Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में दिखा कुदरत का कहर, अबतक बाढ़ की वजह से गयी 91 लोगों की जान
प्रदेश में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बचाव कर्मी लगातार मशक्कत कर रहे है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के चंद्रपाल में आज बचाव कर्मियों ने पिछले पांच दिनों से फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश पर कुदरत ने जमकर कहर बरसाया है. यहां बारिश की वजह से बीते कुछ दिनों के दौरान जान और माल को भारी नुकसान पहुंचा है. लगातार बारिश की वजह से प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ आ गयी है. बारिश और बाढ़ ने मिलकर यहां भयंकर तबाही मचाई है. यहां रे रहे लोगों का जीवन तहस-नहस सा हो गया है. कई इमारतें और ब्रिज बाढ़ और बारिश की वजह से तबाह हो गए हैं. केवल यहीं नहीं, सामने आयी जानकारी के मुताबिक 24 जून से लेकर 13 जुलाई तक यहां 91 लोगों की बाढ़ की वजह से मौत हो गयी है. जबकि, लैंडस्लाइड, बादल फटने और अचानक आयी बाढ़ की वजह से 34 लोगों की जान चली गयी है.
91 people lost their lives in Himachal Pradesh from June 24 to July 13.
34 deaths happened due to landslides, cloudbust and flash floods. pic.twitter.com/DqNXA5ysOm
— ANI (@ANI) July 13, 2023
बचाव कर्मियों ने बाहर निकाले 256 पर्यटक
प्रदेश में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बचाव कर्मी लगातार मशक्कत कर रहे है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के चंद्रपाल में आज बचाव कर्मियों ने पिछले पांच दिनों से फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बता दें भारी बर्फ़बारी की वजह से घटनास्थल तक जाने वाली सभी सड़कें ब्लॉक हो गयी थीं. दावा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि, पिछले चार दिनों में राज्य में 60,000 पर्यटकों को सुरक्षित जगहों पर ट्रांसफर किया गया है. मामले पर बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि, कसोल, खीरगंगा और नजदीकी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर फंसे करीबन 10,000 पर्यटक सुरक्षित जगहों पर जाने से इनकार कर रहे हैं क्योंकि, वे अपने वाहनों को पीछे नहीं छोड़ना चाहते हैं.
सीएम ने की घोषणा
सीएम ने मंडी में बाढ़ से प्रभावित थुनाग उपमंडल का दौरा किया और प्रभावित सभी परिवारों को एक-एक लाख रुपये और बाढ़ में बहे मकान के निर्माण ने लिए भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की. बाढ़ से बचने के लिए उन्होंने थुनाग नदी को चैनलाइज करने का निर्देश भी दिया.
अमित शाह ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
सामने आयी जानकारी के मुताबिक जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की है और राज्य की स्थिति को लेकर उन्हें अवगत भी कराया है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. अमित शाह ने यह भी कहा कि, हिमाचल का फिर से निर्माण करने के लिए केंद्र सरकार हर तरह से सहयोग करेगी.
#WATCH हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और इसकी क्षतिपूर्ति के लिए बहुत समय और पैसे लगेंगे। 30 से ज्यादा पुल पानी में बह गए हैं जिसकी वजह से कनेक्टिविटि बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई है। मैं केंद्र सरकार का धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनकी ओर से हिमाचल… pic.twitter.com/aQyhsnmmUc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023