31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

Former foreign minister Natwar Singh Passes Away: पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन हो गया है. वे 93 वर्ष के थे. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्व विदेश मंत्री के नटवर सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे. लंबे समय से बीमार नटवर सिंह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. यहां वह पिछले कुछ हफ्तों से भर्ती थे. खबरों की मानें तो उनके पुत्र अस्पताल में हैं. परिवार के कई अन्य सदस्य भी दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां आज नटवर सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी.

कांग्रेस के पूर्व सांसद नटवर सिंह का जन्म 1931 में राजस्थान के भरतपुर जिले में हुआ था. वह 2004-05 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में विदेश मंत्री पद पर काबिज थे. उन्होंने पाकिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में भी सेवाएं दी थीं और 1966 से 1971 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यालय से जुड़े हुए थे.

Read Also : Congress Crisis: ‘आगे जो चुनाव होंगे उसमे कांग्रेस हारेगी’,घमासान के बीच वरिष्‍ठ नेता नटवर सिंह ने कही ये बात

नटवर सिंह को 1984 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्होंने कई चर्चित किताबें भी लिखी थीं. नटवर सिंह ने विदेश मामलों सहित अन्य विषयों पर कई चर्चित किताबें भी लिखीं, जिनमें ‘द लिगेसी ऑफ नेहरू : अ मेमोरियल ट्रिब्यूट’ और ‘माई चाइना डायरी 1956-88’ शामिल हैं. उनकी आत्मकथा ‘वन लाइफ इज नॉट इनफ’ भी काफी सुर्खियों में रही थी.

रणदीप सुरजेवाला ने श्रद्धांजलि अर्पित की

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नटवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. सुरजेवाला ने नटवर सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह जी के निधन का समाचार दुखद है. ईश्वर उनके परिजनों को यह क्षति सहने की शक्ति दे.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels