Congress Protest: लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण के आगाज के साथ विपक्ष का हल्ला बोल भी शुरू हो गया. तमाम मुद्दों के साथ-साथ अदाणी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर विपक्ष ने सदन से सड़क तक जमकर बवाल काटा. अदाणी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर विपक्ष की ओर से कई राज्यों में प्रदर्शन भी किया गया. कई जगहों पर तो विपक्ष के भारी विरोध को देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
सभी राज्यों के राजभवन के बाहर प्रदर्शन
कांग्रेस के तरफ से आयोजित किये गए इस प्रदर्शन का असर हर राज्य के राजभवन के बहार देखा जा सकता है. कई जगहों पर मामला काफी बिगड़ गया और हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को भी अपने बल का इस्तेमाल करना पड़ा. भोपाल में प्रदर्शनकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. वाटर कैनन के इस्तेमाल की वजह से भीड़ को तितर बितर किया जा सका. कांग्रेस के तरफ से आयोजित किये गए प्रदर्शन का असर खास तौर पर चंडीगढ़, उत्तराखंड, भोपाल और ओडिसा जैसे राज्यों में ज्यादा देखने को मिला है. लेकिन, बाकी सभी राज्यों से भी प्रदर्शन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.
मध्यप्रदेश के भोपाल में अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यहां मामला इतना बढ़ गया था कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं बात करें उत्तराखंड की तो यहां भी कांग्रेस ने राज्य बजट सत्र के पहले दिन के दौरान विरोध प्रदर्शन किया है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Congress stage protest against the BJP-led central government over the Adani-Hindenburg issue in Bhopal. Police use water cannons to disperse the protestors. pic.twitter.com/8hxDv6LKi1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 13, 2023
मामले पर बात करते हुए कांग्रेस के दीपेंदर हुडा ने बताया कि- कांग्रेस ने राज्य के बजट सत्र के पहले दिन अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर चंडीगढ़ में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आज कांग्रेस पार्टी ने हर राज्य के राजभवन में विरोध प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन के माध्यम से हम अदाणी मामले की जांच की मांग करते हैं. राहुल गांधी ने इस मुद्दे को संसद में रखा और जेपीसी की मांग भी की है.
Chandigarh | Today the Congress party has staged protests in the Raj Bhavan of every state. We demand an investigation into the Adani issue. Rahul Gandhi kept this issue in parliament and demanded a JPC: Deepender Hooda, Congress MP pic.twitter.com/bcXSU6AExW
— ANI (@ANI) March 13, 2023
ओडिसा में कांग्रेस ने अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे के साथ ही बेरोजगारी और महंगाई पर भी बात किया. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ ‘चलो राजभवन’ अभियान के तहत यहां विरोध प्रदर्शन किया गया.
Odisha | Congress stage protest 'Chalo Raj Bhavan' against the BJP-led central government over the Adani-Hindenburg issue, unemployment and inflation. pic.twitter.com/TJbVpoQ0kl
— ANI (@ANI) March 13, 2023