नयी दिल्ली: चीन और पाकिस्तान की दोस्ती (China-Pakistan Relation) के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खुद ही घिर गये हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता कुंवर नटवर सिंह (Kunwar Natwar Singh) ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्हें पाकिस्तान और चीन की दोस्ती का इतिहास भी याद दिलाया. नटवर सिंह ने राहुल गांधी को संसद में ऐसा बयान देते समय नहीं रोकने के लिए मोदी सरकार को भी आड़े हाथ लिया.
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह (Former Foreign Minister Natwar Singh) ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि मोदी सरकार (Modi Govt) की ओर से किसी ने राहुल गांधी के इस बयान का संसद में विरोध नहीं किया. नटवर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) के संबंधों को लेकर जो कुछ भी संसद में बयान दिया, वह पूरी तरह से गलत था. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान 1960 के दशक से ही अच्छे दोस्त रहे हैं.
नटवर सिंह ने राहुल गांधी को इतिहास की याद दिलाते हुए कहा कि वह उनके परदादा (जवाहर लाल नेहरू) थे, जो कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले गये थे. नटवर सिंह ने राहुल गांधी को आईना दिखाते हुए कहा कि आज हम अलग-थलग नहीं हैं. आज पड़ोसियों से हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं. भारत की विदेश नीति में कोई खामी नहीं है. हमारी विदेश नीति बिल्कुल भी विफल नहीं है.
Also Read: चीन के बारे में संसद में क्या बोल गये राहुल गांधी ? मोदी सरकार को किया खबरदार
पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि भारत का विदेश मंत्री एक ऐसा शख्स है, जिसने पूरी जिंदगी सिर्फ विदेश नीति के मुद्दों पर ही काम किया है. राहुल गांधी ने बुधवार (2 फरवरी 2022) को बजट सत्र 2022 (Budget Session 2022) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत करते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि उसकी गलत विदेश नीति की वजह से चीन और पाकिस्तान एक हो गये हैं.
I am surprised that nobody from Govt side got up to remind Rahul Gandhi that what he has said is not completely accurate. China & Pakistan have been close allies since the 1960s. It started in his great grandfather's time, who took the Kashmir issue to UN: Former EAM Natwar Singh pic.twitter.com/P9t0eR6T2l
— ANI (@ANI) February 3, 2022
राहुल गांधी ने कहा था कि भारत की विदेश नीति की सबसे बड़ी रणनीति चीन और पाकिस्तान को अलग करने की थी, लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें एक होने का मौका दिया. और यह देश के प्रति इस सरकार का सबसे बड़ा अपराध है. लोकसभा में दिये गये राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कुंवर नटवर सिंह राहुल गांधी के बयान को तथ्यों से परे बताया और उन्हें नेहरू की गलती की भी याद दिलायी.
कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) के बड़े भाई कंवल सिब्बल (Kanwal Sibbal), जो राजनयिक रहे हैं, ने भी भारत की विदेश नीति (Foreing Police of India) पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की है. कंवल सिब्बल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बहुत पहले चीन और पाकिस्तान दोस्त बन चुके थे. दोनों 1962 में ही भारत को घेरने के लिए एकजुट हो गये थे. कंवल सिब्बल ने याद दिलाया कि परमाणु क्षेत्र में चीन-पाकिस्तान ने अवैध रूप से सहयोग किया है. दुनिया इसको जानती है.
Also Read: पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पर राहुल गांधी का वार- मेड इन इंडिया हो ही नहीं सकता, सरकार को दिये सुझाव
इससे पूर्व, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी के सारे आरोप बेबुनियाद हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों का भला कर रही है. उनके विकास के लिए काम कर रही है. यह सरकार चीन और पाकिस्तान दोनों को सबक सिखा रही है.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रवक्ता जफर इस्लाम (Jafar Islam) ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया. कहा कि देश के हर हिस्से से कांग्रेस साफ हो रही है. इसलिए बौखलाहट में ऐसा बयान दे रहे हैं. लोकसभा में उनका भाषण ऐसा लग रहा था कि वह किसी राजनीतिक रैली को संबोधित कर रहे हों. कभी ऐसा नहीं लगा कि वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कर रहे हैं.
-
मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण चीन और पाकिस्तान करीब आये.
-
मोदी सरकार देश को शहंशाह की तरह चलाने की कोशिश कर रही है.
-
सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश को आंतरिक और बाहरी मोर्चों पर खतरा उत्पन्न हुआ है.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खतरे से खेल रहे हैं. पाकिस्तान और चीन को हल्के में नहीं लें.
Posted By: Mithilesh Jha