11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: बर्फीली सर्दी… कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, यहां हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश

Weather Forecast Updates: पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है. कश्मीर ताजा बर्फबारी हो रही है. जिससे ऊंचाई वाले इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढंक गये हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों का पारा और गिर गया है.

Undefined
Weather forecast: बर्फीली सर्दी... कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, यहां हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश 10

पहाड़ों में बर्फबारी से मौसम का मिजाज बदल गया है. कश्मीर ताजा बर्फबारी हो रही है. जिससे ऊंचाई वाले इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढंक गये हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों का पारा और गिर गया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई और उत्तर भारत के राज्यों में ठंड और कोहरे से बुरा हाल है. आम जनजीवन सर्दी की मार से बेपटरी हो गया है.

Undefined
Weather forecast: बर्फीली सर्दी... कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, यहां हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश 11

उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. श्रीनगर में रविवार को रात में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Undefined
Weather forecast: बर्फीली सर्दी... कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, यहां हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश 12

पहाड़ी राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड में भी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन के बाद सर्दी का दौर और बढ़ेगा. पारा के और लुढ़क सकता है. वहीं, पहाड़ों में हो रही बरफबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर पश्चिमी राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है.

Undefined
Weather forecast: बर्फीली सर्दी... कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, यहां हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश 13

पहाड़ों में बर्फबारी से दिल्ली एनसीआर में भी ठिठुरन बढ़ गई है. आने वाले दिनों में राजधानी के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. बता दें, बर्फीली हवा के कारण दिल्ली में रविवार की सुबह जम्मू से भी अधिक ठंडी पड़ी.  राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जम्मू का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा था.

Undefined
Weather forecast: बर्फीली सर्दी... कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, यहां हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश 14

यूपी में सर्दी का कहर है. मौसम विभाग ने यूपी में तापमान में भारी गिरावट की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके बाद सर्दी में और इजाफा होगा.

Undefined
Weather forecast: बर्फीली सर्दी... कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, यहां हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश 15

राजस्थान के कुछ हिस्सों में सर्दी का प्रभाव बढ़ रहा है. रविवार की रात प्रदेश के सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही राज्य के संगरिया में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस दौरान राज्य के चूरू में न्यूनतम तापमान 6.4, सीकर में 6.5 और अलवर 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Undefined
Weather forecast: बर्फीली सर्दी... कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, यहां हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश 16

पूरे ओडिशा में शीतलहर का कहर जारी है.  राज्य के कई हिस्सों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग  कि उदयगिरी और सुंदरगढ़ जिले में किरेई में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, कोरापुट में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस, क्योंझर में नौ, दरिंगबाडी में नौ और अंगुल में नौ डिग्री सेल्सियस तथा भद्रक जिले के रानीताल में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Undefined
Weather forecast: बर्फीली सर्दी... कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, यहां हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश 17

बारिश से सबसे बुरा हाल दक्षिणी तमिलनाडु का है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के थूथुकुडी जिले के कयालपट्टिनम में सोमवार साढ़े आठ बजे पूरी हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. IMD के मुताबिक थूथुकुडी जिले के मंदिर शहर तिरुचेंदूर में भी 62 सेमी से 69 सेमी के बीच मूसलाधार बारिश हुई. वहीं, राज्य के तिरुनेलवेली में मंजोलाई में 55 सेमी और तेनकासी जिले के गुंडर बांध में 51 सेमी बारिश सहित कई क्षेत्रों में 50 सेमी से भी अधिक बारिश हुई.

Also Read: Weather Forecast: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यहां हो रही आफत की बरसात, जानें अपने राज्य का मौसम
Undefined
Weather forecast: बर्फीली सर्दी... कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, यहां हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश 18

मौसम विभाग ने बताया कि तिरुनेलवेली में 30 सेमी और पलायमकोट्टई में 44 सेमी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की यह अवधि 17 दिसंबर सुबह साढ़े आठ बजे से 18 दिसंबर सुबह साढ़े आठ बजे के बीच की है. भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें