Weather Forecast Live: पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड, दिल्ली में सर्द सुबह, जानें अन्य राज्यों का हाल
Weather Forecast Updates Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर का कहर चल रहा है. ऐसे में यहां के लोग राहत पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे है. दी गयी तस्वीर दिल्ली के सफदरजंग और निजामुद्दीन क्षेत्र की है जहां लोग ठंड से राहत के लिए अलाव के पास बैठे हुए है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण कुछ विमान की उड़ानें देर से चलेगी. इसमें दिल्ली-रियाद, दिल्ली-शिमला-कुल्लू, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-धर्मशाला-श्रीनगर, दिल्ली-शिमला-धर्मशाला, दिल्ली-देहरादून शामिल है.
मुख्य बातें
Weather Forecast Updates Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर का कहर चल रहा है. ऐसे में यहां के लोग राहत पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे है. दी गयी तस्वीर दिल्ली के सफदरजंग और निजामुद्दीन क्षेत्र की है जहां लोग ठंड से राहत के लिए अलाव के पास बैठे हुए है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण कुछ विमान की उड़ानें देर से चलेगी. इसमें दिल्ली-रियाद, दिल्ली-शिमला-कुल्लू, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-धर्मशाला-श्रीनगर, दिल्ली-शिमला-धर्मशाला, दिल्ली-देहरादून शामिल है.
लाइव अपडेट
सीकर जिले का फतेहपुर सबसे ठंडा
उत्तर-पश्चिम भारत में राजस्थान के सीकर जिले का फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम तापमान शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
कश्मीर में ज्यादातर हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे
कश्मीर में ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर में शनिवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो शुक्रवार की रात के मुकाबले आधा डिग्री कम था.
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी
भारत के उत्तरी और उत्तर-पश्चिम इलाके में आज शीतलहर का कहर जारी रहा, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई. बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ राहत मिलने के आसार हैं, लेकिन उससे पहले सर्दी और बढ़ेगी.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 74 प्रतिशत दर्ज की गई. बहरहाल, मौसम विभाग ने आज पूरे दिन आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.
झारखंड में फिर से हो सकती है ठंड की वापसी
झारखंड में आज रात से एक बार फिर कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक उत्तर से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. अधिकारी की मानें तो, हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 जनवरी से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के कारण झारखंड में ठंड से आंशिक रूप से राहत मिल रही है.
राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी
राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है और राज्य में फतेहपुर व चूरू सबसे ठंडा स्थान रहे, जहां आज तापमान शून्य से क्रमश: 4.7 डिग्री और 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में आज भी कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा. इस दौरान फरीदकोट इस क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग द्वारा यहां जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के फरीदकोट में तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
दिल्ली में सर्द सुबह, न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 74 प्रतिशत दर्ज की गई. बहरहाल, मौसम विभाग ने आज पूरे दिन आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.
पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड, फरीदकोट में तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को भी कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा. इस दौरान फरीदकोट इस क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग द्वारा यहां जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के फरीदकोट में तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे दर्ज किया गया. पंजाब के अन्य स्थानों में, अमृतसर कड़ाके की ठंड की चपेट में है और वहां न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों की उमड़ी भीड़
हिमाचल प्रदेश के चंबा खज्जियार में ताजा बर्फबारी से पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जहां एक ओर इस बर्फबारी से यातायात में परेशानी देखने को मिल रही है वहीं, सैलानी इस मौसम का जमकर मजा ले रहे है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Tourists throng Chamba's Khajjar as the region receives fresh snowfall (14.01) pic.twitter.com/AHOdbzyjTU
— ANI (@ANI) January 14, 2023
कोहरे के कारण दिल्ली में कुछ उड़ानें विलंबित, देखें सूची
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण कुछ विमान की उड़ानें देर से चलेगी. इसमें दिल्ली-रियाद, दिल्ली-शिमला-कुल्लू, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-धर्मशाला-श्रीनगर, दिल्ली-शिमला-धर्मशाला, दिल्ली-देहरादून शामिल है.
Some flights (Delhi-Riyadh, Delhi-Shimla-Kullu, Delhi-Varanasi, Delhi-Dharamshala-Srinagar, Delhi-Shimla- Dharamshala, Delhi-Dehradun) are delayed due to fog.
— ANI (@ANI) January 15, 2023
Visuals from Terminal-3 Delhi airport. pic.twitter.com/CPDKDRLNir
दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से राहत के लिए अलाव का सहारा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर का कहर चल रहा है. ऐसे में यहां के लोग राहत पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे है. दी गयी तस्वीर दिल्ली के सफदरजंग और निजामुद्दीन क्षेत्र की है जहां लोग ठंड से राहत के लिए अलाव के पास बैठे हुए है.
Delhi | Cold wave grips the national capital, people sit around bonfires to get relief.
— ANI (@ANI) January 14, 2023
Visuals from Safdarjang area (top 2) and Nizamuddin area (bottom 2) pic.twitter.com/dbbIOHNNpv