लाइव अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में गिरेगा पारा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने की वजह से तापमान में कमी आई है. आसमान में बादलों का डेरा है, जबकि न्यूनतम तापमान भी दस डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है. इन सबके बीच, आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में पारा में 2-3 डिग्री की गिरावट की भविष्यवाणी की है.
हिमपात के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द
घाटी में भारी हिमपात और खराब मौसम के कारण सोमवार को श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई. अधिकारियों ने बताया कि विमान न तो वहां उतर सकेंगे और न हीं वहां से उड़ान भर सकेंगे. बताया जा रहा है कि लगातार हो रहे हिमपात के कारण दृष्यता कम होकर 500 मीटर से नीचे आ गयी है और इस कारण श्रीनगर हवाई अड्डे से तय सभी 68 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं.
राजस्थान में कई जगह मध्यम से भारी बारिश दर्ज
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते 24 घंटे में राजस्थान के अनेक जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. IMD का कहना है कि बारिश का यह दौर सोमवार को कोटा व भरतपुर में भी जारी रहा. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और भीलवाड़ा, अजमेर और नागौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई है.
उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी से बढ़ी ठंड
उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय की उंची पहाड़ियों पर सोमवार को ताजा बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ गया. मौसम विभाग के मुताबिक, भूधंसाव-ग्रस्त जोशीमठ में भी बारिश हो रही है, जहां करीब 250 प्रभावित परिवारों ने अपने घर छोड़कर अस्थाई राहत शिविरों में शरण ली है.
राजस्थान में कई जगह भारी बारिश
श्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते चौबीस घंटे में राजस्थान के अनेक जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर आज कोटा व भरतपुर में भी जारी रहा. मौसम केंद्र जयपुर के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और भीलवाड़ा, अजमेर और नागौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई है.
कश्मीर में बर्फबारी से हवाई तथा रेल सेवाएं प्रभावित
कश्मीर में ‘चिल्लई-कलां’ के आखिरी दिन आज ताजा बर्फबारी के कारण घाटी में हवाई तथा रेल सेवाएं प्रभावित हुईं. अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बेहद भारी बर्फबारी हुई. अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर में करीब 7 इंच, गुलमर्ग में 1 फुट से अधिक, पहलगाम में 9 इंच, गुरेज में 1.5 फुट और कुपवाड़ा जिले के मैदानी इलाकों में करीब 4 इंच बर्फबारी हुई. ऊंचाई वाले इलाकों में 1 से 2 फुट बर्फबारी हुई.
इन जगहों पर हो सकती है बारिश
अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है जबकि, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
एक बार फिर लौट सकती है ठंड
IMD की माने तो उत्तर भारत में बारिश की वजह से एक बार फिर से ठंडक महसूस होने वाली है. हालांकि, हालात शीतलहर जैसे नहीं होंगे और न ही तापमान में कोई खास बदलाव होगा. IMD के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से बारिश हो रही है.
कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट
कश्मीर में लगातार हो रहे बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. बर्फबारी के चलते सड़कें पूरी तरह से ढक चुकी है. सड़कों से बर्फ को हटाने का काम जारी है.
दिल्ली में आज बारिश से राहत नहीं
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.
दिल्ली-NCR में बारिश को लेकर आईएमडी अलर्ट जारी
आईएमडी द्वारा अगले 12 घंटों में दिल्ली में कुछ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी के बाद आज भी राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश जारी रही. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कल पूरी रात और आज सुबह भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रही.
बर्फ की चादर से ढका कश्मीर
श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में ताजा बर्फबारी से कश्मीर की घाटियां बर्फ की चादर में पूरी तरह से लिपट गयी है.
Tweet
उदयपुर में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
राजस्थान के उदयपुर में कल हुए ओलावृष्टि की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा हैं.
Tweet
दिल्ली में तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे
राजधानी दिल्ली में कल हुई हल्की बारिश के कारण सर्दी और बढ़ गई और अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए औसत से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. IMD ने बताया कि राजधानी में आज सुबह आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश एवं गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश
दिल्ली-NCR में कल रात भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. राजधानी के कई इलाकों में दिन में हल्की से मध्यम गति की बारिश हुई. लेकिन, देर शाम के बाद तेज हवा और झमाझम बारिश शुरू हो गई थी.