Weather Forecast: फिर चलेगी शीतलहर, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
Weather Forecast Updates Today : उत्तर भारत में अगले हफ्ते से शीतलहर के एक नये दौर के शुरू होने और इससे तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. ठंडी पछुआ और हवा में मौजूद 90 से 100 फीसदी आद्रता के कारण बिहार में कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर अभी जारी रहेगा. जानें यूपी-झारखंड सहित अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम
मुख्य बातें
Weather Forecast Updates Today : उत्तर भारत में अगले हफ्ते से शीतलहर के एक नये दौर के शुरू होने और इससे तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. ठंडी पछुआ और हवा में मौजूद 90 से 100 फीसदी आद्रता के कारण बिहार में कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर अभी जारी रहेगा. जानें यूपी-झारखंड सहित अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम
लाइव अपडेट
उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की परत
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार से फिर से शीत लहर आ सकती है. आईएमडी ने कहा था कि शीत लहर के दौरान पारा तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे से लोगों को राहत मिली, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई हुई है.
IMD ने जारी किया येल्लो अलर्ट
ओड़िसा में घने कोहरे को देखते हुए IMD ने अगले दो दिनों के लिए येल्लो अलर्ट भी कारी किया है. ओड़िसा के अंगुल, ढेंकानाल, कटक, क्योंझर, जाजपुर, भद्रक, खोरधा, नयागढ़, कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
IMD ने ओडिशा में बारिश की भविष्यवाणी की
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान ओडिशा के जिलों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. हालांकि, अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा.
बर्फबारी के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द
कश्मीर घाटी में आज बर्फबारी के कारण उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे कश्मीर से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुबह उड़ानें संचालित हुईं, लेकिन कम दृश्यता और बर्फबारी के कारण इन्हें निलंबित करना पड़ा.
श्रीनगर में भारी बर्फबारी आनंद लेते दिखे लोग
जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में भारी बर्फबारी हुई. इस दौरान लोग हिमपात का आनंद लेते दिखे.
Tweet
शिमला में हल्की बर्फबारी से सैलानी खुश
शिमला में कल हल्की बारिश के बाद हुई बर्फबारी से सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में 200 से अधिक सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया.
कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में आज ताजा हिमपात और बारिश
कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में आज ताजा हिमपात और बारिश हुई, जिसके कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया और घाटी में आने-जाने वाले विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पश्चिमी विक्षोभ का दिख रहा है असर
मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे से लोगों को राहत मिली, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई रही.
जम्मू कश्मीर : ताजा बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, उड़ानें प्रभावित
कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को ताजा हिमपात और बारिश हुई, जिसके बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया और घाटी में आने-जाने वाले विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ.
भागलपुर जिले का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति तक दोपहर में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी. 12 जनवरी को दोपहर में भागलपुर जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
फिर शीतलहर चलने के आसार
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में कुछ इलाकों में 15 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर चलने के आसार हैं.
यूपी का मौसम
यूपी की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर ने गलन बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा हल्की बूंदाबांदी की भी आशंका है. साथ ही 08 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.
पहाड़ों पर बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नारकंडा इलाके और मंढोल गांव में बर्फबारी जारी है. इधर उत्तराखंड के जोशीमठ के औली स्कीइंग सेंटर में भारी बर्फबारी हुई.
सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस
आईएमडी ने बताया कि सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम और सफदरजंग क्षेत्र में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गयी.
Tweet
उत्तरकाशी में भूकंप के झटके
उत्तरकाशी में भूकंप के झटके शुक्रवार को महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गयी है.
हरियाणा और पंजाब में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी से कड़ाके की ठंड से राहत
हरियाणा और पंजाब के कई स्थानों पर गुरुवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी, जिससे कड़ाके की ठंड से राहत मिली. कई दिनों की ठंड और कोहरे के बाद चंडीगढ़ में तेज धूप निकली। शहर का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
कोहरे के कारण कुछ उड़ानें विलंबित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण कुछ उड़ानें (दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को/काठमांडू, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-धर्मशाला-चंडीगढ़, दिल्ली-शिमला-धर्मशाला, दिल्ली-देहरादून) विलंब हैं.
Tweet
फिर चलेगी शीतलहर
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत में अगले हफ्ते से शीतलहर के एक नये दौर के शुरू होने की बात कही है. इससे तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. इसबीच, कई राज्यों में सर्दी की स्थिति में कमी आने से लोगों को राहत मिली है.
दिल्ली में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और इसके परिणामस्वरूप तेज सतही हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे की स्थिति में काफी सुधार आया. हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घना कोहरा जारी है. दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह शहर में शीतलहर की वापसी की भविष्यवाणी की है.
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार दूसरे दिन हिमपात जारी रहा और पूरी घाटी में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान हिमपात जारी रहा. कश्मीर के मैदानी क्षेत्र के कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई.
इन राज्यों में शीतलहर की स्थिति
मौसम विज्ञान कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में 14 जनवरी से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी की संभावना है. 15, 16 और 17 जनवरी को उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर की स्थिति और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.
भीषण शीतलहर चलने की संभावना
स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि अगले सप्ताह चुरू और सीकर जैसे राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर पारा शून्य से दो डिग्री नीचे आ सकता है, जो असामान्य नहीं है. पलावत ने कहा कि 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में भीषण शीतलहर चलने की संभावना है और शहर में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
भाषा इनपुट के साथ