम 10 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.
कोहरे से परेशानी बढ़ी
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी. आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में रात और सुबह के दौरान कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है.
कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य
पंजाब के बठिंडा और अंबाला, उत्तर प्रदेश के आगरा और लखनऊ (अमौसी) तथा हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गयी और पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला, भिवानी, दिल्ली के सफदरजंग, रिज, गंगानगर, वाराणसी, फुर्सतगंज और भागलपुर में 25 मीटर, वहीं हिसार, करनाल, पालम, मेरठ, लखनऊ, बहराइच और पटना में दृश्यता 50 मीटर रही. मौसम की मार का असर विमानों और ट्रेन के परिचालन पर भी देखने को मिला. खराब मौसम के कारण 267 ट्रेन विलंबित हुईं.
शीत लहर की स्थिति में कमी आने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 24 घंटे के बाद शीत लहर की स्थिति में कमी आने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच एक बड़े अंतर के कारण भीषण ठंड का लंबा दौर देखने को मिला, जिसका मतलब है कि बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से अधिक समय तक चलीं.