लाइव अपडेट
हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से, 20 से 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, 23 जनवरी से 26 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
उत्तर भारत में शीतलहर की संभावना नहीं
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत में शीतलहर की संभावना नहीं है. एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 20 जनवरी की रात से 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और 23 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना
सुरेंद्र पॉल ( IMD शिमला प्रमुख, हिमाचल प्रदेश) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में ऊपरी 3-4 जिलों में बर्फबारी हुई है. आज रात बर्फबारी की संभावना है. 23 जनवरी से 27 तक का पश्चिमी विक्षोभ काफी ताकतवर है. उससे पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. बादल के कारण तापमान में बढ़त्तरी हो रही है.
Tweet
न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग और बिहार के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रहा. उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ भागों और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के दूरदराज के हिस्सों में न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शीतलहर का प्रकोप
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार को शीतलहर का प्रकोप रहा जबकि अगले पांच दिन शीतलहर चलने की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी है. हालांकि कुछ राज्यों में शीतलहर अभी भी लोगों को परेशान किये हुए है.
राजस्थान में कई स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप जारी
राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बीच करौली, अलवर, भीलवाड़ा, सीकर,सहित अनेक स्थानों पर शीतलहर के प्रकोप के साथ कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है.
पंजाब और हरियाणा में ठंड से राहत नहीं
पंजाब और हरियाणा में आज भी कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, नारनौल हरियाणा का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भिवानी में रात का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 23-24 जनवरी को दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने और ओले गिरने का पूर्वानुमान है।.
दिल्ली में थमा शीतलहर का प्रकोप, आज बूंदाबांदी के आसार
दिल्ली में आज शीतलहर का प्रकोप थम गया, हालांकि अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) नेयह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक शहर में आज रात हल्की बारिश हो सकती है.
प्रयागराज में कोहरा और शीतलहर जारी
प्रयागराज में कोहरा और शीतलहर जारी है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
Tweet
कोकेरनाग में तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे
दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में कल न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 8 डिग्री कम है.
कश्मीर में शीतलहर तेज
कश्मीर में शीतलहर तेज होने से कड़ाके की ठंड में इजाफा हो गया है. घाटी में आसमान साफ रहने की वजह से न्यूनतम तापमान 0 से और नीचे चला गया है. बता दें IMD ने यहां बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जताई है.
उत्तर भारत के कई हिस्से में कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत के कई हिस्सों में कल भी कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान गिरकर शून्य से भी 11.7 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. IMD के मुताबिक, राजधानी में 5 से 9 जनवरी तक भीषण शीतलहर चली जो एक दशक में इस महीने में प्रचंड शीतलहर की दूसरी सबसे लंबी अवधि रही.