Weather Forecast: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, दिल्ली में बारिश के आसार, जानें अपने राज्य का मौसम

Weather Forecast Updates Today: उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कल भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. हिमाचल प्रदेश में भी 23 जनवरी से 27 तक का पश्चिमी विक्षोभ काफी ताकतवर होने की आशंका है. उत्तराखंड में भूधंसाव की समस्या से जूझ रहे जोशीमठ सहित चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात से हिमपात हो रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है.

By Vyshnav Chandran | January 21, 2023 8:09 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today: उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कल भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. हिमाचल प्रदेश में भी 23 जनवरी से 27 तक का पश्चिमी विक्षोभ काफी ताकतवर होने की आशंका है. उत्तराखंड में भूधंसाव की समस्या से जूझ रहे जोशीमठ सहित चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात से हिमपात हो रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है.

लाइव अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ेगा

आईएमडी ने कहा कि अन्य सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 20 जनवरी की रात से 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालीय क्षेत्र के प्रभावित करने की आशंका है और इसका प्रभाव 23 से 25 दिसंबर को पश्चिमोत्तर के मैदानों पर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 से 22 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी हो सकती है एवं 23 से 26 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ेगा.

दिल्ली में हल्की बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक अगले सप्ताह शहर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना

मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 से 25 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में बारिश का मौसम रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. शुक्रवार और शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की भी संभावना है. 23 से 25 जनवरी के बीच भारी बारिश होने के भी आसार हैं. साथ ही कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फाबारी और जम्मू के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी होने के आसार हैं.

बर्फबारी और हल्की बारिश

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शुक्रवार को बर्फबारी और हल्की बारिश हुई, जिससे सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई और उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ. वहीं, मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गयी.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी, 278 सड़क मार्ग बंद

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य भर में रुक-रुककर बारिश होने से 278 सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही. कुल्लू में जलोड़ी जोत और रोहतांग दर्रे में क्रमशः 60 और 45 सेंटीमीटर, जबकि अटल सुरंग के दक्षिण छोर और चैंसल में 30-30 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.

जोशीमठ सहित ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में बर्फबारी

उत्तराखंड में भूधंसाव की समस्या से जूझ रहे जोशीमठ सहित चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात से हिमपात हो रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात से बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी, जो अब तक जारी है. वहीं, निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी के साथ राज्य में सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों की कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से, 20 से 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. बारिश और बर्फबारी के 23 जनवरी से 26 जनवरी के बीच बढ़ने की भी अनुमान है. 23 जनवरी से 26 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.

हरियाणा, राजस्थान, और बिहार के कुछ इलाकों में शीतलहर

मौसम विभाग के अनुसार, कल भी दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग और बिहार के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रहा. उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ भागों और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के दूरदराज के हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर भारत में अगले पांच दिन शीतलहर नहीं

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कल लोगों को शीतलहर से कुछ राहत मिली वहीं आने वाले अगले पांच दिन कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

उत्तराखंड के जोशीमठ में भारी बर्फबारी

उत्तराखंड के जोशीमठ में आज सुबह भारी बर्फबारी दर्ज की गयी. इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आयी है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फ़बारी की संभावना

IMD शिमला प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने कहा कि 23 जनवरी से 27 तक का पश्चिमी विक्षोभ काफी ताकतवर है. उससे पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. बादल के कारण तापमान में बढ़त्तरी हो रही है.

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कल भी शीतलहर का प्रकोप रहा. जबकि, आने वाले 5 दिनों में शीतलहर चलने की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी है. हालांकि कुछ राज्यों में शीतलहर अभी भी लोगों को परेशान किये हुए है.

Next Article

Exit mobile version