ओडिशा विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक एक सीट पर आगे – एक पर पीछे; हिमाचल उपचुनाव में तीन सीट पर भाजपा आगे

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, बीजू जनता दल के सुप्रीमो पटनायक हालांकि गंजाम जिले में हिंजिली विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिशिर कुमार मिश्रा से 1163 मतों से आगे हैं. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के छह बागियों में से तीन अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं.

By Rajeev Kumar | June 4, 2024 1:14 PM

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कांताभांजी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के लक्ष्मण बाग से 1158 मतों से पीछे हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजू जनता दल के सुप्रीमो पटनायक हालांकि गंजाम जिले में हिंजिली विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिशिर कुमार मिश्रा से 1163 मतों से आगे हैं. पटनायक इन दोनों विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के छह बागियों में से तीन अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं. राज्य में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हो रही है.

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुधीर शर्मा धर्मशाला से 297 मतों से आगे हैं, जबकि कुटलेहड़ से पार्टी उम्मीदवार दविंदर भुट्टो 891 मतों से आगे हैं.

बरसर से भाजपा उम्मीदवार इंद्र दत्त लखनपाल 2,043 मतों से और स्वतंत्र उम्मीदवार व भाजपा के पूर्व मंत्री राम लाल मारकंडा लाहौल व स्पीति विधानसभा क्षेत्र में 1,540 मतों से आगे हैं.

भाजपा नेता राजिंदर राणा सुजानपुर निर्वाचन क्षेत्र से 190 मतों से पीछे हैं. सुजानपुर ने 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को मात दी थी. गगरेट से भाजपा के चेतन्य शर्मा 1,675 मतों से पीछे हैं.(भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version