लाइव अपडेट
दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में आर्द्रता 89 से 51 फीसदी के बीच दर्ज की गई.
मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे जबलपुर जिले में दृश्यता शून्य हो गई. आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 72 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबादी होने और बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड जारी
पंजाब और हरियाणा में शनिवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रही तथा दोनों राज्यों में में कई जगहों पर तापमान सामान्य से कुछ डिग्री कम दर्ज किया गया. IMD के मुताबिक, पंजाब में बठिंडा राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज
दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. जबकि, वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने दिन में शहर में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और शाम या रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
पंजाब और हरियाणा में सर्द रहा मौसम
पंजाब और हरियाणा में कल सर्द मौसम बना रहा तथा बठिंडा इस क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.3 डिग्री, 6.8 डिग्री, 5.7 डिग्री, छह डिग्री, 1.4 डिग्री और पांच डिग्री सेल्सियस रहा. अमृतसर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा.
हिमाचल में यातायात पर प्रतिबन्ध
लाहौल स्पीति में अटल टनल के पास के क्षेत्र में भारी हिमपात के बाद यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया. इसके बाद सड़क से बर्फ हटाई गई.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, बारिश की भी संभावना
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान व्यक्त किया गया है.
दिल्ली में आसमान रहा साफ
राष्ट्रीय राजधानी में कल सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 08:30 बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहा.