19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Maldives News: मालदीव को भड़का रहा है चीन ? राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के दौरे से उठे सवाल

India Maldives News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गयी अपमानजनक टिप्पणियों का मुद्दा भारतीय उच्चायोग द्वारा उठाये जाने के बाद मालदीव की सरकार ने अपने तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया. जानें मामले का ताजा अपडेट

विवादित टिप्पणी के बाद भारत और मालदीव के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच खबर है कि मालदीव के राजदूत को सोमवार को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया. मालदीव के कई मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई टिप्पणियों के बाद भारत में नाराजगी है. विवाद के बढ़ने के बाद मालदीव सरकार ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रविवार को तीन उप मंत्रियों को निलंबित करने का काम किया है. इस बीच खबर है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन की यात्रा पर जा रहे हैं. इस यात्रा के बाद लोगों मन में सवाल आ रहा है कि क्या मालदीव को चीन भड़का रहा है?

क्या है मामला जानें

दरअसल, मालदीव के तीनों उप मंत्रियों ने लक्षद्वीप की यात्रा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्ट के लिए उनकी आलोचना की थी. इन्होंने कहा था कि यह केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने की एक कोशिश है. मालदीव की मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार, युवा मंत्रालय में उप मंत्रियों – मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महज़ूम माजिद को उनके पदों से निलंबित कर दिया गया है.

Also Read: मालदीव के तीन मंत्री निलंबित? पीएम मोदी पर टिप्पणी के बाद बैकफुट पर मुइज्जू सरकार, सता रहा ये डर

भारत के लोगों में नाराजगी

मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों के बाद से भारत के लोगों में नाराजगी है. कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने का आग्रह किया है. सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट भी नजर आ रहे हैं जिनमें दावा किया गया कि विवाद के मद्देनजर कुछ भारतीय, मालदीव की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर रहे हैं. इस खबर के बाद मालदीव की चिंता बढ़ गई है.

Undefined
India maldives news: मालदीव को भड़का रहा है चीन? राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के दौरे से उठे सवाल 2

चीन और मालदीव करेंगे कई समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत के साथ विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू आठ जनवरी को चीन की यात्रा पर जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान शी चीनफिंग तथा मुइज्जू देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर बातचीत होगी. दोनों राष्ट्राध्यक्ष बातचीत करेंगे और ‘सहयोग दस्तावेजों के हस्ताक्षर समारोह’ में भाग लेंगे.

Also Read: छोड़ो मालदीव, चलो लक्षद्वीप! पीएम मोदी के खिलाफ बोलना मालदीव को पड़ा महंगा, EaseMyTrip ने लिया बड़ा फैसला

भारत विरोधी हैं मुइज्जू ?

मुइज्जू को चीन समर्थक राजनेता के रूप में देखा जाता है. उन्होंने सितंबर में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने भारत-समर्थक पूर्ववर्ती इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराने के बाद मालदीव के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. मुइज्जू ने अपने चुनावी घोषणा में कहा था कि मालदीव की ‘इंडिया फस्ट’ नीति को बदल दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें